MBBS Course से Doctor Kaise Bane ?
हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में आपका स्वागत है, आज हम MBBS कोर्स के बारे में बात करेंगे, आज के समय में Doctor बनने का सपना काफी लोगों का है और इसी के साथ आपको पता चल जाये कि Doctor बनने के लिए वह कौन सी Degree है,
जो आसान तरीके से आपको Doctor बनने में मदद करेगी, इसी के चलते हम आज आप लोगों के लिए लाए हैं MBBS Degree के बारे में कुछ अद्भुत जानकारियां,
कि आखिर कार MBBS Course क्या है, इस Course को करने क्या लाभ (Benefits) हैं MBBS कैसे करते हैं MBBS लिए हमें क्या Qualification योग्यताएं चाहिए? इसके पूरे Admission का Process क्या है? MBBS के Admission मैं कितना खर्च आता है? और इसका Future क्या है? कितनी Salary मिलेगी? MBBS Course का मतलब क्या होता है?आज हम MBBS के बारे में पूरे विस्तार से पड़ेंगे चलिए तो…
डॉक्टर (Doctor) कैसे बने? – Doctor Kaise Bane?
MBBS Course क्या है – What is MBBS Course?
MBBS Degree एक Graduate Degree है जो Medical Science की Professional Degrees में से एक है, ये Specially Doctor के लिए है, जो छात्र Doctor बनने का सपना देखते हैं, ये उनके लिए है इससे आप आसानी Doctor बन सकते हैं MBBS कोर्स एक Medical Course है, इसके बिना आप Doctor नहीं बन सकते है इसके लिए आप NEET Crack करना भी जरूरी है,
NEET के Exam के ऊपर पहले से ही Article लिखा गया है। Click Here
पहले MBBS में Admission के लिए JIPMER, AIIMS जैसे Exam को Crack करना जरूरी होता था, लेकिन अब NEET Course को Crack करना जरूरी है इसको करने के बाद ही आप MBBS में Admission ले सकतें है।
आप MBBS Degree को करके एक अच्छे चिकित्सक (Doctor) बन सकतें हैं इस Degree को हासिल करके आप Medical Science में Expert बन के आप लोगो का इलाज कर सकतें हैं, इस Degree को हासिल करने वाले Sincere और Hard Worker People होतें हैं.
MBBS का Full Form क्या होता है।
MBBS का Full Form “Bachelor of Medical, Bachelor of Surgery“, “बैचलर ऑफ मेडिकल, बैचलर ऑफ सर्जरी” होता है।
एमबीबीएस (MBBS) Eligibility योग्यताएं कौन-कौन-सी होती है?
- MBBS Course के लिए आपको 12th में 50% अंकों से पास होना जरूरी है,
- MBBS के लिए आपको 12th में Physics, Chemistry, Biology से पास होना जरूरी है.
- इसके College में Admission लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 से 25 के बीच होनी चाहिए,
- MBBS में Admission के लिए आपको NEET की परीक्षा Crack करना जरूरी है,
- इसके College में Admission लेने के लिए आपको सिंसियर और आपके पास क्रिएटिव माइंड होना जरूरी है,
MBBS Course Duration क्या है ?
