JEE Exam Kya Hai Full Detailed..
हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे और कि JEE Main and JEE Main Advanced Exam क्या होता है कैसे देतें हैं और इन दोनों में क्या Difference हैं, और इसके क्या लाभ (Benefits) है,
इस Exam को दे करके आप Future में क्या क्या कर सकते हैं, इसके Admission का Process क्या है? इस Exam को देने के लिए क्या योग्यता होनी जरूरी है? और साथ ही हम Top Engineering Colleges के बारे में भी बात करेंगे, जो कि आप JEE Exams Crack करने के बाद इन कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं चलिए तो…
JEE Main और JEE Main Advanced क्या होता है? जानिए Full Detailed Information in Hindi.
JEE Exam क्या है – What is JEE Exam?
जेईई एग्जाम (JEE Exam) एक Engineering Exams हैं, जोकि दो भागों में बांटा गया है, JEE Main and JEE Advanced Exam ये एग्जाम साल में दो बार होते हैं,
इसमें जितना अच्छा Score होता है उतना ही अच्छे College में आपको Admission मिलता हैं और उतना ही अच्छा आपका Future Bright होता है, ये Engineering Exam ऐसा वैसा एग्जाम नहीं है, इसे देने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, इससे आप IIT और NIT जैसे Top College में Admission लेके आप अपने Future को और भी ज्यादा Secure कर सकते हैं।
JEE का Full Form क्या होता है ?
जेईई (JEE) का Full Form “Joint Entrance Examination” होता है, ये एग्जाम भारत के टॉप एग्जाम्स में से एक है इस Exam को CBSE Conduct कराती है, ये एग्जाम साल में दो बार होते हैं।
JEE Main and JEE Advanced Exam में क्या Difference हैं?
जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam): इस एग्जाम को आप हाई सेकेंडरी की पढ़ाई के दौरान भी दे सकते हैं, या 12th पास होने के बाद भी ये एग्जाम सकते हैं, JEE Main के Exam में Maths, Physic, Chemistry से 12th पास करने वाले या 12th में पढ़ रहे हो वह छात्र ये एग्जाम दे सकते हैं,
JEE Main के Exam Paper की बात करें, तो एग्जाम में 90 Questions आते हैं, और वह भी Objective Type Questions होते हैं, तीनों Subject से 30-30 Questions आते हैं और ये 360 अंको का पेपर आता है और इसमें Negative Marking भी अच्छे से की जाती है, एक Question का गलत जवाब देना भारी पड़ सकता है, इसलिए ये कठिन परीक्षाओं में से एक है।
जेईई एडवांस्ड एग्जाम (JEE Advanced Exam): ये एग्जाम जेईई मेन का अगला लेवल है, इसमें पास होने वाले बच्चों को IIT (Indian Institute of Technology) जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में एडमिशन मिलते हैं यह आपके Score पर Depend करता है, आपकी Scoring जितनी अच्छी होगी, उतने ही अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज आपको मिलेगा।
आपको इस Entrance Examination में JEE Main Advanced के टॉप 1,50,000 छात्र होते हैं, ये पेपर भी JEE Main के जैसे ही होता है इसमें कुल 90 Questions आते हैं, और हर Subject से 30 30 Question आते हैं ये पेपर 360 अंकों का होता है, और इसमें भी Negative Marking 1/4 की होती है, इसलिए Negative Marking से बचके रहना।
JEE Exams Eligibility योग्यताएं कौन-कौन-सी होती है?
- इस Exam को देने के लिए आपको 12th Maths, Physic, Chemistry Subject से पास करना जरूरी है।
- JEE Advanced को देने के लिए आपको (Gen, OBC) 12th में 75% अंको से पास होना जरूरी है, और अगर आप SC, ST से हैं तो आपको 65% जरूरी है।
- आपको JEE Main के रिजल्ट में रैंक 2,00,000 छात्रों के अंदर आना जरूरी है।
- JEE Main के एग्जाम के लिए आपकी उम्र 17 साल से ज्यादा होनी जरूरी है और JEE Advanced के एग्जाम के लिए छात्र की उम्र 25 वर्ष से अधिक ना हो,
- JEE के Exam के लिए आपके पास ठोस I’d होना जरूरी है, और आपके सारे Document Genuine होने चाहिए।
जेईई (JEE) Exam का Future क्या होगा ?
