Influencer Marketing क्या है ? in Hindi..
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, और आज के आर्टिकल में हम मार्केटिंग की एक बहुत ही जबरदस्त मार्केटिंग टेक्निक्स को आप लोगों के लिए लाए हैं, जिस टेक्निक के जरिए आप अपने व्यापार को और भी कई गुना बढ़ा पाएंगे…
इस तकनीक के जरिए Product सही Customer और ऑडियंस को बहुत ही आसानी से पहुंचता है, देश की बढ़ती हुई जरूरतों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा लाया गया यह इनफ्लुएंसर मार्केटिंग, एक ऐसी मार्केटिंग है जिसको करके ऑनलाइन बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं,
Influencer marketing क्या है? इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कैसे करते हैं? इसको हम पूरे विस्तार से और वह भी आपकी और अपनी भाषा हिंदी में जानेंगे आज पूरा आर्टिकल Influence marketing के बारे में ही है कि इनफ्लुएंसर कैसे पैसे कमाते हैं? और आप यह भी जानेंगे कि हम कैसे इनफ्लुएंसर बन कर पैसे कमा सकते हैं?
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है ? Influencer Marketing क्या है ? in Hindi
Influencer Marketing क्या है? – What is Influencer Marketing ?
Influencer Marketing क्या होती है? ये मार्केटिंग का वह जरिया है, जिसके जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट अपनी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए इनफ्लुएंसर को चुनते हैं, जिनके ज्यादा Followers होते हैं, वह अपने Follwers को उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में Aware करते बताते हैं और खरीदने के लिए कहते हैं, उसे हम सीधी और सिंपल भाषा में इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं,
Company अपने Product के विज्ञापन के लिए celebrity के पास जाकर उनसे कहती हैं, कि वह अपनी ऑडियंस या Followers तक हमारे प्रोडक्ट का विज्ञापन पहुंचाएं और वह सेलिब्रिटी अपने Followers को उस प्रोडक्ट के बारे में, पूरी और एक अच्छी जानकारी देता है, और अपने फॉलोअर्स को बताता है, और कहता है कि वह इस प्रोडक्ट को खरीदें इससे कंपनी की मार्केटिंग होती है, प्रोडक्ट तो विकता ही है, साथ में कंपनी की एक Reputation भी बनती है,
Brand के Promotion और प्रोडक्ट को मार्केट करने के लिए इनफ्लुएंसर मार्केटिंग के जरिए, कंपनी अपने Product को सही ऑडियंस तक और उस प्रोडक्ट में रुचि रखने वाले व्यक्ति तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाती है, इसकी एक अहम प्रक्रिया होती है उस प्रक्रिया के जरिए इनफ्लुएंसर मार्केटिंग काम करते हैं, और सेलिब्रिटी अपनी ऑडियंस को समझते हैं और उसी के हिसाब से इनफ्लुएंसर मार्केटिंग को करते हैं,
Influencer Marketing Definition क्या है ?
Influencer Marketing की Definition है जिसके जरिए Brands अपने प्रमोशन के लिए एक अच्छे सेलिब्रिटी या अच्छे Followers वाले इंसान को चुनता है, और उनसे अपने प्रोडक्ट के बारे में ऑडियंस को बताने के लिए कहता है, उन्हें Aware करने के लिए कहता है, जिससे उनकी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में पता चले और ऑडियंस उस कंपनी के कस्टमर बन जाए।
Social Media Influencer Marketing क्या होती है ?
