Rejection se kaise bachen..
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारा ब्लॉग saphalzindagi.com में, लाखों लोग अपनी जिंदगी में असफल होते है रिजेक्शन (Rejection) से डरते है, क्युकी वो जिंदगी में Fail होना नहीं चाहते पर आज के इस खास आपको बताएँगे की Failure जिंदगी और Rejection में हार न माने।
आप अपनी जिंदगी में Rejection से डरकर हार न मानो इसके लिए हम आपके लिए ये लेख लाएं है, इस लेख से आप सीखेंगे कि रिजेक्शन (Rejection) से वापिस कैसे उठकर खड़े हो??
आप अगर हार मान रहे हो तो इस लेख को पूरा पढ़े, आपकी हिम्मत कई गुनी बढ़ जाएगी, और आप एक बार और कोशिश करने में लग जाओगे इसलिए इसे पूरा Read करें।।
Rejection सफलता की पहली सीढ़ी है इसे चढ़ना जरुरी है..
Rejection को स्वीकार करें और आगे बढ़ें।
रिजेक्शन (Rejection) हर किसी की जिंदगी में आता ही है पर उसमे हार मान जाना हमारी सबसे बड़ी गलती होती है, यार अगर आपको किसी काम में रिजेक्शन (Rejection) मिला है,
तो मिला है रुक कर बैठ जाना भी तो सही नहीं है या उदास होना सही नहीं है इस खूबसूरत दुनिया में कितने लोग हैं सब जिंदगी में कुछ न कुछ खोते है जिससे उनकी जिंदगी फीकी रहती है,
आपके पास तो मौका है न आप करो कुछ पहले तो उस रिजेक्शन (Rejection) को स्वीकार करो और सोचो की में और क्या कर सकता हूँ, अपने आप को काबिल समझोगे तभी तो आप काबिल लगोगे।
खुद को ही किसी लायक नहीं साझोगे तो जिंदगी के क्या मायने रह जाओगे, हार मानने से आपने अभी तक जो वो सब ख़तम हो जायेगा, इसलिए रिजेक्शन (Rejection) को स्वीकार करो, मेहनत करो आगे बड़ो पर हार… मत मानो खुद की हिम्मत खुद बनो, और लड़ो हासिल करो..
अपनी गलती को पहचानो और सुधार करो।
जिंदगी में गलती सब करते है पर क्या उन गलतियों से जिंदगी रुक जाती है नई न तो फिर आप क्यों रुक रहे हो, उठो गलतियों को पहचानो और जो गलत किया है वो अगले काम में ध्यान रखना।
दोस्तों गलती शब्द भी गलत से बना है, और आपको क्या लगता है जो सफल लोग होते है वो ऐसे ही सफल हो जाते है नहीं, वो अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ते है, आप भी बड़ो देर किस बात की है,
जब तक जिंदगी में गलती नहीं होती तो वो जिंदगी ही नहीं होती है, जिंदगी में गलतियों से पाठ मिलता है इसलिए गलती करो तो उससे सीखें न की हार माने और फिर उसमे सुधार करें और आगे बड़े..
अकेले मेहनत करो और आगे का रास्ता खोजो।
दोस्तों आप हमारे लेख पढते है तो आपको ये तो पता ही होगा की मेहनत अकेले की जाती इसमें कोई आपकी मदद नहीं करता है, न कोई आपको रास्ता बताता है न कोई आपको वहां ढकेलता है क्युकी लोगो को अपन से ही फुर्सत नहीं आपमें कैसे कोई मेहनत करेगा।
जिंदगी की लड़ाई अकेले में खुद से लड़ी जाती है और जीती जाती आपको भी अकेले ही लड़नी पड़ेगी आपको खुद से ही रास्ता खोजना पड़ेगा और चलना पड़ेगा,
आपके सपने आपकी चाहत को क्या आप ऐसे ही जाने दोगे उसके लिए अकेले मेहनत नहीं करोगे क्या आप इतने कमजोर हो अगर हो तो फिर कोई समस्या नहीं है और अगर नहीं हो तो फिर मेहनत करो और जीत लो अपने सारे सपने Just do it now guys…
- सफलता के 4 मूल मंत्र जानिए – Success Formula in Hindi जानिए –
- खुद की पर्सनेलिटी में एक नया परिवर्तन लाएं in Hindi जानिए –
फैसले को सही साबित करो।
आप कोई भी फैसले लेते हो पर डरते हो की मेरा फैसला गलत तो नहीं है, पर ये कोई बात नई हुई, क्या आपको पता होता है की ये फैसला सही है, नहीं न आप सिर्फ अपने ज्ञान से फैसले लेते है,
तो फिर फैसले के बारे में क्यों सोचना उसपे क्यों संदेह करने अगर संदेह करना ही है तो अपने ज्ञान पर करो, आपका ज्ञान पूरा है की अधूरा ये पता करो.
