Oyo Rooms Success Story in Hindi.
आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इतनी बड़ी Hotel Management Chain बना डाली और वह भी कुछ सालों में और तो और ये बहुत ही कम समय में Billionaire भी बनने का खिताब भी हासिल किया।
अरे इन्हें तो सभी लोग जानते होंगे यह है Oyo Rooms के Founder Ritesh Agarwal जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने हुनर के दम पर इतनी बड़ी Hotel Chain बना डाली की अब किसी की बस की बात नहीं है ऐसी Hotel Chain को बनाना, Ritesh Agarwal के Oyo Rooms की एक शानदार Success Story जिसमे उन्होंने केबल 24 साल की उम्र में करोडो कमाने का सपना पूरा किया।
Oyo के Founder Ritesh Agarwal Ji की सफलता की कहानी – Success Story of Oyo Founder Ritesh Agarwal.
Ritesh Agarwal Ji का जीवन परिचय ।
Ritesh Agarwal का जन्म 19 नवंबर 1993 में उड़ीसा के गांव कटक बिशार में हुआ था, और उनकी स्कूल की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने Scared Heart School से की थी, और उसके बाद वह Kota आ गए थे और अपनी IIT के Entrance Exam के लिए उन्होंने Kota में पढ़ाई की थी और तो और उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में एक किताब भी लिख दी थी जो Top 100 Engineer College के ऊपर थी,
फिर इसके बाद Ritesh जी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में Asian Science Camp के लिए Ritesh Agarwal Ji को चुना गया था इस Camp में पूरे Asia के बच्चे आते थे और Science Technology Problem के ऊपर बात करते हैं, और उसे Solve करते हैं, वह ऐसे ही कई जगह पर जाया करते थे, और हर जगह अपना नाम बखूबी से बनाया करते थे,
Oyo Rooms Full Form & Meaning
ओयो रूम्स (Oyo Rooms) का Full Form फुल फॉर्म “On Your Own Rooms” होता है, Oyo Rooms अपने नाम से लोगो को यह meaning दे रहा है के लोग इसे अपना ही समझे इसको अपना ही माने यही message रितेश जी दे रहे हैं,
Oyo Rooms का Idea – Oyo Rooms Business Model
फिर इसके बाद वह San Francisco की एक कंपनी Airbnb का Business Model उन्हें बहुत पसंद आया और ये Company Online Marketplace and Hospitality Brokerage की सुविधा देती है,
Ritesh जी ने फिर कुछ समय बाद एक अपना नया Startup शुरू कर दिया जोकि Online Oyo Rooms Booking कराने की सुविधा दिया करते थे, जो उन्होंने 2012 में शुरू किया था,
ये Business उनका कमरे बुक करने की सुविधा दिया करते थे,पर यह Business उनका कुछ ऐसा ज्यादा चला नहीं और ऐसे उन्हें बंद करना पड़ा लेकिन एक जरूरी बात आपको बता दूं कि Ritesh Agarwal Ji ऐसी कोई गरीब परिवार से नहीं थे, पर उन्हें खुद से मेहनत करना पसंद था।
Read More :-
उनके पिता एक Businessman थे जिससे उन्हें उनकी सारी जरूरतें पूरी हो जाया करती थी पर उन्हें कुछ नया करने का शौक़ था, जिसे उन्हें पूरा करना था और तो और उन्हें एक Hotel Booking का Idea आने की एक वजह थी कि वह एक जगह पर गए थे,
Oyo Rooms के Idea की Story…
वहां का Hotel बहुत ही गंदा था न हीं बिल्कुल साफ सफाई ना चादर ठीक है ना कमरे की हालत ना ही बाथरूम सब कुछ उलट-पुलट था, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हुई, और उन्होंने आपने पिछले Startup में काफी सुधार करके Oyo Rooms की सुविधा शुरू करना की सोची, तो वह एक Hotel मे गए और उसके मालिक से कहा की आपका Hotel कुछ चलता तो है नहीं।
मैं इस Hotel मैं कुछ बदलाव करके और आपके Hotel का पूरा Management आप मुझे दे दीजिए और पर वो छोटे थे तो उन पर कोई विश्वास भी भला कैसे करता।
तो उन्होंने उस Hotel के मालिक से कहा कि जो भी फायदा हुआ वह आधा-आधा और जो भी घाटा हुआ वह मेरा, तो Hotel मालिक मान गया Hotel वाले ने सोचा की अमीर बाप की औलाद है, थोड़ा खर्चा करेगा और चला जाएगा पर उन्हें क्या पता था कि एक छोटा लड़का अपने दिमाग से इतनी बड़ी Hotel Chain बना डालेगा और उसने Hotel Management इन्हें दे दिया।
Oyo Rooms Business की शुरुआत ।