Social Media Influencer Marketing (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मार्केटिंग) क्या होती है? ये वह मार्केटिंग का जरिया है, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा फॉलोअर्स वाले व्यक्ति Social Media पर कंपनी के प्रोडक्ट का विज्ञापन दिखाकर और अपने फॉलोअर्स को उस विज्ञापन के बारे में उस प्रोडक्ट के बारे में बताकर उन्हें प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहने को इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं।
इस बदलते दौर में लाखों-करोड़ों की जनसंख्या में व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग कर रही है, और इस इंटरनेट का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है, की लोग इंटरनेट पर ही अपना दिन भर का पूरा समय बिताते हैं, और इसी इंटरनेट से जन्मा है इस सोशल मीडिया और उस सोशल मीडिया का उपयोग इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है, कि सोशल मीडिया से इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मार्केटिंग ने जन्म लिया है, इसके जरिए कंपनी काफी अच्छा Invest करके काफी अच्छा Response हासिल करती है,
लोग Facebook, Instagram, Twitter जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कंपनी अपने प्रोडक्ट को इनफ्लुएंसर के जरिए सेल करवाती है, और एक अपनी अच्छी Reputation बनाती है…
Influencer कितने प्रकार के होते है और उनकी Categories…
इनफ्लुएंसर कई प्रकार के होते हैं और उनकी कई सारी Categories होती हैं, और उन्हीं Categories में से हम कुछ टॉपिक से आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसे जरिए जिनसे आप इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कर पाएंगे…
Blogger ब्लॉगर :-
Blogger यह ब्लॉग के जरिए प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं, और सोशल मीडिया या अपनी खुद की वेबसाइट के जरिए उस कंटेंट को ऑडियंस तक पहुंचा कर ऑडियंस को कंपनी का कस्टमर बनाने में मदद करते हैं, ब्लॉग के जरिए लोग आर्टिकल लिखते हैं, प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं, और उस रिव्यू को पढ़कर काफी सारे लोग प्रोडक्ट खरीदते हैं, और कंपनी के बारे में या प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी लेना पसंद करते हैं।
Vlogger :-
Vlogger ये वह होते हैं, जो प्रोडक्ट तो खरीदते हैं और अपने सोशल मीडिया या यूट्यूब जैसी जगह इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर देते हैं और काफी सारे होटल, कंपनी, रेस्टोरेंट, जैसे बिजनेस इनकी मार्केटिंग के बदले प्रोडक्ट या अपनी सर्विस Free of Cost दे देती हैं,
ये वह होते हैं जो मार्केटिंग तो करते हैं, पर उस मार्केटिंग का पैसा नहीं लेते हैं, इस मार्केटिंग के बदले प्रोडक्ट या सर्विस लेते हैं, या ऐसे ही अपनी ऑडियंस को Aware करने के लिए या उन्हें कोई प्रोडक्ट अच्छा लगा हो तो वह अपनी ऑडियंस को बताते हैं,
Youtube Influencer – यूट्यूब इन्फ्लुएंसर :-
YouTube Influencer अपने youtube channel के जरिए कंपनी के प्रोडक्ट को अपने सब्सक्राइबर या अपने फैंस, ऑडियंस को बताती हैं, और प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं, अपनी वीडियो के जरिए मार्केटिंग करने को यूट्यूब इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं, यूट्यूब और वीडियो का ट्रेंड इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है, कि करोड़ों की संख्या में लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं, और उसी वीडियो के करेज से बढ़ता हुआ यह यूट्यूब इनफ्लुएंसर मार्केटिंग, जिसको करवाकर कंपनी अच्छी खासी Reputation और अच्छी खासी सेल्स हासिल कर लेती है,
