Success Story of Swiggy Food Chain.
हेलो दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल को आपने उसकी Headline से ही पढ़ लिया होगा, कि आज का आर्टिकल किस Topic पर है, जी हां, आज का टॉपिक है Swiggy की सफलता की कहानी, ये एक Food Dilevery करने वाली कंपनी है,
यह आप अच्छे से जानते होगें, पर क्या आपको पता है, कि ये Company लाखों दिलों पर कैसे छाई है, रोजाना हजारों की संख्या में Startup लॉन्च होते हैं, और मिट जाते हैं, पर अपनी जगह बनाना बहुत ही बड़ा काम होता है, जो हर कोई नहीं बना पाता है,
आज Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों ने मार्केट पर अपना राज बना लिया है, और लोग इन कंपनियों को कभी भूलते भी नहीं है, करोड़ों लोग आज इनके फैंस बने बैठे हैं, और इनकी Food Dilevery Service के द्वारा खाना मंगवाते हैं, और बड़ी खुशी दिखाते हैं, क्योंकि यह अब अपने Customers का पूरा ख्याल रखते हैं, और अगर आप Swiggy की सफलता की कहानी के बारे में जानना चाहते हैं,
तो आपको हमारा आर्टिकल पूरा आखिरी तक पढ़ना पड़ेगा, ताकि आप अच्छे से जानकारी लें सकेंगे और हमारे आर्टिकल आपको कैसे लगते हैं, ये Comment Box में जरूर बताते जाएं, और इसे शेयर करना बिलकुल भी मत भूलना, ताकि और लोग भी इनकी गलतियों को अपने जीवन में के अनुसार सुधार कर सकें चलिए तो,
Swiggy Food Chain Success Story in Hindi
स्विग्गी (Swiggy) की शुरूआत –
Swiggy की शुरुआत नंदन रेड्डी, राहुल जैमिनी और श्रीहर्षा मजेटी ने 2014 में की थी, नंदन और श्रीहर्ष Birla Institute of Science and Technology, से इस साथ ग्रेजुएट करके दोनों निकले थे, इन दोनों का इंटरेस्ट बिजनेस करने में ही था, और यही नहीं श्री हर्ष ने तो लंदन में, बैंक में जॉब भी की थी, पर वहां जॉब में कोई रुचि, कोई Satisfaction ना होने के कारण वापस आ गए,
और कंपनियों के बारे में रिसर्च शुरू करने लगे, तरह के काम करने लगे, पूरी मेहनत और पूरी रणनीति बनाकर, इन्होने Bundl कंपनी शुरू की, पर आगे चलकर एक साल में ही 2014 में, इस कंपनी को बंद करना पड़ा, वजह एक ये थी कि ये कंपनी आगे बढ़ ही नहीं पा रही थी, उन्हें इस कंपनी से असफलता का मुंह देखना पड़ा,
Swiggy का Food Sector पर कदम –
यहां से उनकी Career की शुरुआत हुई, काफी रिसर्च करने के बाद उन्हें पता चला कि Food Sector जैसी जगह पर बहुत ज्यादा मुनाफा है, और यहां बहुत ज्यादा लोग आते हैं, इसलिए उन्होंने Food Sector में कदम रखने का सोचा, लगभग वर्ष 2014 में, इन्होंने अपने Startup की पूरी प्लानिंग कर ली थी, पर एक ऐसे बंदे की जरूरत थी, जिन्हें Coding का काम अच्छे से आता हो, जो इनके लिए एक अच्छी वेबसाइट अच्छा ऐप बना सकें, फिर तब इन दोनों की मुलाकात हुई, राहुल जैमिनी से जो कि आईआईटी IIT खड़कपुर से पढ़ाई करके एक अच्छी खासी जॉब कर रहे थे,
जब इन दोनों को राहुल का संग मिला, तो इन्होंने एक अच्छा App और अच्छी वेबसाइट बनाकर और Kormangala, Banglore से अपने Startup की शुरुआत में, इनके पास से 6 डिलीवरी ब्वॉय थे, और केवल अपने पोर्टल पर 25 ही रेस्टोरेंट जोड़ सके थे,
Swiggy की पहली Funding –
शुरुआत इनकी अगस्त 2014 में हुई थी, क्योंकि इनका Startup बहुत ही शानदार था, काफी लोग इनके खाने को पसंद करने लगे थे, और इनके खाने को सर्व करते का तरीके को, और ऐसी Service, Delivery लोगों को बहुत पसंद आने लगी थी, तो आगे चलकर 2015 तक इन्हें $2 मिलियन डॉलर की Funding भी मिली, जिससे यह धीरे-धीरे करके आगे 5000 रेस्टोरेंट को अपने साथ जोड़ लिए, और आगे बढ़ते गए,
अपनी मार्केटिंग में अपनी बिजनेस Strategy में काफी कुछ चेंज किए काफी कुछ Invest किया और यह धीरे-धीरे 2019 तक उन्होंने 40,000+ से भी ज्यादा रेस्टोरेंट को अपने में जोड़ लिया और छोटे से शुरू होने वाला Startup 5 साल में विशालकाय कंपनी बन गई, और इनके रास्ते में ढेर सारे Competitor आते गए, पर इनका कुछ भी नहीं कर सके, और उन्हें Competitor को Failure ही झेलना पड़ा,
Swiggy ने किया लाखों दिलों पर राज –
आज इन्होने अपना नाम कुछ इस तरह बना लिया है, कि लोग खाना मंगवाने का सोचते हैं तो सिर्फ उनकी जुबां पर Swiggy का ही नाम आता है, अपने साथ हजारों बेरोजगारों को नौकरियां दी, और अपने डिलीवरी के सर्विस को और भी तेज बनाया, जो लोग नौकरी की चाह रखते हैं, वह कोई भी काम करने के लिए, मेहनत करने के लिए तैयार हो जाते हैं,
कंपनी ने ऐसे ही लोगों को नौकरी दी और वह डिलीवरी बॉय भी अपने काम में पूरा जी जान लगाकर, अपनी Service देते हैं, जो लोगों को और भी ज्यादा पसंद आती है, Swiggy Comapany सफलता का राज, केवल यह है कि कंपनी ने पहले भी एक Startup शुरू किया था जिसमें उन्होंने उससे काफ़ी कुछ उससे था और वह उस Failure से सीख करके और आगे बढ़े,
इसको केवल 5 साल ही लगे अरबों की कंपनी बनने में, Swiggy को वर्ष 2017 में Economic Times of India की तरफ से अवॉर्ड भी मिला था, और Swiggy ने India Forbes के अंडर 30 मैगजीन में भी अपना नाम शामिल किया, आज के समय में Swiggy को $75 मिलियन डॉलर की Funding कई कंपनियों से मिल चुकी है, आज Swiggy कंपनी अपने सफलता के पद पर सबसे ऊपर जा कर बैठी है,
Related Post :
- Balaji Wafers Success Story in Hindi
- Yash Gowda Success Story in Hindi
- KFC Success Story in Hindi
- Sai Pallavi Success Story in Hindi
- Swiggy के बारे में और जाने –
Note: आपको Swiggy Foods Success Story कैसी लगी ये Comment Box में बताएं, और हमें Subscribe करें।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..