एमबीबीएस (MBBS) Course की अवधि (Duration) 5.5 इयर्स की होती है (4.5 + 1 year Internship) जिसमे 4.5 इयर्स की आपकी पढ़ाई होती है इसमें आपको कुल 9 Semister देखने को मिलेंगे।
हर एक को 6-6 महीने के समय में बांटा गया है, इस अवधि (Duration) में आपको MBBS कोर्स की वह सारी चीजें सिखाएं जाएँगी जो आपको डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए जरुरी है इसके बाद आपका 1 साल का Internship होगा जिसमे आपको Practically लोगों का इलाज करना सिखाया जायेगा।
MBBS Course Fees कितनी होती है – MBBS में कितना खर्चा आएगा ।
MBBS course को आप दो तरीके से कर सकते हैं, पहला सरकारी तौर पर और दूसरा निजी (private) तौर पर कर सकतें हैं, सरकारी तौर पर आपको MBBS कोर्स का खर्चा ₹2-3 लाख सालाना के करीब पड़ सकता है, लेकिन इसमें कई सुविधाएं घट जाती हैं, और आप खुद भी जानते होंगे कि निजी (private) और सरकारी (Government) में कितना फर्क होता है, लेकिन Normal Middle Class Student के लिए ये Suitable है
निजी (private) तौर पर आपको MBBS कोर्स करने में खर्च ₹20-25 लाख पूरी कोर्स अवधि तक का इतना खर्चा पढ़ सकता है, और इससे भी ज्यादा पड़ सकता है, आप और भी Professional Doctor बनना चाहते हैं, तो आप विदेश मैं भी पढ़ाई कर सकते हैं,
वहां का खर्चा आपको 20 से 30 लाख के करीब पड़ सकता है, इसका सिर्फ अनुमान है या इससे भी ज्यादा का भी हो सकता है, और आपको विदेश से लौटने के बाद एक भारतीय एग्जामिनेशन (Indian Examination) को पास करना जरूरी होता है जिसका नाम NEXT Exam है यानी की “National Exit Text” इसके बाद ही आप खुद को भारत में Doctor के रूप में रजिस्टर करा पाएंगे..
MBBS Doctors Salary in India..
MBBS से Doctor बनने के बाद आप की क्या योग्यताएं हैं इस बेसिस पर आप को सैलरी दी जाएगी, आप किस हॉस्पिटल में जॉइनिंग (Joining) कर रहे हैं, या आपको कौन सा हॉस्पिटल है जॉब (Job) दे रहा है, आपकी सैलरी का फैसला वह हॉस्पिटल्स करतें हैं, आप कितना कमा पाएंगे पर एक हॉस्पिटल मैं आपकी जॉइनिंग (Joining) के बाद की सैलरी ₹50,000 से ऊपर तक की हो सकती है, अगर आप में योग्यता है तो आपकी सैलरी ₹100000 तक भी हो सकती है,
आप किस फील्ड के स्पेशलिस्ट हैं इत्यादि कई बातों पर आपकी सैलरी निर्भर करती है, आपकी 2-3 सालों के एक्सपीरियंस के बाद आप की सैलरी ₹1.5 लाख से ₹2 लाख तक की हो सकती है,
Doctor के लिए After 10th…
Doctor बनने आपको 10th के बाद आपको Physics, Chemistry, Biology से आगे की पढ़ाई करनी होगी तभी आप Doctor की पढ़ाई कर पाएंगे।
Best Courses after MBBS.
ये कुछ MBBS के बाद किये जाने वाले कुछ कोर्स और डिप्लोमा जानिए –
- MS (Master of Science)
- MD (Doctor of Medicine)
- Masters in Hospital Administration
- Diploma or MS in Pathology
- Master in Healthcare Management
- Masters in Bio-Statistics
- MS in Microbiology
आपका सपना अगर Heart Surgen बनना है तो आप MBBS के बाद MS कर सकते हैं और अगर आप General Physical Doctor बनना चाहते हैं, तो आप MD Course कर सकते हैं।
Most PG courses after MBBS?
ये कुछ MBBS के बाद किये जाने वाले Post Graduate कोर्स जानिए –
- MD (Doctor of Medicine) in Anatomy
- MD (Doctor of Medicine) in Ophthalmology
- Forensic Medicine in MD
- MD in General Surgery
- MD (Doctor of Medicine) in Biochemistry
- Geriatrics in Doctor of Medicine
Total Govt. MBBS Seats in NEET 2020.
एमबीबीएस MBBS के लिए India में 2020 में कुल 541 Colleges में 82,926 seats NEET से पास होने वाले मेडिकल छात्र वालो के लिए Available थी,
MBBS Admission Process क्या है ?
MBBS में Admission लेने के लिए 12th Complete होने के बाद NEET में अच्छे Mark से उत्तीर्ण होने के बाद NEET Exam Detail, आप MBBS के लिए आप College में Admission के लिए Apply कर सकते हैं, आपको जिस College में Admission लेना हैं उसकी जानकारी के बारे में उसकी Official Website पर जाकर आपको ढेर सारी Knowledge मिल सकती है, आपको NEET Exam देने में ₹10 हज़ार तक का खर्च आएगा (+Book+Coaching), जो कि एक साधारण खर्च है, इतना खर्च हर College में आ सकता है, और आपका भी सपना है, Doctor बनने का तो आप जरूर इसके लिए Apply करें,
एमबीबीएस MBBS Course का Future क्या होगा ?
