Some Habits for Success in Hindi.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज हम आपको 5 ऐसी Habits के बारे में आपको बताएँगे जो आपको एक बेहतर जीवन और सफल होने में काम आएगी… ये Habits हो न हो आपकी Success में जरूर मदद करेंगी… इन Habits को खुद से और दिल से अपना कर देखना तभी आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
देश में काफी लोग है जो सफलता का ख्वाब देखते है पर वो सफलता परिवर्तन मांगती है वह कौन से परिवर्तन है जो उन्हें सफलता की ओर लें जायेंगे… सफलता मेहनत तो मांगती ही है ये तो सबको पता है पर कुछ आदतें भी मांगती है सफलता चाहती है की आप अपने आप को बदलो और ये सइंटिफिकल प्रोव भी है सफलता उन्हें मिलती है जो उस लायक हो और उस सफलता की कद्र करना जानते हों।
आपकी सफलता में सबसे बड़ा रोल आपकी Habits का होता है ये Habits आपको आपकी सफलता के लायक बनती है, ये सफलता पूरी तरह से Habits और परिवर्तन पर निर्भर रहती है इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसी Habits बताएँगे जो आपकी Success में काम आएँगी…
Some Habits for Successful People in Hindi – कुछ आदतें ऐसी जो सफलता निश्चित कर दे…
ज्यादा करो और कम बात करो – Do more and talk less
आप हमेशा ज्यादा काम करना और कम बात करना दूसरों को अपने काम के बारे में बहुत ही कम बताना… ऐसा करोगे तो आपको जल्दी और आसानी से सफलता मिलेगी क्योंकि जो लोग सफलता पाने की चाहत रखते हैं ना वो लोग बहुत ही कम बात करना पसंद करते हैं…
ज्यादातर अकेले मैं खुद से ही बात करना पसंद करते हैं मेहनत अकेले में होती है इसलिए आप काम ज्यादा करो पर अकेले में करो और लोगों से बात करना बहुत कम कर दो, आप खुद से बात करना शुरू कर दो, आप अकेले में इतनी मेहनत करो कि लोग देखते रह जाए, लोग आपकी सफलता देखेंगे ना की आपके बेतुके प्रयास।
आपके बेतुके प्रयास ही आपको सफलता (Success) दिलाएगी इसलिए ज्यादा काम करने पर विश्वास करो ना कि दूसरों के सामने लंबी लंबी छोड़ने में क्योंकि आप लंबी-लंबी छोड़ने से Success नहीं पाओगे, आप अकेले में किए हुए काम से ही Success पाओगे ये याद रखना, ये आदत सफलता की चाहत रखने बाले में होनी ही चाहिए।
खुद पर विश्वास रखिए – Believe in yourself.
खुद पर विश्वास ही सफलता की एक नई जीत होती है… अपने काम पर विश्वास, खुद पर विश्वास, आप क्या करने वाले हैं, उस पर विश्वास, आप अपने विचारों पर विश्वास रखें, क्योंकि आपका विश्वास है, जो आपको बेहतर इंसान बनाएगा… आपके काम में विश्वास होना बहुत जरूरी होता है, आपका खुद पर विश्वास रखना भी जरुरी है,
आज से ही शुरु कर दें अगर आपको कोई काम दिख रहा है लेकिन, वह बहुत मुश्किल है तो आप खुद पर विश्वास रखे उस काम को करने की एक कोशिश जरूर करना क्या पता आपकी एक कोशिश ही आप को Successful Person बनाने में मदद कर दे।
Read More :-
- Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation जानिए –
- भगवद गीता की 15 बातें जो जीवन में बहुत काम आती है जानिए –
हमारा विश्वास हमे एक कॉन्फिडेंस प्रदान करता है जिसके बिना जिंदगी की कोई एहमियत नहीं है अगर कॉन्फिडेंस अच्छा नहीं होगा तो आप लोगो से बात नहीं कर पाओगे और अपना काम भी अच्छे से नहीं कर पाओगे जिसका सीधा असर आपके सपनों में दिखाई पड़ता है… सपने हमे एक कॉन्फिडेंस और विश्वास से हासिल होते है।
Do hard work – कठिन परिश्रम करो।
Some Habits for Success में से एक ये भी है, जब हमारे कठिन काम या बड़े काम करने की बारी आती है तो हम पीछे हट जाते हैं यह सिर्फ और सिर्फ हमारा डर होता है, पर हमें इसे भी दूर करना होगा क्योंकि कठिन काम करने का जो डर होता है वह हमें अंदर ही अंदर से खोखला कर देता है और उस डर के साथ तो सफलता नामुमकिन है, आप खुद को बदलना चाहते हैं तो आपको ये डर भी निकालना ही होगा और आपका ये डर निकल जाएगा तो आप कोई भी बड़े से बड़ा काम चुटकियों में करने की हिम्मत रख पाओगे…
खुद को बदलने के लिए कई बातों को अपनाना पड़ता है खुद को इतना दर्द देना पड़ता है, कि कोई साधारण व्यक्ति तो उसे सहन ही ना कर पाए आपने कई बड़े Businessman या Successful Person को देखा होगा वह लोग सबसे ज्यादा समय खुद के साथ ही बिताना पसंद करते हैं,