JEE Main एग्जाम का Future एकदम Secure होता है, इस Exams से आप IIT जैसे बड़े College में Admission लेकर अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं, IIT जैसे College में Admission मिलना बहुत बड़ी बात होती है,
आपने अगर JEE के एग्जाम को कर लिया तो आपका Future Secure ही Secure रहेगा और आप अगर इसमें पूरा जी जान, पूरी मेहनत, और अपना Hard Work लगा दे तो आपकी Percentage में भी चढ़ाव होगा जिससे आप अपने फ्यूचर को आसानी से Secure कर सकते हैं।
Best Courses after JEE Main Exam
आप JEE Main से IIT (Indian Institute of Technology), BE Bachelor of Engineering, B.Tech (Bachelor of Technology) जैसे कॉलेज में admission लेकर एक Successful Engineer बन सकते है Engineering में भी कई सारे कोर्स होते है जिनको आप JEE Main एग्जाम देने के बाद कर सकतें है…
- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
- बायोकैमिकल इंजीनियरिंग (Biochemical Engineering)
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering)
JEE Main Official Website
इसके Form भरने की जानकारी आप इसकी Official Website पर जा कर जान सकते हैं।
JEE Official Website: https://jeemain.nta.nic.in/
JEE Main Registration Process क्या है ?
इसके Registration के लिए आप इसकी Website पर जा कर Form भर सकते है, या आप साइबर कैफ़े से Form भरवा सकते हैं, JEE Main Registration Form भरने में आपको अपने कुछ Genuine Document देने होंगे और रेस्ट्रेशन फीस बस आपका फॉर्म भर जायेगा और फिर आप JEE Main एग्जाम दे पाएंगे।
जेईई मैन JEE Main Top Engineering College in India.
ये कुछ Best Engineering College in India
- Indian Institute of Technology in Madras
- Indian Institute of Technology in Delhi
- Jawaharlal Nehru University in New Delhi
- Indian Institute of Technology in Kharagpur
- Indian Institute of Technology in Kanpur
- Read More…
उपसंहार – Conclusion
JEE Exam एक अच्छी Choice है Engineering करने के लिए इससे आप बड़ी ही आसानी से इंजीनियरिंग कर सकते हैं, लेकिन यह Exam Crack करना इतना आसान नहीं होता है, इसके लिए हमें अच्छे स्कूल से अच्छी नॉलेज लेना जरूरी है,
हमारा Mind भी Creative होना चाहिए, जो हमेशा कुछ ना कुछ अच्छी Knowledge अपने अंदर लेने के लिए उत्सुक रहे, वही लोग इस JEE Main एग्जाम को दे सकते हैं, और वही Exam को Crack कर सकते हैं, क्योंकि जेईई इतना भी आसान नहीं है, ये राष्ट्र लेवल पर होने वाले एक कठिन परीक्षाओं में से एक है, और ये सब जान कर आप ये Exam देने को उत्सुक हो रहें हैं, तो आप बिल्कुल दीजिए,
Life में एक कदम तो Success की तरफ बढ़ना ही चाहिए, दूसरा अपने आप बड़ जाता है।
Read More Post:
- NEET Exam क्या हैं जानिए –
- What Should i do after 12th?
- Civil Engineering क्या है जानिए –
- Ph.D Degree कैसे करें जानिए –
- 5 Unique Things for Success जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Peace of Mind in Hindi जानिए –
- MBBS से Doctor कैसे बने जानिए –
- CA Course क्या है जानिए –
- MBA Course क्या होता है जानिए –
- बालाजी वेफर्स की सफलता की कहानी पढ़िए –
- Motivational Hindi Speech पढ़िए –
Note : अगर आपको हमारा ये लेख JEE Full Information को पढ़कर अच्छा लगा हो तो Comment में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..