Bata Shoes Company Success Story in Hindi
आज हम आपको लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक ऐसी Brand जो कि लोगों के मन मोह लेता है, और लोगों को एक अपनी सी पहचान देता है और एक अच्छा लोगो को भरोसा देता है की हम कभी आपके साथ धोखा नहीं करेंगे आपको सही सामान देंगे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, Bata Brand जो कि जूते बनाने का काम किया करते हैं, और आज हम आपको बताएंगे कि कैसे एक मौची के घर में जन्मे लड़का जिसका नाम Tomas Bata था, उसने कैसे इतनी बड़ी जूते की कंपनी बना डाली हालांकि यह सब करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है।
इसमें मेहनत भी अच्छी लगती है और लोग ताने देते हैं तो उन्हें भी नजरअंदाज करना पड़ता है और फिर तो यह एक सामान्य परिवार से थे जो कि इनकी पीढ़ी चमड़े का ही काम करते आ रही थी, इनके परिवार में यही काम हुआ करता था पर इनमें कुछ नई उमंग और नए काम करने की एक ऐसी लगन थी, जो आज लोगों के सामने नजर आई है।
Bata Shoes Brand Success Story in Hindi – Bata Shoes की एक अद्भुत सफलता की कहनी।
Tomas Bata का प्रारंभिक जीवन परिचय ?
यह कहानी शुरू होती है, 3 अप्रैल 1876 से जब Tomas Bata Ji का जन्म हुआ था, इनका जन्म Zin, Czechia मैं एक माध्यम परिवार में हुआ था,
इनके दादा और इनके पिता यही चमड़े का काम किया करते थे और यही काम देख कर Tomas Bata Ji ने सोचा कि क्यों ना हम जूते बनाने का काम करना शुरू कर दें यह जब छोटे थे, तो इन्होंने ऐसा सोचा कि मैं यही जूते का काम बड़े स्तर पर बड़े Level पर करू तो कैसा रहेगा और इसी सोच के साथ वे आगे बढ़ते रहें,
और इनके घर में यही जूते सिलने का काम हुआ करता था, पर इन्हें जूते बनाने का काम करना था और इन्होंने किसी को बताया तो वह इनका मज़ाक ही उड़ाने लगे कि एक मोची के घर में पैदा हुआ लड़का अब जूता बनाएगा, तेरा पापा नहीं कर पाया तेरा दादा नहीं कर पाया अब तू क्या कर लेगा।
लेकिन अगर आप किसी से कहो कि मैं जूतों की करोड़ों की कंपनी बनाऊंगा तो यार कोई भी हंसेगा और कहेगा यार तु पागल हो गया है तेरा ऊपर का माला खराब हो गया है, पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जो किसी व्यक्ति के अंदर झांक के देख ले, अगर आप सपने देखोगे तो उस पर लोग हसेंगे पर आपको उनसे घबराना नहीं है, ना ही काम करना छोड़ ना है बस चलते रहना है।
हालांकि उन्हें अच्छे से पता था, कि इसमें कितने पैसे लगेंगे कितना खर्चा आएगा, पर यह किसी ना किसी तरह अपने सपनों को पूरा करना चाहते थे एक अपने सपनों के खुले आसमान में उड़ना चाहते थे,
पर उन्होंने अपने सपनों के लिए अपनी जूते की एक छोटी सी कंपनी अपने भाई ‘Jan Antonin Bata’ और अपनी बहन ‘Ana Bata’ के साथ मिलकर शुरू कर दिया और 10 लोगों को नौकरी पर भी रख लिया, उस समय उनके जूते महंगे हुआ करते थे, इन्होंने किसी भी तरह अपनी लगन और मेहनत की जरिए धंधा शुरू कर दिया था, पर वह व्यापार कुछ ज्यादा चला नहीं और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा।
तो लगभग 1 से 2 साल काम करने के बाद उन्हें पैसों की कमी उठानी पड़ी और इनकी कंपनी बंद हो गई और समान का उत्पादन भी बंद हो गया और Bata Shoes Company घाटे में चली गई उस वक्त सब कुछ खत्म हो गया था,
और एक बार जब बंदा अपने सफलता की रास्ते में गिर जाता है ना, तो लोग उसे इतने ताने देते हैं, कि मैं आपको बता नहीं सकता आप खुद ही जानते होंगे, और लोग तो ये तक कहने लगे थे कि जब तेरे से हो नहीं रहा है, तो तुम कर ही क्यों रहे हो, तेरे बस का ये काम नहीं है, तुम अपने जूते सिलने का ही काम करो जूते बनाने का, बेचने का नहीं।
इन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए इन्होंने सोचा कि जब मैं यहां तक आया हूं तो कुछ करके ही दिखाऊंगा, तो इन्होंने पैसों की कमी की समस्या को सुलझाते हुए इन्होंने कैनवस के जूते की खोज कर डाली और कैनवस के जूते बनाने लगे, और कैनवस सस्ता होने के कारण उनकी Production और Selling अच्छी बढ़ गए और कंपनी धीरे-धीरे फायदे में आती गई और फिर Bata Ji को लगा कि हां अब कुछ हो रहा है।
Read More :-
कुछ साल कंपनी को ऐसे ही चलाने के बाद 1904 में Tomas अमेरिका गए और वहां से और भी कई प्रकार के जूते बनाने की कला सीखकर आए और कुछ नई Technique और एक ही बार में अलग-अलग प्रकार के जूते बनाने की कला और भी जूतों से जुड़ी कई प्रकार की कला सीख कर आए,
उन्होंने लोगों के लिए “Batovky” नाम का जूता बनाया, इस जूते को इसकी Style और कम बजन और बिल्कुल कम कीमत मैं लोगों को मिल रहा था तो लोगों के दुबारा बहुत ही पसंद किया गया, और इससे Bata Shoes Company बहुत लोकप्रिय हुई, इस जूते की Selling ने Bata Shoes Company की Market Value को काफी हद तक बढ़ा दी,
फिर कुछ समय के बाद उनके भाई का निधन हो गया और बहन कि शादी हो गई, उस समय वह बिल्कुल से टूट गए थे लोग यह भी कहने लगे थे कि अब तुम कैसे करोगे अकेले,
यह सब लोग सफलता से जलते हैं इसलिए कहते हैं पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ने का एक अनोखा फैसला लिया और अपने छोटे भाइयों को काम सिखा दिया और उनसे काम करवाने लगे।
World War में Bata Shoes Company ने कैसे Success की सीढ़ी पाई ??