फैसला सही होना आपके हाथ में नहीं है तो ज्ञान तो आपके हाथ में है न तो लो ज्ञान जितना ले सको, उतना लो और आगे बड़ो इससे आपका फैसला साबित होगा, It’s so simple…
मैं सही निर्णय लेने में विश्वास (Trust) नहीं रखता हूँ। मैं निर्णय लेता ही उन्हें सही करने के लिए हूँ…
सकारात्मक विचार रखो।
जिंदगी में सकारात्मकता जरुरी है पर हम खुद तो सकारात्मक हो जायेगे, पर लोग का क्या वो रहने ही नहीं देते यही सबाल आपका भी होगा,
दोस्तों आप तो पहले सकारात्मक बनो फिर लोग भी बदल जायेंगे, ये याद रखना आप जैसे लोगों के सामने प्रतीत होते हैं वैसे ही लोग आपसे बात करेंगे,
अगर आप सकारात्मक रहोगे तो लोग भी सकारात्मक रह कर बात करेंगे आप उन्हें अपनी काबिलियत बताओ तो लोग वैसे ही आपसे बात करेंगे, ये जरुरी नहीं की आप सिर्फ सकारात्मकता की आदत को ही डालो,
नहीं आप खुद को पूरा बदलो, फिर देखना आप भी सकारात्मक रहोगे और लोग भी रहेंगे।
एक और मौका खुद को दो।
जिंदगी में हमे मौका खुद को देना पड़ता है, कुछ मौके जिंदगी छीन लेती है और कुछ हम खुद ही गबा बैठते है, पर आप खुदको एक मौका दो,
वह मौका सायद आपका वापिस खड़े होने का हो सकता है, देखो आप अगर खुद को कई बार हारने के बाद भी मौका नहीं दोगे, तो आप कमजोर ही कहलाओगे और अगर मौका देकर अपनी असफलताओं से सीखकर खुद को काबिल बनाओगे तो एक मौका ऐसा भी रहेगा हो आपको सब ला कर दे देगा, आप फैसला आप करिये।
Related Post :
- खुद को बिजी रखो – Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation
- एक तरफ़ा प्यार किसे कहते है? – What is One Sided Love? जानिए –
- सफलता के 4 मूल मंत्र जानिए – Success Formula in Hindi जानिए –
- खुद की पर्सनेलिटी में एक नया परिवर्तन लाएं in Hindi जानिए –
- मन को शांत कैसे करें – Peace of Mind in Hindi जानिए –
- बड़ी सोच, सफलता के लक्षण होते हैं – Big thinking is a sign of success जानिए –
- गुस्सा असफलता का कारण कैसे बन जाता है – Anger is the Cause of Failure जानिए –
- 5 P’s सफलता पाने के लिए – The 5 P’s to get Success जानिए –
- इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है ? Influencer Marketing क्या है ? जानिए –
- समय की कीमत को समझिए सब अपने आप बदलेगा – Value of Time in Hindi जानिए –
- 10 Presentation Tips in Management in Hindi जानिए –
- ऐसे ही Rejection से बचने के और तरीके जाने –
Note: आपको ये Rejection वाला लेख कैसे लगा ये हमे Comment Box में जरूर बताएं, और ऐसे ही हमारे लेख पढ़ते रहें… Thank You..
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..