चाणक्य नीतियां : जीवन जीने के 10 अनमोल नीतियां।
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही जीवन जीने के तरीके, उपाय बताएंगे, जिन्हें आप अपना कर बहुत ही हल्का और बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे, आज मैं आपको चाणक्य द्वारा दी गई वह 10 नीतियां बताऊंगा, जो आप पढ़िए, सीखिए और अपनाइए और अपने जीवन को प्रफुल्लित तौर पर आनंद भरा बनाइए।
आपको चाणक्य की 10 नीतियां जानने के लिए आपको हमारे Article को पूरा आखिर तक तो पढ़ना ही पड़ेगा, वरना आप जान ही नहीं पाओगे, इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा आखिर तक पढ़े, और अगर आप अभी तक हमारे Blog पर नए और Subscribe नहीं किया है, तो जल्दी सब्सक्राइब कर ले ताकि आने वाली पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।
10 अनमोल चाणक्य नीतियाँ कौन-कौन-सी है जानिए –
#1. खाली मन बहुत ही भारी होता है, और जो स्वयं का न हो सका वह लाचारी होता हैं।
जैसा कि आपको पता है, खाली मन बहुत ही भारी होता है, वह ना तो स्वयं का होता है, और ना ही किसी और का और वह हमें आलसी बनाता तो है ही साथ में किसी काम को करने लायक ही नहीं रहने देता, इसलिए खाली मन बेकार माना जाता है, जो कि हमें और दूसरों को हानि पहुंचाता है,
#2. वक्त से पहले बोले गए शब्द और मौसम से पहले तो तोड़े गए फलों दो का स्वाद व्यर्थ होता है।
हम काम करते हैं, मेहनत करते हैं, पर उसका परिणाम हमें वक्त आने पर ही मिलता है, ऐसा ही चाणक्य जी कह रहे हैं, कि वक्त से पहले बोले गए शब्द और मौसम के पहले तोड़े गए फलो दोनों में स्वाद नहीं होता है, क्योंकि वक्त से पहले आपको कुछ नहीं मिलेगा और मौसम से पहले अगर आप उन फलों को तोड़ लेंगे, तो उसमें वह मजा नहीं आएगा, वह स्वाद नहीं मिलेगा, और आप उस आनंद को महसूस नहीं कर पाओगे, जो आनंद आप चाहते हो।
#3. आपके दिमाग में वही विचार आते हैं जिन्हें आप आने की अनुमति देते हैं।
इस पंक्ति से चाणक्य जी कह रहे हैं, कि आप का मन और आपके मन के विचार आपके हैं और ये किसी और के नियंत्रण में नहीं होना चाहिए, सिर्फ और सिर्फ आपके ही नियंत्रण में होना चाहिए, आपके दिमाग में अनचाहे विचार नहीं आना चाहिए, आपके मन में वही विचार आने चाहिए, जिसे आप चाहते हैं, आप खुद के मन पर इतना नियंत्रण करें कि उसमें कोई और विचार व्यर्थ के विचार ना आए, जिन्हें आप अनुमति दें केवल वही विचार ही आएं ताकि आप अपने जीवन में खूब तरक्की कर सकें क्योंकि तरक्की करने में, और कुछ भी करने में सबसे अहम रोल दिमाग, मन का होता है इसलिए उसे स्वयं के नियंत्रण में रखें।
Read More :-
#4. जब सब साथ छोड़ देते हैं तो निराश मत होना क्योंकि यह वही लोग है, जो तुम्हें अकेला चलना सिखाएंगे।
यह दुनिया धीरे-धीरे मतलबी होती जा रही है, इस दुनिया में कभी भी कोई व्यक्ति किसी का नहीं होता है, सभी साथ छोड़ देते हैं, लेकिन साथ छोड़ तो देते है पर एक सबक भी दे जाते हैं, उस व्यक्ति को जो हमेशा दूसरों से आस लगाए बैठा रहता है, पर चाणक्य जी का कहना है, कि जब सब आपका साथ छोड़ने लगे तो निराश बिल्कुल मत होना, वह तुम्हें छोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि तुम्हें अकेले चलना सीखा रहे हैं।
#5. जल्दी ही गुस्सा करना आपको जल्द ही मूर्ख साबित कर देता है.