Hotel को बिल्कुल साफ सुथरा कर दिया जो भी कमरे में प्रॉब्लम थी इन्होंने वो भी खत्म कर दी और ये 6 साल से कॉडिंग सीख रहे थे, तो इन्होंने Oyo App की स्थापना कर दी और App को बड़ा ही आसान बना दिया था जो लोगों को चलाने में आसान पड़ जाता था और जैसा Hotel का फोटो दिखा करता था वैसा ही Hotel मिलता था इससे लोगों को बड़ी ही आसानी हुई हालांकि इसमें Ritesh Agarwal Ji की कुछ Investment लग गई पर उन्हें तो सफलता दिख रही थी,
Investment दिख ही नहीं रही थी, तभी इतनी बड़ी Oyo Hotel Chain बना पाए, फिर उनका ये Startup धीरे धीरे बढ़ने लगा और इनके Hotel की सुविधा देख इनके Hotel को सभी पसंद करने लगे फिर इन्होंने बाहर के और Hotels को देखा की Hotel का कोई Brand नाम ही नहीं है।
Read More :-
- Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation जानिए –
- भगवद गीता की 15 बातें जो जीवन में बहुत काम आती है जानिए –
तो उन्होंने छोटे-छोटे होटल में अपना Oyo Brand लगवा दिया, सभी Hotel Chain वाले बड़े-बड़े Hotel पर ध्यान दे दिया करते थे पर इन्होंने छोटे-छोटे Hotel पर ध्यान देकर उन्हें अपनी मंजिल की सीढ़ी बनाकर चढ़े,
उन्होंने इतनी Knowledge पहले से ही ले ली थी कि उन्हें किस तरह अपनी मंजिल पर जाना है और अपने Business को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाना है तब जाके उन्होंने अपने Business को शुरू किया था क्योंकि कोई भी Business हो अगर उसका ज्ञान ना हो तो वह फेल होता ही है।
उन्हें अच्छे से पता था, कि उन्हें कहां से Funding इकट्ठी करनी है और कहां पर उन्हें Invest करना है। उन्हें Venture Nursury से ₹30,00,000 की Funding मिलने के बाद उन्होंने अपने Startup को आगे बढ़ाना जोरों शोरों से चालू कर दिया था।
Oyo Rooms की शानदार Success…
फिर इसके बाद Oyo Rooms ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने Startup को अच्छे मुकाम पर पहुंचाने के सफर में उन्हें कुछ कंपनियों से और Funding मिल जाने से उन्होंने अपने Startup को India का Legislative Hospitality की सुविधा कराने वाली और बहुत ही जल्दी बढ़ने वाली कंपनी बनी,
Oyo Rooms को Japan की एक कंपनी Softbank ने $62 Millions Dollar की बड़ी Funding देकर कंपनी के कुछ Share अपने नाम किए था,
हम वर्तमान की बात करें तो Oyo Rooms की सुविधा पूरे भारत में 500 से भी ज्यादा शहर में और 18,000 से भी ज्यादा Hotels मे, 2,70,000 से ज्यादा कमरों की सुविधा Oyo Rooms दे रहा है, इनके Hotel सभी के रेट में पड़ जाते हैं, और इन्होंने अपने Business को पूरे अच्छे से समझ कर उनमे समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं,
यही वजह है कि Oyo Rooms Owner Ritesh Agarwal ji हर जगह पर अपनी पहचान बना चुका है, चलिए तो अगर आपको हमारा Article पसंद आया हो तो Comment में जरूर बताएं जय हिंद वंदे मातरम।
Ritesh Agarwal Lifestyle…
Ritesh Agarwal जी छोटे से ही ऐसे अनोखे काम करते आये इन्होने अपने Lifestyle को मेहनत और संघर्ष से इतना आसान बना दिया है की हर कोई ऐसे Lifestyle में रहना पसंद करते हैं लेकिन Ritesh Agarwal जी बिलकुल साधारण तरीके से रहते है, और Ritesh Agarwal जी की Age 27 वर्ष है, इनका जन्म 16 नवंबर 1993 को हुआ था,
Read More Post:
- Balaji Wafers Success Story जानिए –
- OLA Cabs Success Story जानिए –
- Swiggy Food Chain Success Story जानिए –
- Zomato Food Chain Success Story जानिए –
- Subway Restaurant Success Story जानिए –
- MC Donald Fast Food Success Story जानिए –
- Apple Company Success Story जानिए –
- Free Fire Game Success Story in Hindi जानिए –
- Success Story of KFC in Hindi जानिए –
- Dosa Plaza Success Story in Hindi जानिए –
- Oyo Rooms के बारें में और जाने….
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..
5 thoughts on “Oyo के Founder Ritesh Agarwal की सफलता की कहानी – Success Story of Oyo Rooms in Hindi.”