5 Earning Source while Travelling.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के बेहतरीन आर्टिकल में हम आप लोगो को ट्रैवेलिंग (Travelling) के दौरान पैसे कैसे कमा सकते हैं? ऐसे कुछ जरिये बताऊंगा।
आज के समय में पर्यावरण (Environment) में सब लोग मिलना चाहते हैं, लोग चाहते है की वो इस दुनिया को बहुत ही करीब से देखे-घूमे और अपनी जिंदगी के कुछ यादगार लम्हे बनाये लेकिन उनके पास घूमने का उमंग भी रहता है ।।
घूमने में बहुत पैसे खर्च होता है और हमारा करियर (Career) भी खराब हो जाता है, पर आपमें उमंग है तो आप घुमते हुए भी पैसा कमा सकते है,
मुझे पता है कि आपमें उमंग है इसलिए तो आप मेरा लेख पड़ने आये है तो ठहरिये क्युकी में आपको 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप भी अपना सपना पूरा कर सकेंगे। तो आखिर तक जुड़े रहे…
आप भी ट्रैवेलिंग (Travelling) के दौरान पैसा कमा (Earning) सकते है – 5 Earning Source while Travelling
दोस्तों आप जानेगे 5 ऐसे तरीके जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा भी सकते है और अपने घूमने का सपना भी साकार कर सकते है, कितना अच्छा होगा न की आप घूमो भी और पैसे भी कमाते जाओ ये तरीके जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
Travel Blogger – ट्रेवल ब्लॉगर बनकर दुनिया घूमो।
आप Travel Blogger बनकर पैसे कमा सकते है और साथ में घूम भी सकते है आपको अगर पता नहीं है ये Travel Blogger कौन होते है, तो मै किस लिए हूँ,
Travel Blogger वह होते है जो घुमते हुए अपनी यात्रा का Video बनाते है या अपनी वेबसाइट पर लेख लिखते है, और अपने शब्दों में उस यात्रा के माहौल (Atmosphere) का आँखों देखा हाल बताते है,
वो लोग वीडियो को या तो यूट्यूब (Youtube) पर डालते है या फिर किसी कंपनी को बेच Sell कर देते है, वो लोग तरह तरह की जगह पर जाते है और ब्लॉग बनाते है वो सिर्फ न तो थोड़ा पैसे कमाते बल्कि उसी ब्लॉग्गिंग (Blogging) में ही अपना करियर बना लेते है,
आप भी अपने घूमने का सपना एक Travel Blogger बनकर पूरा कर सकते है, आप अगर अभी College Time में है तो आप घूम भी सकते है और पैसे भी सकते है आपके लिए ये समय एक बहुत बड़ी ओप्पोर्तुनिटी (Opportunity) है, आप इस समय को Travelling Blogger के रूप में उपयोग (utilize) कर सकतें है.
Photography – अपनी यात्रा की Photo & वीडियो को Sell करें।
आप अपने घूमने के सपने को इस तरीके से भी साकार कर सकते है आप अपनी यात्रा की फोटो को किसी Company के साथ Collaboration करके उन Photo & Videos को बेच सकते है, इससे आप पूरी दुनिया में भी घूम लोगो और आपके घूमने का खर्च भी निकल आएगा,
इस काम को आप Full Time भी कर सकते है, आप विभिन्न प्रकार की जगह पर जाओगे बहा के विभिन्न प्रकार के View दिखेंगे उनको आप अपने Camera में लेकर या तो उसे Sell कर दो,
आप उन Photo & Videos को अपने Social Media पर डाल कर अपने उन प्लेटफार्म (Platform) से भी पैसे कमा सकते है तो देर किस बात है अभी शुरू करो और घूमो पूरी दुनिया क्युकी इस समय से Best Time कोई और नहीं मिलेगा।
आज के Digital दौर में हर किसी के पास Best Quality Mobile Camera, Dslr Camera है ही और सब को Photos निकालनी भी आती है तो देर किस बात की है…
Youtuber – लोगो को जगह (Place) के बारे में बताओ।
आप अपने घूमने का सपना एक यूटूबर (Youtuber) के रूम में पूरा कर सकते है, आप लोगो को बताओ की कौन-कौन सी बेस्ट जगह है, घूमने के लिए आप उन्हें वहाँ की प्रसिद्ध चीजों के बारे में, वहां की खासियत बहा लोग कैसे रहते है कैसे कपडे पहनते है, इत्यादि
- एक तरफ़ा प्यार किसे कहते है – What is One Sided Love?