गुस्सा हमेशा से ही बेकार रहा है, यह दो लोगों के बीच शत्रुता की ज्वाला जला देता है, पर इसमें चाणक्य जी का कहना है कि जल्दी ही गुस्सा करना अच्छा नहीं है यह आपको बहुत जल्दी मूर्ख साबित कर देता है, क्योंकि जो समझदार व्यक्ति होता है, वह गुस्सा करता ही नहीं है, वह जानता है, की गुस्सा करने से उसका ही नुकसान होगा, उसकी मानसिकता पर असर पड़ेगा, इसलिए वह गुस्सा करता ही नहीं है, पर जो ये नहीं जानते है, और बेवजह गुस्सा करते रहते हैं, वह भी छोटी-छोटी सी बातों पर, तो चाणक्य जी ऐसे लोगों को मूर्ख मानते हैं।
#6. जिसका गुरु वक्त है, उसने सब सबक सीखे हैं, उसे कोई नहीं हरा सकता हैं.
इस पंक्ति से श्री चाणक्य जी कहना चाहते हैं, कि जिस व्यक्ति का गुरु वक्त है, समय है, उसे कोई भी नहीं हरा सकता, उसने सब कुछ सीख रखा हैं वह अति विद्वान हैं, वह व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में उन्नति कर सकता है, क्योंकि वह समय को ही अपना गुरु मानता है, और उसी के साथ चलता है, वह समय को कभी बर्बाद नहीं करता है, इसलिए वह आगे बढ़ रहा है, और वह और भी आगे बढ़ेगा चाणक्य जी ऐसे लोगों की खूब प्रशंसा करते थे।
Read More :-
#7. जिस संबंध में आपके साथ सिर्फ मजाक हो, उस संबंध को ऐसे छोड़ दो जैसे वह पूरा संबंध ही मजाक है.
यह दुनिया इतनी मतलबी होती जा रही है, कि कोई भी व्यक्ति आज के समय में किसी से मतलब नहीं रखता है, किसी से भी बात भी करता है, तो सिर्फ अपने मतलब के लिए बात करता है, किसी से दोस्ती या संबंध भी रखता है, तो वह भी सिर्फ अपने मतलब के लिए रखता है, पर चाणक्य जी कहते हैं कि जिस संबंध में आपके साथ सिर्फ मजाक हो रहा हो, जिस संबंध में आपकी बिल्कुल भी इज्जत ना की जा रही हो, उस संबंध को छोड़ देना ही सही होगा, और उस संबंध को ऐसे छोड़ो कि वह संबंध भी एक मजाक बन जाए, जिससे ना आपको बुरा लगे ना ही किसी और को,
#8. धन कमाओ लोग अपने आप दुम हिलाते हुए आएंगे आपके पास,
ये इस बात को स्पष्ट करता है, कि लोग आज के समय में इतने लालची हैं, कि चाहे किसी की भी गुलामी करते रहते हैं, जहां से उन्हें थोड़ा सा फायदा दिखा और जैसे ही किसी अमीर व्यक्ति को देखा, उसकी गुलामी में उसकी सेवा में लग जाते हैं, इसी बात को देखते हुए, चाणक्य जी कहते हैं कि सिर्फ तुम धन कमाने की चाहत रखो और इतना धन कमाओ, कि लोग अपने आप दुम हिलाते हुए आपके पास आए, और आपको किसी से भी फिजूल की दोस्ती करने की जरूरत नहीं है, आप तो सिर्फ इतना धन कमाओ कि लोग अपने आप आ जाएं,
#9. आप जितना ज्यादा ज्ञान हासिल करेंगे आपको उतना ही कम बोलने की जरूरत पड़ेगी।
इस पंक्ति को देखते हुए श्री चाणक्य जी कहते हैं, कि ज्ञान ही इस दुनिया का सर्व शक्तिशाली चीज है, जोकि हमें हर काम को करने की शक्ति और बुद्धि देता है, जैसे ही हम ज्ञान को प्राप्त करते जाते हैं, उतना ही हम लोगों से फिजूल की बातें करना कम कर देते हैं, और बोलना कम करते हैं,
#10. खोने की पीड़ा को भूलकर कुछ नया पाने की चाहत में जुटे रहना ही जीवन की सार्थकता है.
हमें कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि मैंने इसके लिए ये खोया है, हमें आगे कुछ पाने के लिए, कुछ नया पाने के लिए, हमें कुछ ना कुछ खोना पड़ता है, और बहुत पीड़ा झेलनी पड़ती है, और यही चाणक्य के मुताबिक जीवन का सार्थक है।
Related Post:
- 6 Good Habits in Hindi जानिए –
- Successful व्यक्ति कैसे बने जानिए –
- Sign of Genius People जानिए –
- Success Formula’s in Hindi जानिए –
- 7 Principles of Marketing जानिए –
- India’s Fastest Growing Jewellery Brand – Tanishq
- Smart Work और Hard Work में क्या अंतर है?
- Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India?
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Peace of Mind in Hindi जानिए –
- चाणक्य जी की और नीतियां जानिए –
Note: आपको “चाणक्य 10 अनमोल नीतियां” जानकर कैसा लगा है, ये कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..