AB De Villiers Success Story in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज हम ऐसे महान बल्लेबाज की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया, कि उस मुकाम तक जाने का हर किसी का सपना रहता है।
ये ऐसे व्यक्ति हैं कि Cricket का बड़े से बड़ा Record भी ये तोड़ने का जज्बा रखते है, आज इनकी Performance देखने के लिए करोड़ों लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, कि यह बल्लेबाज जरूर मैच जिताएगा।
दुनिया के लिए अपने ऊपर इतना बड़ा भरोसा बनाने तक का सफर इनका इतना आसान नहीं था, आज अपने मजे के लिए खेलते हैं, और लोगों के लिए खेलते हैं एक दिन ऐसा भी था जब इन्हें कोई पसंद नहीं किया करता था और जब भी ये खेलने आते थे तो लोग इन्हें किसी लायक ही नहीं समझते थे,
जिससे इनका हौसला टूट जाता था और ये जल्दी आउट हो जाते थे पर आज इन्होंने सब के दिलों पर राज किया है और यह है हमारे सबके चहेते AB De Viliers जो All-Rounder में से एक है, आपसे निबेदन है की आप AB De Villiers की Success Story को पूरा आखिर तक पढ़ें।
AB De Villiers की सफलता की कहानी – AB de Villiers Success Story in Hindi.
AB De Villiers का जीवन परिचय।
इनका जन्म 17 फरवरी 1984 को Pitroria नाम के शहर में South America में हुआ था और उनका पूरा नाम Abraham Benjamin De Villiers हैं,
इनके पिता का नाम Abraham De Villiers है, जो कि एक डॉक्टर थे, और उनकी माता का नाम Milie De Villiers है जो कि एक Property Dealing का काम करती थी, इन्होने अपनी स्कूली पढ़ाई African High School से की थी ,उन्हें Cricketer बनने का Motivation अपने पिता से मिला था, जबकि वह डॉक्टर थे तो वह अपने बच्चो के Fitness पर काफी ध्यान दिया करते थे,
उसी का परिणाम है की वह हर एक खेल में रूचि रखकर बखूबी से प्रदर्शन करते थे,, इसके चलते हर खेल में अपना नाम बना लिया करते थे, ये 2003 में Titans Cricket Team से इन्होंने अपनी शानदार शुरुआत की,
और इसके बाद वो Carrickfergus cricket club के लिए Northern Ireland मैं खेलते हुए नजर आए, फिर कुछ साल संघर्ष करके मेहनत करने के बाद National में Select हो गए उसमे इन्होने अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते फिर इन्हें सीधा South Africa International मैच खेलने का मौका मिला,
AB De Villiers Entry in International Cricket Team…
उन्होंने अपने First Debut जो इंग्लैंड के खिलाफ था, उसमें बखूबी से अपना प्रदर्शन दिखाकर और अच्छी फील्डिंग करके इन्होंने वह मैच जीत लिया, Cricket Team में अपनी एक अच्छी जगह बना ली क्योंकि उन्होंने शुरू से इतनी मेहनत की थी कि अपने खेल के प्रति तो इन्हें ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा International Match तक जाने के लिए पर वंहा टिकना इतना आसान नहीं था.
उसके बाद ये Team में तो आ गए थे पर जब कोई खिलाड़ी रहता नहीं था तो ए उस खिलाड़ी की जगह पर खेलते थे जिसकी वजह से इन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका ही नहीं मिल पाता था, पर 2007 में खेलने का एक अद्भुत मौका मिला पर ये शुरू के 4 मैचों में 0 पर ही आउट हो गए,
जिसकी वजह ये बहुत निराश रहे यह साल उनके लिए बहुत खराब चल रहा था, और चार मैच में शून्य पर ही आउट होने से,
AB De Villiers ने सफलता हासिल की ।
ये 1 साल बाद 2008 में उन्होंने Test Match में Double Century लगाकर लोगो के सामने उभरते हुए आए, और बस फिर इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2010 में Player of ICC चुने गए।
यह उनके लिए बहुत ही मजेदार पल था, फिर 2011 के World Cup मैं शानदार पारियां खेली और मैच को एक अच्छे Score तक पहुंचाया, फिर 2012 में South Africa के Captain के रूप में चुने गए और अपने खेल से लोगों में बहुत ही मशहूर हो गए|
इन्हें दो बार ICC Player of the Year का खिताब जीता, फिर इन्होंने 2013 में Tanie De Villiers से शादी कर इनके दो बच्चे भी हैं जिनके नाम John और Abraham हैं ये IPL में पहले दिल्ली की Team में खेला करते थे।
फिर ये Royal Challengers Bangalore की Team में आ गए, और उस Team के साथ मिलकर इन्होने ऐसी कई बड़ी साझेदारी की और यहां कई Record बनाए जिसे तोड़ पाना मुश्किल है।
और IPL में अपने शानदार प्रदर्शन से इन्होंने सबके दिलों पर राज किया है और भारत में भी ये बखूबी से पहचाने जाने लगे, यह One day Match में तो अपना कमाल दिखाते ही हैं और T20 में भी बड़े ही तेजी से रन बनाते हैं।
Motivation for your success…
इस बल्लेबाज ने जो भी हासिल किया है अपनी जिंदगी है वह अपनी खुद की मेहनत और संघर्षों से किया है और यह बंदा अपने खेल से जाना जाता है क्योंकि हर व्यक्ति की पहचान अपने काम से होती है पूरी दुनिया में AB De Villiers का नाम बहुत ही प्रसिद्ध है।
उनके अंदर Talent कूट-कूट के भरा हुआ था वह हर एक गेम मैं बखूबी से खेल कर जीत हासिल कर लेते थे हर एक खेल में Champion हुआ करते थे,
इसलिए वह All-Rounder के रूप में दुनिया के सामने आए हैं और Cricket में कुछ ज्यादा ही रुचि होने के कारण उन्होंने Cricket जैसे महान खेल को अपनाया है.
और इसमें जी तोड़ मेहनत कर Cricket को ही अपना सब कुछ समझ के इसमें अपना करियर बनाने की चाहत ने इन्हें एक सफल बल्लेबाज और बिकिटकीपर और एक अच्छा फील्डर बना दिया सिर्फ और सिर्फ ये अपने जीतने के जुनून के कारण इतनी Success हासिल कर पाए।
यह मैदान के किसी भी कोने में शॉट मारने का जुनून रखते हैं और तो और लोगों ने ऐसे शॉट मारने से इनका नाम मिस्टर 360° भी रखा है।
Read More Posts:-
- MDH Masala Brand Success Story जानिए –
- Balaji Wafers Success Story जानिए –
- OLA Cabs Success Story जानिए –
- Swiggy Food Chain Success Story जानिए –
- Success Story of MDH Masala in Hindi जानिए –
- Naukri.com की Success Story in Hindi जानिए –
- Starbucks Success Story in Hindi जानिए –
- Dosa Plaza Success Story in Hindi जानिए –
- Balaji Wafers Success Story in Hindi जानिए –
- Ab de villiers के बारे में और भी जाने…
Note: आपको Ab De Villiers Success Story के बारे में जानकर कैसा लगा Comment Box में जरूर बताना।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..
Awesome content. Keep posting😊