5 Unique Things for Success.
5 अनोखी बातें जो सफलता मैं आपको मदद करेंगी – 5 unique things that will help you in success.
आज मैं आपको ऐसी 5 अनोखी बातें बताने जा रहा हूं जो आपको जीवन में बहुत काम आयेंगी और आपको एक सफल और बेहतर इंसान बनाने में मदद भी बहुत ज्यादा करेंगी,
इन बातों को अगर आप अपना लें तो हमारा नहीं आपका ही फायदा होगा, इस लिए आप इन बातों को जरूर अपनाना और अभी तक आपने हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब नहीं किया है,
तो पहले सब्सक्राइब कर ले और हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करके हमसे अच्छी तरह जुड़ जाएं और हमारे अनोखे पोस्ट की अपडेट आप तक पहुँचती रहेंगी।
1. एक अनोखी खासियत – A unique feature.
आपने कई लोगों को कहते सुना होगा की हर एक व्यक्ति में कुछ ना कुछ खास जरूर होता है और सबसे जरूरी होता है,
कि हम अपनी खासियत को कैसे पहचाने आप जिस भी क्षेत्र में अच्छे हो जिस काम को आप को करने में मजा आ रहा हो या जिस काम को सीखने में आपको मजा आ रहा हो,
वह काम आपके लिए ही बना है आप उस काम में महारत हासिल कर सकते हो सिर्फ आप अपनी खासियत को पहचान लो,
अगर आपने अभी तक अपनी खासियत को नहीं पहचाना तो अपनी खासियत को पहचानो क्योंकि हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ खास होता है यह आपको जानना होगा कोई और नहीं आएगा,
आपको बताने कि आपके अंदर क्या खास है वह आपको ही ढूंढना पड़ेगा आप स्कूल में पढ़ते हो टॉपर हो तो क्या टॉप ही करते रहोगे हर बार कुछ ना कुछ काम या किसी ना किसी क्षेत्र में तो आप जाओगे ही पर जो लोग अपनी खासियत नहीं समझते ना ही पहचान पाते हैं,
वह लोग एक छोटी-मोटी नौकरी कर पाते हैं और नौकर ही बने रहते हैं आपको पता है नौकरी शब्द नौकर से ही बना है इसलिए नौकरी और नौकर शब्द में ज्यादा कुछ फर्क नहीं रहता है,
इसलिए नौकर नहीं आपको मालिक बनना है यह बात याद रखना और अपनी खासियत को जितनी जल्दी हो सके पहचानो, मैं इस काव्य में अपने अंदर झांकने के लिए बोल रहा हूं।
2. अकेला रहना पसंद करो – Like to be alone
हम अगर अकेले रहते हैं तो हम सबसे ज्यादा टाइम खुद के साथ बताते हैं, जिससे हम खुद को अच्छे से जान लेते हैं हमें जीवन में क्या करना है क्या कर रहे हैं यह सब हम अकेले रहकर ही,
अकेले सोच कर ही पहचान पाते हैं इसलिए जितना हो सके उतना खुद के साथ समय बताओ दूसरों के साथ समय बिताने से आप अपना समय बर्बाद ही करोगे पर खुद के लिए काम अकेले में ही होते हैं,
क्योंकि दूसरों को अपने सपने बताते हैं तो वह हंसने के अलावा और कुछ नहीं करते हैं, जिससे हमारे सफल होने का हौसला टूटने लगता है,
और हम अपने सपनों को भुलाने का भी सोच लेते हैं, पर ये याद रखना कि दुनिया जो भी कहे इससे हमें कोई मतलब नहीं, इसलिए मेरा तो कहना ही है,
जितना भी हो सके इतना समय खुद के साथ बिताओ खुद से सवाल करो की आज में क्या नया करूं क्या नया सीखो और मुझे क्या करना है आगे और क्या मैं कर सकता हूं,
और अपने सपनों की तैयारी सपनों की योजना बनाओ, यह हमें कोई और करके नहीं देगा हमे खुद ही करना होगा इसलिए जितना समय दूसरों को देते हो आप वो समय अब आप खुद को देने लगे तभी आप सफलता की तरफ एक कदम बड़ा पाओगे, और Unique Things for Success में से एक ये भी है इसे जरूर अपनाय,
3. सकारात्मक माहौल – Positive Atmosphere
आप अगर सकारात्मक माहौल में रहना शुरू कर देंगे तो आपकी सोच विचार सब अच्छे और सकारात्मक हो जाएंगे,
आप जो भी सोचोगे सकारात्मक सोचोगे इसलिए अपने माहौल को ऎसे सकारात्मक बनाइए की आपको कभी गुस्सा ना आए क्योंकि सकारात्मकता ही जीवन का परिवर्तन करता है,
हालांकि कई लोगो के घरों में सकारात्मक माहौल नहीं रह पाता तो कोई बात नहीं आप खुद सकारात्मक रहना शुरू कर दीजिए, आप सकारात्मक रहेंगे,
तो आपको ही लाभ होगा ना कि किसी और को और आपके घर का माहौल सकारात्मक नहीं है तो आप अकेले रहने की आदत जरूर डालें इससे आप अकेले रहेंगे,
तो आपको सकारात्मक विचार ही आएंगे इसलिए पहले अपनी सोच को सकारात्मक बनाइए और अपनी सोच को सकारात्मक बना लोगे तो सब अपने आप सकारात्मक हो जाएगा, आप इस बात को भी जरूर अपना कर देखना।
4. आत्मनिर्भरता – Self Dependent.
