Inspiring Hindi Speech.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आप अपनी जिद को हमेशा बर्करार नहीं रख पाते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है इस Inspiring Hindi Speech को पढ़कर आपके अंदर ऐसा Motivation आ जायेगा की आप खुद से ही अपने काम को पूरा करने के लिए जिद्द करने लगोगे आप अपने Passion के लिए जिद्धी बन जाओगे,
वही जिद्द आपको मंजिल तक पहुंचा सकती है, जिसकी लोग सिर्फ ख्वाब देखते रहते हैं और सोचिए कि आप अपनी जीत को ही अपना जीवन मान ले तो आप हमेशा सफल होते रहोगे, ऐसे Motivation हम आपके लिए लाते रहते है तो कृपया कर इस Article को पूरा आखिर तक पढ़ें जिससे आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने के प्रेरणा मिले…
अपनी जिद को हमेशा बर्करार रखना – Always keep your stubbornness
इस जिद्द को रखने से पहले हमें खुद पर भरोसा ज्यादा रखना पड़ता है जो सबके लिए नामुमकिन सा माना जाता है क्योंकि अगर कोई एक बार असफल हो जाता है तो वह अपने ऊपर से भरोसा लगभग खो सा बैठता है, जिद्धी इंसान अपने ऊपर के विश्वास से ही जिद्द करके उस काम को पूरा करता है.
बहुत ही कम लोग होते हैं, जो कई बार असफल होने के बावजूद भी खुद पर भरोसा बनाए रखते हैं, यह एकमात्र ऐसी चीज है जो हमें जीतने के लिए प्रेरित करती है,एक उद्धरण के रूप में उस सचिन तेंदुलकर ने जो क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने भी खुद से जिद की थी जब ही वह कर पाए हैं,
Jeff Bezos की जिद्द।
Jeff Bezos: ये Jeff Bezos जो की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने बैठे हैं वह भी खुद से जिद करके बैठे हैं दुनिया में जितने भी अमीर व्यक्ति हैं या जितने भी लोग सफल हुए हैं, उन्होंने अपने दम पर खुद से जिद की इस लायक बनने की खुद को कभी हारा हुआ नहीं समझा खुद को हमेशा एक विजेता की तरह Treat किया है तो क्या आप खुद के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं।
Usain Bolt की जिद्द।
Usain Bolt: ये Usain Bolt Jemaikan Sprinter ये सिर्फ 115 सेकंड के लिए भागे थे जिससे उन्हें $120 Million Dollars मिले थे, यानी कि 1 सेकंड का $1 Million Dollars से भी ज्यादा पर इन्होंने 115 सेकंड की दौड़ के लिए 10 साल मेहनत की थी,
तब जाकर वह 1 सेकंड में $1 Million Dollars से भी ज्यादा की कमाई कर पाए हैं इन में भी सफल होने की एक भूख एक जिद थी जिसके चलते ये कर पाए और आप भी कर सकते हैं अगर आपमें वह भूख या वह जिद आ जाए।
B.R. Ambedkar की जिद्द।
B.R. Ambedkar : जिद्धियो की List में हमारे Dr. Bhim Rao Ambedkar जी भी आते हैं, वो एक गरीब परिवार से थे जिन्हें खुद से गिलास उठा के पानी पीने का भी अधिकार नहीं था लोग इन्हें दूर से पानी पिलाया करते थे, सिर्फ यही बजह थी कि वो एक नीची जात से थे, पर उन्होंने अपनी जिद के चलते दुनिया की ना मानते हुए, हमारे भारत देश का पूरा संविधान बदल डाला ये होती है जिद।
Henry Ford की जिद्द।
Henry Ford : इन्हें तो आप जरूर जानते हैं इन्होंने जीतने की जिद की थी, उन्होंने खुद से जिद की थी वह इसलिए सफल हो पाए क्योंकि इनमें कर दिखाने का जज्बा था यह कौन है इनका नाम Henry Ford है, ये अपनी जिद पर टिके रहे, और इन्होने महान काम को अंजाम दिया, सफलता के शब्द कुछ इस तरह बोले इन्होंने “चाहिए ही चाहिए मैं यह नहीं जानता कि कैसे होगा पर मुझे चाहिए ही चाहिए करो, ये होना होगा यह बंदा कुछ भी कर दिखाने का जज्बा रखता था।
जिद्द से ही सफलता मिलती है।
इनके अंदर एक जिद्दी जो इन्हें औरों से अलग बताया करते थे, इनके लिए कुछ भी असंभव सा नहीं था, हर एक काम को संभव नजरों से देखा करते थे तो उनके लिए हर एक काम संभव हो जाया करता था, 8 के 8 सिलेंडर एक ही जगह पर चाहिए थे इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की तब जाके इनका काम रंग लाया और यह जज्बा शायद आप में भी हो सकता है इसलिए आप खुद को जानिए कि आप क्या-क्या कर सकते हैं,
आपमें क्या क्या आपके अंदर खूबियां हैं और जीत को जितना हो सके उतना अपनाएं कभी भी हार ना माने चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए आप खुद से वादा करें, कि आप किसी भी परिस्थिति में आप जिद करना नहीं छोड़ेंगे किसी और से जिद नहीं करना है, आपको खुद से जिद आपको खुद ही के काम से जिद करना है,
आपको यहीं सफलता तक ले जाएगा आप भी सफल होंगे और आपको चलना है मेरा तो काम सिर्फ आपको रास्ता बताना है, और कुछ नहीं, चलिए तो जय हिंद वंदे मातरम।
Read More posts –
- Value of Time in Hindi जानिए –
- 10 Success Tips in Hindi जानिए –
- Smart Work और Hard Work में क्या अंतर है?
- Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India?
- 5 Earning Source while Travelling जानिए –
- 5 Unique Things for Success जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Good Habits for Success in Hindi जानिए –
- Dosa Plaza Success Story in Hindi जानिए –
- Balaji Wafers Success Story in Hindi जानिए –
Note: अगर आपको हमारा Inspiring Hindi Speech को पढ़कर कैसा लगा ये Comment में लिखना न भूलना….
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..
One thought on “अपनी जिद को हमेशा बर्करार रखना – Always keep your stubbornness | Inspiring Hindi Speech.”