Brand Ambassador – ब्रांड एम्बेसडर :-
Brand Ambassador ब्रांड एंबेसडर को तो आप जानते ही होंगे पर अगर नहीं जानते हैं, तो एक शॉर्ट फॉर्म में हम आपको बता दें, ब्रांड एंबेसडर वह व्यक्ति या सेलिब्रिटी होते हैं, जिनके पास अच्छा खासा फैन बेस होता है, अच्छी खासी ऑडियंस होती है, वह अपनी ऑडियंस को उस कंपनी और कंपनी के हर एक प्रोडक्ट के बारे में Aware करता है, बताता है, कहीं पर भी किसी भी जगह या किसी भी प्लेटफार्म पर वह व्यक्ति उस कंपनी को प्रमोट करता है और उसी प्रमोशन करने वाले को ब्रांड एंबेसडर कहते हैं,
Video Influencer – वीडियो इन्फ्लुएंसर :-
देश में इंटरनेट की ज्यादा मांग बढ़ने से यह वीडियो Influencer निकल कर सामने आया है, इस वीडियो Influencer के जरिए लोग यूट्यूब पर वीडियो या फेसबुक, इंस्टाग्राम पर Reel के जरिए या अपनी स्टोरी के जरिए, इस वीडियो इनफ्लुएंसर मार्केटिंग को अंजाम देता है, देश बड़ी ही तेजी से बदल रहा है, और बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए वीडियो इनफ्लुएंसर मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरूरी, और ये बहुत बढ़ती हुई मार्केटिंग टेक्निक है।
Public Speaking Influencer पब्लिक स्पीकिंग इन्फ्लुएंसर :-
पब्लिक स्पीकर Influencer वह व्यक्ति होते हैं, जो कि पब्लिक को तो Influence करते हैं, उनको स्पीच देते हैं, साथ में उनकी स्पीच में या अपनी पब्लिक स्पीकिंग में किसी प्रोडक्ट या किसी Service का एक बात से जिक्र कर देते हैं, ऐसा बताते हैं कि इस प्रोडक्ट को या इस सर्विस को हम खुद भी उपयोग करते हैं, तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके जरिए काफी सारे लोग उस व्यक्ति या उस पब्लिक स्पीकर से inspire होकर प्रोडक्ट को खरीदते हैं और कंपनी के कस्टमर बन जाते हैं,
Influencer Marketing के Types –
Influencer के 4 प्रकार होते है –
Nano Influencers :- यह वह इनफ्लुएंसर होते हैं जिनके 1000 (1k) से 10000 (10k) तक फॉलोअर्स होते हैं उनको हम नैनो इनफ्लुएंसर (Nano Influencer) कहते हैं।
Micro Influencers :- यह वह इनफ्लुएंसर होते हैं जिनकी 10,000 (10k) से 1,00,000 (100k) तक के फॉलोअर्स होते हैं, उन्हें हम माइक्रो इनफ्लुएंसर (Micro Influencer) कहते हैं।
Macro Influencers :- इन इनफ्लुएंसर के 1,00,000 (100k) से 1 Million तक के फॉलोअर्स होते हैं, और उन इनफ्लुएंसर को हम मैक्रो इनफ्लुएंसर (Macro Influencer) के नाम से जानते हैं।
Mega Influencers :- ये वह इनफ्लुएंसर होते हैं, जिनके Followers 1 मिलियन से ज्यादा संख्या में होते हैं उनको हम मेगा इनफ्लुएंसर (Mega Influencer) कहते हैं
Influencer Marketing की इतनी जरुरत क्यों होती है? – Why needed influencing marketing.
Influencer Marketing की हमें क्यों जरूरत पड़ी... इस डिजिटल मार्केटिंग से निकला है, Influencer Marketing और लोग जो भी यूट्यूब और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर दिन पर दिन प्रसिद्ध होते जा रहे हैं, फॉलोअर्स बढ़ाते जा रहे हैं…
लोगों के दिलों में पहचान बनाते जा रहे हैं, उसी से Influencer Marketing निकला है, क्योंकि लोग अपनी पहचान तो बनाते जा रहे हैं, पर उन्हें इससे Profit कुछ नहीं हो रहा था, इसी प्रॉफिट के लिए इनफ्लुएंसर मार्केटिंग आया, इस मार्केटिंग के जरिए लोग सोशल मीडिया से Brand का प्रमोशन करके पैसा कमाते हैं, और एक अपनी अच्छी Lifestyle के साथ एक अच्छा Career बनाते हैं,
Influencer पैसा कैसे कमाते है ?
