“The Secret” Book Summary in Hindi.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल में आपके लिए जिंदगी बदलने वाली किताब की Summary सारांश दे रहें हैं, इस किताब को आप एक बार जरूर पढ़ के देखना आपकी Life ज़िन्दगी में आपको परिवर्तन जरूर देखने को मिलेंगे।
रहस्य “The Secret book” जो की रोंडा बर्न (Rhondabyrne) जी द्वारा लिखा गया है, इस किताब में लेखक ने सफल लोगों के रहस्य के बारे में बहुत ही ऐसे से बताया है जिस रहस्य को वह सफल लोग मानते भी है, ये किताब जीवन बदलने में और सफलता की बुलंदिया पर पहुँचने में बहुत काम आएगी, ये आपको बहुत कुछ सिखाएगी।
जीवन की सफलता की रेस में बहुत लोग भागते हैं लेकिन कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं, अपने सपनो को पूरा कर पाते है, सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, हमेशा सीखते रहना। इस किताब को पढ़कर आप जानेगे की सफल कैसे हो पते है क्या क्या करना सीखना जरुरी होता है क्या क्या खुद में बदलाब करने पड़ते है , नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके इस किताब को खरीदे और एक बार जरूर पढ़ें।
रहस्य ” The Secret” Book Summary in Hindi.
The Secret Book क्या बताती है??
इस किताब “The Secret book” में लेखक बताते हैं की हम जैसा सोचते है वैसी ही Situation स्थिति हमारे साथ बनती है। इसमें लेखक हमे पॉजिटिव रहने, अच्छी सोच रखने, और हर स्थिति में सकारात्मक रहना और आप जैसा सोचोगे वैसा ही आपके साथ होगा, ये कहना है किताब का,
ये बात है 2004 की जब रोंडा बर्न जी के पिता जी का देहांत हो गया था, तो ये Depression में चले गए थे और भी कई साड़ी समस्याओं में, इसे काफी दुःख था। उस समय इसके किसी दोस्त ने इन्हे एक कित्ताब पढ़ने के लिए कहा जिसका नाम था “Science of Getting Rich” और इसके बाद इन्होने काफी कताबें पढ़ी, और बहुत Research के बाद रोंडा बर्न जी ने इस किताब को लिखा।
अब्राहम लिंकन जैसे महान लोग ही इस किताब के रहस्यों को मानते हैं, और सोचिये ये किताब आपकी ज़िन्दगी में कितना बदलाब लाएगी। “The Secret Book “ को एक बार जरुर पढ़ें
The Secret Book कब उत्पादित हुई?
ये कताब 2007 में छपी थी, और 2007 में ही इसकी 1.9 Crore Copies बेंची गई थी, वह भी 14 भाषाओ में और 2007 की Time Magazine के 100 most influential people in World में रोंडा बर्न जी का नाम आया था.
सीक्रेट किताब क्या सीखता है?
“The Secret Book “ ये भी बताती है की हमे “How” पर फ़ोकस नहीं करना है बस हमे सोचना है और पूरी पाजिटिविटी के साथ उसे सच करने में लग जाना है, जो आपको चाहिए उस पर फोकस करके आगे बढ़ना है क्युकी जिस चीज की प्यास ज्यादा होती है बही चारो और दिखाई देती है,
हमेशा अच्छा महसूस करना और कभी अगर फ़ैल हो भी गए तो उससे घबराना नहीं और फिर कोशिस करके आगे बढ़ना और हमेशा Thankful रहना, फिर सब कुछ आपके कंट्रोल में ही रहेगा, इस किताब से आप सफलता के सफर में काफी आगे पहुँच जायेंगे। इसलिए नीचे दी हुई लिंक से इसे खरीदें और पढ़ें।
Click Here ** इस किताब को खरीदें…
- Buy in Hindi.. Click Here
- Buy in English.. Click Here
Related Post :-
- मन को शांत कैसे करें…
- खुद को बिजी रखो…
- सफलता के 4 मूल मंत्र जानिए…
- सफलता के लिए 10 बेहतरीन टिप्स…
- खुद को हारा हुए समझना आज ही बंद करो…
Note :- आपको इस किताब की जानकारी कैसी लगी Comment Box में जरूर बताएं और किताब की लिंक हमने दी हुई है आप इसे खरीद कर जरूर पढ़ें।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..