5 Tips to Save Business Failure.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज का आर्टिकल हम आपके लिए ही लाए हैं, काफी लोग बिजनेस करते हैं, या बिजनेस करने का सोचते हैं, या बिजनेस करने का सपना रखते हैं, और उन्हें पता नहीं रहता है, कि हम बिजनेस कैसे करें तो मैं उनके लिए कुछ ऐसी गलतियां बताऊंगा,
जिन गलतियों को आप पहले ही सुधार कर आगे बढ़ेंगे और तो आप एक Successful Businessman पाएंगे, सोचिए कि आपका बिजनेस पहले से ही फेल होने से बच जाए, तो आप कैसा महसूस करेंगे मैं जानता हूं कि आप अच्छा ही मैसेज करेंगे और मैं महसूस करेगें, तो आपके पास वह जानकारी भी होनी चाहिए और उस जानकारी को लेने के लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा आखिरी तक पढ़ना पड़ेगा, इसलिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा आखिर तक पढ़िए पूरी जानकारी लीजिए।
Business को फेल होने से रोकने के 5 तरीके – 5 Tips to Save Business Failure.
हमें जाना कहा तक है, लक्ष्य को स्पष्ट करो –
यह दुनिया इतनी बड़ी है, जिसका कोई अंदाजा लगा सकता है, इस दुनिया में हर कोई बिजनेस करता है, कोई बिजनेस करता है तो कोई बिजनेस होने वाली कंपनी में जॉब करता है, पर क्या आपको पता है, कि हम बिजनेस करते हैं तो उसे हमें कहां तक ले जाना है, बिना टारगेट बनाएं उसे हम कहां तक ले जा सकते हैं, क्या आपको कोई अंदाजा भी है, कि हम अपने बिजनेस में सबसे बड़ी गलती यही करते हैं, कि हमें पता ही नहीं रहता है।
यह हमें अपने बिजनेस को कहां तक ले जाना है, क्या लक्ष्य है हमारा, एक बंदा और गाड़ी चला रहा है, और अगर उसको पता ही नहीं है कि मुझे जाना कहां है तो वह कितनी देर तक गाड़ी चलाएगा, थोडा चलाएगा थोडा मजा लेगा, फिर वह थोड़ी देर में रख देगा, कि मुझे पता ही नहीं है, मुझे जाना कहां है, तो मैं चला कर भी क्या करूंगा, वह बंदा कहीं नहीं जाएगा।
यही हम करते हैं बिजनेस के लिए एक Target रखना पड़ेगा और उस Target को हमें ही करना पड़ेगा 1 महीने में, या एक साल में, टारगेट रखो उसे Achieve करके ही बिजनेस चल पाएगा वरना फेल हो जाएगा, और यही गलती ढेर सारे बिजनेसमैन करते हैं, और करते आए हैं पर आपको उसी गलती में सुधार लाना पड़ेगा,
बिजनेस के Finance की योजना
आप बिजनेस कर रहे हैं अभी शुरू करना चाहते हैं तो आप उसमें बिजनेस के फाइनेंस की पूरी प्लानिंग रखनी पड़ेगी,
मैंने किस चीज में कितना रुपए खर्च किया है, हम ऐसा नहीं कर सकते उसी में अपना पर्सनल खर्चा भी चलाएं, और उसी में बिजनेस भी करते रहें, और जिससे हमें बिजनेस में Finance Issue का सामना करना पड़ता है, और हमारे बिजनेस मैं भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाते हैं, पर अगर हम अपनी एक गलती को सुधार कर बिजनेस के फाइनेंस का पूरा हिसाब लेखा-जोखा रखें, तो हमें 50% Chance हो जाते हैं, और भी ज्यादा Successful बनने के और उस बिजनेस को और भी ज्यादा ऊपर पहुंचाने के, इसलिए आप इस गलती को सुधारो और अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आप इस गलती को कभी भी मत करना,
बिजनेस Organised रखो
Business को अगर आप ऑर्गेनाइज ही नहीं रहोगे और उसमे समय-समय पर चेंज नहीं करोगे, लोगों की समस्या को देखते हुए बदलाव नहीं करोगे, लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं करोगे, Market के बदलाब को नहीं समझोगे, तो आप बिजनेस में फेल ही फेल होते रहोगे आगे कभी नहीं बढ़ पाओगे पर आपको आगे बढ़ना है, तो आपको अपने बिजनेस में परिवर्तन लाने होंगे नई नई Needs को देखकर आपको उसमे और अपने आपमें बदलाव लाने होंगे और इसको पूरे Systematically रखना पड़ेगा, तभी आप उस बिजनेस को उसकी बुलंदियों पर रख पाओगे,
सब अकेले ही करना
यह जो काम की शुरुआत में हमारे पास कुछ भी नही होता है, तो शुरू करने वाले व्यक्तियों के लिए सब कुछ अकेले करना ही पड़ता है,
सब कुछ अकेले ही करना पड़ता है हमें इतना भी काम नहीं करना है कि हम किसी को भी अच्छे से टाइम ना दे सके, हमेशा कुछ अकेले करना है, पर Systematically करना है, इतना काम करना है, एक चीज को ही करना है जितना हम कर सकें,
क्योंकि अगर हम एक साथ 10 काम करेंगे तो हम किसी को भी ठीक से नहीं कर पाएंगे, तो इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है इसलिए हम बिलकुल से बर्बाद हो जाएंगे हम अपने काम को अपने बिजनेस को पूरा बर्बाद करने के लिए ये बहुत ही गलत आदत है जिसे हमें आज से ही छोड़नी चाहिए एक बार में एक ही काम करो फिर दूसरे काम को अपनाओ और उसे करो,
बदलते हुए समय को समझना –
बदलते हुए समय के साथ बदलो क्योंकि यही समय आपको आगे काम आएगा, अगर आप अभी अपने काम में परिवर्तन नहीं करेंगे, बदलते हुए समय को नहीं समझेंगे, बदलते हुए समय के साथ खुद नहीं बदलेंगे तो खुद नई आदतों का संचार नहीं कर पाएंगे,
इससे आपको बहुत कष्ट उठाना पड़ेगा, अपनी जिंदगी में पर, आपको उस कष्ट को उठाने के बाद भी आप को बदलना तो पड़ेगा ही इसलिए पहले बदल जाओ, बाद में आपको Failure का सामना भी नहीं करना पड़ेगा, पहले बदलने में जो फायदा है वह किसी और चीज में नहीं है।
*******
Related Post:
- Be Patients in Hindi जानिए –
- Success Tips in Hindi जानिए –
- Way to Wake up Early in Hindi जानिए –
- Be Crazy About Success in Hindi जानिए –
- 10 Success Tips in Hindi जानिए –
- 5 P’s to get Success जानिए –
- 5 Psychological Facts in Hindi जानिए –
- How to Became Sucessful Person ?? जानिए –
- Stop Time Wasting in Hindi जानिए –
- Travelling से Earning करने के तरीके जानिए –
- Self Descipline कैसे बनाये जानिए –
- More to Save us Business Failure
Note: आपको हमारा ये लेख 5 Way’s to Save our Business Failure कैसा लगा ये Comment Box में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..