Influencers ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर यहां पर यूट्यूब जैसी जगह पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हासिल कर लेते हैं, फिर इनके पास कंपनी, एजेंसी का प्रपोजल आता है, जिनके जरिए इन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट के बारे में इनफ्लुएंस करने का मौका मिलता है, प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए कंपनी इन्हें पैसे देती है, इनके जितनी ज्यादा फॉलोअर्स होंगे और जितनी ज्यादा Engagement आएगी इन्हें उतनी ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
Influencer marketing की इतनी Demand & Scope..
इस 2020 के दौर में जो की Pandemic आया था इसमें ई-कॉमर्स ने बहुत अच्छी पकड़ बनाए और काफी सारे ऑनलाइन बिजनेस ने बहुत अच्छी पकड़ बनाई है, Fashion, Lifestyle, healthcare, wellness, banking, finance, travel, tourism, Retail इत्यादि ये सारे इंडस्ट्री ने बहुत अच्छी पकड़ बना कर मार्केट पर राज कर रहे है।
एक रिसर्च के मुताबिक 60% Influencer जोकि 2020 से ही उन्होंने शुरू किया, जब इस Pandemic में बहुत सारे इनफ्लुएंसर को एक अच्छी जॉब दी।
सोशल मीडिया पर बढ़ते हुए इनफ्लुएंसर्स जोकि Tik Tok, Roposo, Chingari, Taka Tak, Reels Video जैसे शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर 64 मिलियन यूजर्स आ गए हैं, और उनमें से एक 18% इनफ्लुएंसर भी बन चुके हैं, यह आंकड़ा बहुत जल्दी बढ़ने वाला है।
Brand influencer तक कैसे पहुँचते है ?
Brand influencer से सीधे Direct ही पहुंच सकती है, Direct Contact कर सकती है, या फिर किसी मार्केटिंग, या एजेंसी के जरिए इनफ्लुएंसर तक पहुंचती है, मार्केटिंग एजेंसी के जरिए इनफ्लुएंस्टर तक पहुंचने में Brand को एक अच्छा खासा फायदा होता है, क्योंकि मार्केटिंग एजेंसी इनफ्लुएंसर को अच्छी तरीके से जान लेती है और उसके बाद एजेंसी Brand को उस इनफ्लुएंसर के बारे में बताती हैं
Conclusion.
देश का देश के बदलते दौर में टेक्नोलॉजी ने कितने ज्यादा हाथ बनाया है, यह तो आप देख ही रहे होंगे, और आप ए भी देख रहे होंगे, कि इस दौर में कितनी ज्यादा या ऑनलाइन मार्केटिंग कितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है, ऐसे बदलाव के साथ साथ ऑनलाइन मार्केटिंग ने भी अपनी एक अच्छी खासी पकड़ बना ली है,
जो कि व्यापार में बहुत ज्यादा मदद कर रही है, व्यापार बहुत ही जल्द ऑनलाइन ही होने वाले हैं, क्योंकि जिस तरीके से ऑनलाइन मार्केट बढ़ रहा है उसी से यही अंदाजा लगा सकते हैं, और उसी से जन्मा यह Influencer Marketing जिससे काफी सारे लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं, और कंपनी की मार्केटिंग अच्छी तरीके को देखते हुए आपके लिए ये आर्टिकल लाए थे जो कि हम आशा करते हैं कि आप ने पूरा पढ़ा होगा।
Related Posts:
- Digital Marketing क्या होती है –
- 7 Principle of Marketing in Hindi जानिए –
- Inbound and Outbound Marketing जानिए –
- Influencer Marketing क्या है ? जानिए –
- Traditional Marketing क्या है ? जानिए –
- India’s Fastest Growing Jewellery Brand – Tanishq Story जानिए –
- Some Habits for Successful People in Hindi जानिए –
- Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India? जानिए –
- JEE Main Exam के बारे में जानिए –
- MBA Course क्या होता है जानिए –
- Influencer Marketing के बारे में और जाने-
Note: आपको Influencer Marketing के बारे में कैसा लगा ये Comment Box में जरूर बताएं… धन्यबाद !
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..