Doctor का Future हर कोई जानता है कि Doctor किस तरह से पैसे कमाते हैं, और हर कोई यह भी जानना चाहता है, कि Doctor का Future कितना Secure होता है,
Doctor की Degree MBBS एक Professional Degree में से एक है इस कोर्स को करके आप Normally 70 से 90 % के अंक लाकर भी आप एक अच्छे Doctor बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आप Physical Doctor, Dentist Doctor, Surgery Specialist, Cancer Specialist, Bone Specialist आप किस बीमारी के Specialist है इसके उपर Depend करता है कि आप कितना कमा सकतें है।
एक Doctor प्रति माह ₹70 हज़ार से 2 लाख तक कमा सकतें है, और फिर इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आप हॉस्पिटल में जॉब कर रहे हो या अपना खुद का क्लीनिक है , यह फिर Village Area में क्लीनिक खोलें हो, या किसी City में ढेर सारे सबाल आपका Future Decide करते है.
MBBS Course के लाभ (Benefits) कौन-कौन से हैं?
MBBS कोर्स से डॉक्टर बनने के लाभ (Benefits) आपको जिंदगी भर देखने को मिलेंगे,
- ये कोर्स आपको Future में एक अच्छी Salary दिलाएगा जिससे आप अपनी लाइफ में सेटल हो पाएंगे,
- MBBS Degree एक लोकप्रिय Degree है जो हॉस्पिटल में जोइनिंग के लिए बहुत किफायती है,
- ये डिग्री Under Graduate डिग्री है जो आपको जल्दी डॉक्टर बनने में मदद करता है.
Best AIIMS Medical Colleges in India.
MBBS के भारत में काफी Medical College यानि AIIMS College हैं जो आपको एक अच्छा डॉक्टर बनने मदद करेगी उन कॉलेजेस के नाम जानिए –
- All India Institute of Medical Science in New Delhi
- Christian Medical College in Vellore
- Armed Forces Medical College in Pune
- Madras Medical College in Chennai
- King George’s Medical University in Lucknow
- Read More…
MBBS Subjects…
MBBS में आपको अलग अलग सेमिस्टर में अलग अलग Subjects देखने को मिलेंगे ये कुछ खास सब्जेक्ट्स हैं जो हम आपको बता रहे है, ये सब्जेक्ट आपके बहुत से सेमिस्टर में आपको देखने को मिलेंगे।
- Anatomy
- Physiology
- Pharmacology
- Anesthesiology
- Psychiatry
- Dermatology & Venereology
- Ophthalmology
- Pathology
- Biochemistry
उपसंहार – Conclusion
ये सपनो की दुनिया है हर एक व्यक्ति का कोई न कोई सपना जरूर होता है उन्ही सपनो में से एक है Doctor बनने का Doctor बनने के काफी सारे तरीके होते हैं उन्ही तरीको में से एक है,
MBBS ए कोर्स आपको एक अच्छा चिकित्सक (Doctor) बना कर आपके सपने पूरे कराएगा, ये मत भूलना ये हमारी कुछ खास MBBS Course से सम्बंधित जानकारी है जो आपको Doctor बनने में काफी मदद करेगी।
Read More :-
- MBBS Degree क्या है जानिए…
- JEE Exam क्या होते हैं जानिए…
- CA कैसे बनें जानिए…
- NEET Exam क्या होते है जानिए…
- MBA Course क्या होता है…
- MC Donald Fast Food Success Story जानिए –
- Apple Company Success Story जानिए –
- MDH Masala Success Story in Hindi जानिए –
- AB de Villers Success Story in Hindi जानिए –
- MBBS से Doctor कैसे बने जानिए…
Note : आपको MBBS Degree full Detailed जानकर कैसा लगा ये Comment Box में बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..
Best info post about – msc nursing kya hai
thank you for sharing good infromation