- गुस्सा असफलता का कारण – Anger is the Cause of Failure.
आप वहाँ के अपने स्वयं अनुभव (Personal Experience) से लोगो को अपने Youtube Channel के दुबारा बताएँगे तो लोगो का Attention लेवल भी हाई (High) रहेगा,
Youtube पर आप वहा की खाने की Dishes के बारे में भी बता सकतें है, आप बस बहा से अपना अनुभव (Experience) लें और अपने Channel पर उसे लोगो तक पहुंचाइये,
आप बहुत जल्द ही पैसे भी कमाने लगोगे और इसी में आपका करियर (Career) भी बन जायेगा और सोचिये एक काम की शुरुआत बस करने से आपको आपका सपना और करियर दोनों मिल जायेगे तो देर किस बात की है…
Import-Export Business – एक जगह की उपयोगी चीज को दूसरी जगह ले जाना।।
इस तरीके को अपना कर आप पूरी दुनिया घूम सकेंगे, आपको सिर्फ करना इतना है की आपको वहां की चीजों को खरीद कर उन्हें दूसरी जगह पर ज्यादा पैसे में थोक के Price पर बेच देना है,
इस तरीके से न सिर्फ आप पूरी दुनिया घूम सकोगे बल्कि आपका एक अच्छा व्यापार भी खड़ा हो जायेगा, इसमें आपकी थोड़ी Investment लगेगी पर इसमें फायदा (Profit) बहुत ही अच्छा है, आप इसे जरूर करें इसमें आपके सरे सपने पुरे हो जायेंगे।
Import-Export Business के लिए आपको मार्केटिंग (Marketing) का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है, दोस्तों आप कुछ भी करो पहले उसकी पूरी जानकारी ले,
उसके बारे में पुरे ऐसे से जाने तभी आप किसी काम में जाएँ वरना आपकी Success बिलकुल न के बराबर रहेगी, क्युकी दोस्तों आप को भी पता है पैसा कामना इतना भी आसान नहीं है,
Social Media – सोशल मीडिया पर लोगो को अपनी यात्रा के बारे में बताओ।
आज का दूर Social Media – Facebook, Instagram,Twitter का चल रहा है ये आपको भी पता इस सोशल मीडिया (Social Media) के दूर में आप भी इसका इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं
आपको बस सोशल मीडिया पर एक से एक पोस्ट (Post) upload करनी है और आपको अपने Followers से एक रिलेशन बना के रखना है, धीरे धीरे जब आपके Followers लाखों में हो जायेंगे बस फिर आप Online Brand का प्रमोशन (Promotion) लगना, आपकी Earning शुरू हो जाएगी।
आप शुरूआत में अपने आस-पास के एरिया ये Photo & Videos डालना फिर धीरे-धीरे जब आप कमाने लगो फिर बड़ी जगहों के पोस्ट अपलोड करना,
आपको भी पता है की कैसे सोशल मीडिया आज के समय में बाद रहा है इसलिए आपके लिए Best Option यही है आप इसके दुबारा जरूर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं,
इसमें आप एक Famous व्यक्ति भी बन जायेगे, इसमें आपका full time करियर भी है इसलिए आप चिंतित नहीं होना, इसी के साथ आज का लेख इतना ही Good Luck for your Journey…
Related Post:
- मन को शांत कैसे करें – Peace of Mind in Hindi जानिए –
- 5 P’s सफलता पाने के लिए – The 5 P’s to get Success जानिए –
- इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है ? Influencer Marketing क्या है ? जानिए –
- एक तरफ़ा प्यार किसे कहते है? – What is One Sided Love? जानिए –
- सफलता के 4 मूल मंत्र जानिए – Success Formula in Hindi जानिए –
- खुद की पर्सनेलिटी में एक नया परिवर्तन लाएं – New Change in own Personality in Hindi जानिए –
- बड़ी सोच, सफलता के लक्षण होते हैं – Big thinking is a sign of success जानिए –
- गुस्सा असफलता का कारण कैसे बन जाता है और इसे कैसे दूर करें – Anger is the Cause of Failure जानिए –
- समय की कीमत को समझिए सब अपने आप बदलेगा – Value of Time in Hindi जानिए –
- 10 Presentation Tips in Management in Hindi जानिए –
- ऐसे ही Travelling Earning के बारे में और जाने –
Note: आपको मेरा ये लेख ट्रैवेलिंग (Travelling) के दौरान पैसा कमाने (Earning ) के 5 तरीके जानकार कैसा लगा है, ये Comment Box में जरूर बताएं…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..