जब विश्व युद्ध चल रहा था तब इन्हें मिलिट्री के लिए बहुत बड़ा जूता बनाने का ऑर्डर मिला और तीन-चार साल तक इन्हें इसी ऑर्डर से सफलता की अनमोल सीढ़ी मिल गई और इन्होंने इस आर्डर के लिए अपने Staff और भी कई गुना बढ़ा लिया और इसी बड़े ऑर्डर से Bata Shoes Company और भी कई गुना बढ़ गई,
इससे उन्हें एक बड़ा शोरूम मिल गया और यह पूरी तरह सेटल हो गए अपने व्यापार में, पर फिर जब World War खत्म हो गया तो लोगों को Financial Problem हुई और इस समस्या से लोग जूते खरीदे भी तो खरीदे कैसे जब उनके पास पैसे ही नहीं है तो लोग कैसे खरीदेंगे,
तो इस Problem समस्या के चलते Bata Shoes Company ने अपने जूतों की कीमत 50% कम कर दी और Boss की समस्या को समझते हुए उनके Employers ने भी अपनी सैलरी 50% कम कर ली, भाई ये लोगों से एक टाइप का रिलेशन बनाकर रखा करते थे, और वह अपने Employers से अच्छा रिलेशन बनाकर रखा करते थे तो उनके कर्मचारियों ने भी उनकी समस्या को तहे दिल से समझते हुए अपनी तनख्वाह कम कर ली।
Read More :-
फिर कुछ समय बाद धीरे-धीरे लोगों की पैसों की समस्या भी खत्म होने लगी और लोग इनके जूते खरीदने लगे लेकिन जब लोगों को Financial Problem थी तो इनके competitor की हालत भी बद से बदतर होती गई, लेकिन ये उन सारे हालातों में भी आगे बढ़ते गए और धीरे-धीरे अपने जूतों की बिक्री बढ़ा दे गए,
और धीरे-धीरे अपने कई शोरूम खोलते गए और अपनी Bata Shoes Company को और भी बढ़ा करते गए, फिर जब 12 जुलाई 1932 को Tomas जी का निधन हो गया, तो इनकी कंपनी को इनके लड़के संभालने लगे,
और इनके लड़के ने भी Bata को और भी बड़ा करने में योगदान किया है, और यही तक था Bata Company का सफर बाटा कंपनी आज के समय में कई प्रकार के Branded जूतों का निर्माण करते हैं, और इनके Bata के Showroom 70 से ज्यादा देशों में 5000 से भी ज्यादा शोरूम है, और Bata Shoes Company आज इतना बड़ा हो गया है इतने सारे शोरूम इन के पास हो गए हैं, सफलता लोगों को 1 दिन में तो नहीं मिलती है पर 1 दिन जरूर मिलती है यह बात इन्होंने भी साबित कर दी।
कल को एक मोची का लड़का जो कि लोग उसे तने मारा करते थे, कि तेरे से नहीं होगा तु जूते ही सिलते रहेगा, आज उसने जूतों की इतनी बड़ी कंपनी बना दी है, हमारी Bata Shoes Company के साथ ये कहानी यही तक थी पसंद आई हो तो कमेंट में बताना चलिए तो,
Read More Posts :
- Success Story of Balaji Wafers in Hindi जानिए –
- Ratan Tata Success Story in Hindi जानिए –
- MDH Masala Owner Success Story in Hindi जानिए –
- Success Story of Naukri.com in Hindi जानिए –
- 5 Earning Source while Travelling जानिए –
- Value of Time in Hindi जानिए –
- 5 Unique Things for Success जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Peace of Mind in Hindi जानिए –
- Dosa Plaza Success Story in Hindi जानिए –
- KFC Founder Colonel Sanders Success Story in Hindi जानिए –
Note: यह कंपनी है Bata इसके जूते आपने भी बहुत पहने होंगे और आज आप Bata Shoes Company Success Story in Hindi को पढ़कर कैसा लगा Comment में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..