Read More :-
उनका दर्द ही उन्हें इतना कठोर बना देता है, कि वह हंस भी नहीं पाते हैं, आपने शायद ही किसी सफल व्यक्ति को बिना काम के हंसते हुए देखा हो क्योंकि वह लोग ऐसे हंसते ही नहीं है, वह लोग अंदर से चाहे कितने भी टूटे हो पर बाहर से सबको यह बताते रहते हैं, कि वह बहुत मजबूत है आखिर क्यों? क्योंकि वह हार्ड वर्क (Hard Work) पर यकीन रखते हैं…
उनका हार्ड वर्क (Hard Work) करने का एक फैसला उन्हें एक अच्छा और Successful Person बना पाता है, आप भी बन सकते हैं सिर्फ आपको हार्ड वर्क (Hard Work) करना शुरू कर देंना है और ये काम आपको कल से नहीं आज और अभी से शुरू करना होगा।।
मौके की खोज हमेशा बर्करार रखो – Always keep searching for opportunity
कुछ करने के लिए सबसे जरूरी चीज तो मौका ही होता है और आप उस मौके को किस तरह खोजेंगे यह आपके ऊपर ही निर्धारित हैं, तो यार आज ही से लग जाओ कोई भी मौका मिले उस मौके को बिल्कुल भी मत छोड़ना, फिर कर लेंगे, बाद में कर लेंगे, और किसी की बात को ना सुनना भी एक मौका छोड़ने के बराबर होता है… क्योंकि आपको पता नहीं रहता है कि वह आपको किस तरीके से काम करने के बारे में बता रहा है और आप उसे बिना सुने ही नुकशान करा लेते हैं,
इसमें आपका घाटा होगा क्योंकि अगर वह कोई बड़ी सोच से आपसे मदद मांगने आया है.. तो यह मत सोचना कि सिर्फ आप ही उसे मदद कर सकते हैं कोई भी मदद कर सकता है और कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपकी एक गलती आपको सफल होने से रोक दे और वह मौका किसी और को मिल जाए इसलिए आप हमेशा एक नए मौके की तलाश में रहें ताकि अगर आपको कहीं पर भी एक मौका दिखाई दे तो आप वहीं से काम करना शुरू कर दें क्योंकि मौके मिलते नहीं है…
इसे खोजने पड़ते हैं और जिंदगी में मौके सबके पास आते हैं, पर उन मौकों के ऊपर एक चादर ढकी रहती है जो बहुत ही कम लोग उठा पाते हैं इसलिए आप हमेशा मौके की तलाश में रहना शुरू कर दें, और Some Habits for Success में से एक ये भी है जो बहुत ही जरुरी है..
सपने देखें हैं तो पूरा करें – If you dream, you can definitely do it.
सपने हर किसी के होते हैं सिर्फ उन्हें पूरा करने के तरीके हमें Success की ओर ले जाते हैं लेकिन सभी लोग सोचते हैं उनके सपने पूरे हो जाएं पर दुनिया मैं जो लोग खुद के दम पर Success पाए हैं ना, वह अपने सपनों के लिए अपनी जान तक देने पर खड़े होते हैं, अपना जी जान लगा देते हैं वो लोग अपने सपनों के लिए तब जाकर वो लोग कर पाते हैं और आप सोचते कि आपके सपने बैठे बैठे ही पूरे हो जाए ऐसा तो नामुमकिन नहीं है।
आपकी पहली कोशिश ही आपकी जिंदगी Decide कर देती है, कि आप अपने पहले Idea पर कितना काम कर रहे हैं भले ही आप उसमें सफल हो, या असफल हो पर आपका पहला काम या पहली कोशिश ही आपको पूरी जिंदगी का निर्णय ले लेती है,
आप अपनी पहले काम की कोशिश में कितने पागल हो रहे हैं यही बात आपकी पूरी जिंदगी का निर्णय ले लेती है पर आपने अभी तक अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया है, तो आप अभी से लग जाओ क्योंकि आपके पास अभी समय है,
मेहनत करने के लिए फिर बाद में शायद को समय भी न रहे, और समय रहे पर आप करने के लिए नहीं रहो कल किसी ने नहीं देखा है, कि कल क्या होगा इसलिए अभी समय है अपने सपनों को जितना से जितना समय हो सके अपने सपनों के लिए दो और उन्हें पूरा करो। I wish, आप अपने सपने पूरे करने की एक कोशिश जरूर करेंगे।
Read More Posts :-
- Value of Time in Hindi जानिए –
- 5 Unique Things for Success जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Peace of Mind in Hindi जानिए –
- Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation जानिए –
- भगवद गीता की 15 बातें जो जीवन में बहुत काम आती है जानिए –
- Naukri.com Success Story in Hindi जानिए –
- Bata Shoes Success Story in Hindi जानिए –
- MDH Masala Success Storyin Hindi जानिए –
- कुछ और आदतें जिन्हे आप जरूर अपना सकतें हैं…
Note:- आपको Some Habits for Success in Hindi को पढ़कर कैसे लगा Comment Box में जरूर बताना।।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..
Very nice article dear sir