अब दूसरों के भरोसे रहना बंद करो खुद मेहनत करो खुद हर काम करने के लायक बनो आपको ही आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा क्योंकि आत्मनिर्भर ही हर काम करने में सफल होता है,
हमें किसी के एहसानों तले दबना नहीं है हमें खुद से ही मेहनत करनी है, क्योंकि पहचान से मिला हुआ काम ज्यादा देर तक नहीं टिकती और काम से मिली हुई पहचान सदा के लिए रहती है,
इसलिए आप खुद को इस लायक बनाइए कि आप हर एक काम कर पाए, जो दूसरा कर सकता है और किसी के भरोसे मत रहिए कि वह काम कर देगा,
खुद ही अपने काम करो दूसरों से आज ही करवाना छोड़ दो, अगर आप कोई काम या कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और वह भी दूसरों के साथ मिलकर पार्टनर के रूप में तो आज ही इस सोच को खत्म कर दो,
क्योंकि दूसरा बंदा आपके सपनों को नहीं जानता और ना ही आप उसको अपने सपने बता सकते हो क्योंकि अपने सपने किसी को बताए नहीं जाते दूसरा पार्टनर आपका उतना काम भी नहीं करेगा,
जितने कि आप उम्मीद रखते हो वह काम भी आप ही को निपटाने पड़ेंगे,
और पैसों की बात आती है तो आधे आधे ही करने पड़ते हैं, और आपने अगर नहीं निपटाया तो वह पार्टनरशिप ज्यादा देर तक टिकती नहीं है,
इसलिए आप पार्टनरशिप से काम कभी नहीं करना पर अगर आपको अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा है तो आप जरूर कर सकते हैं,
सफल व्यक्ति कभी किसी पर निर्भर नहीं रहते वह अपने काम बखूबी से खुद से ही करना जानते हैं और उन्हें खुद से अपने कामों को करना पसंद होता है, और Unique Things for Success में से एक ये भी है, इसलिए आप खुद के ऊपर ही हमेशा निर्भर रहना
5. मानसिकता से मजबूत बनना – Be strong in mind
आपको सफलता आपका दिमाग भी दिलाता है आप अपने दिमाग पर जितना हो सके उतना जोर डालकर उसे मजबूत बनाइए सफल लोगों के दिमाग हमेशा चलता रहता है,
चाहे वह कोई भी काम में कितने भी गहरे डूबे क्यों ना हो, पर एक नई सोच के लिए उनका दिमाग हमेशा चालू रहता है,
ऐसे ही आप अपने दिमाग को मजबूत बनाए किसी भी परिस्थिति में आपका दिमाग अच्छे से काम करें ना ही ज्यादा भावुक हो और ना ही अपने दिमाग के साथ समझोता करे क्योंकि यही है,
हमारे शरीर का जीवन दाता यही हमें सफल बनाने में मदद करता है, यह हमें एक दिन सफल बना सकता है, दिमाग का इस्तेमाल करके हम एक पल में अमीर तो नहीं बन जाएंगे,
पर एक पल में दिमाग का लिया हुआ फैसला जिंदगी जरूर बदलेगा विश्वास खुद से ज्यादा अपने दिमाग पर रखिए यही आपको सफल बनाएगा।
Read More Posts:
Note: अगर आपको Unique Things for Success को पढ़कर अच्छा लगा हो, तो Comment Box में जरूर बताना, चलिए तो जय हिन्द वन्दे मातरम्.
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..