Sai Pallavi Success Story in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक saphalzindagi.com में, जैसा कि आपने आर्टिकल की हेडलाइन को देखा ही होगा, कि आज हम मशहूर अभिनेत्री Sai Pallavi के जीवन की सफलता की कहानी को बताएंगे कि कैसे उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को झेल कर, कैसा इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है,
ये साउथ की अभिनेत्री तो है ही, साथ में एक अच्छी महिला भी हैं, हाल ही में इनके पास Fair & Lovely जैसी ब्रांडेड क्रीम की Ads का Proposal आया था, पर इन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं किसी कंपनी की क्रीम का प्रचार नहीं करूंगी, क्योंकि प्राकृतिक सुंदरता से बढ़कर कोई सुंदरता नहीं होती है,
जिससे उन्हें बहुत बाय-बाय मिली, बहुत प्रसंशा मिली, यह सिर्फ उन्होंने अपने Fans के साथ कोई भी धोखा ना हो इसलिए किया था, और हम आपको आगे भी पूरी, इनकी सफ़लता की जर्नी बताएंगे, जिसे आप पढ़ेंगे भी और आनन्द भी लेंगे,
ये सफलता की कहानी जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े और पूरी जानकारी लें और वही जानकारी को अपने जीवन में भी उतार कर देखें चलिए तो इससे पहले आप हमारे ब्लॉक पर नए है, तो ब्लॉक को Subscribe कर लें, और अपने अद्भुत विचार Comment Box में लिखें।
Sai Pallavi Success Story in Hindi.
Sai Pallavi की जीवनी –
यह कहानी शुरू होती है, 9 मई 1992 से जब तमिलनाडु के कोटा गिरी में Sai Pallavi जी का जन्म हुआ था, इनके पिता एक Central Exercise Officer हैं, जिनका नाम सेंथामारा खनन है, उनकी माता का नाम राधा खनन है, और इनकी एक बहन भी है जो कि एक अभिनेत्री की है जिनका नाम पूजा खनन है, ये अपने जीवन के वक्त से सबकी चहेती रही सभी इन्हे पसंद किया करते थे।
Sai Pallavi की Education –
साई पल्लवी छोटे से लोगों की प्रिय रही है इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई Avila Convent School, Coimbatore से की थी, बचपन से ही अपनी पढ़ाई में तेज होने से इन्होंने Medical में MBBS की Degree भी हासिल की है, जो उन्होंने Tbilisi State Medical University से पढ़ाई करके ली थी, पर इन्हें इन सब में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था,
Sai Pallavi ji पढ़ाई में तेज थी तो इन्होंने MBBS की Degree तो हासिल कर ली, पर बचपन से एक्टिंग का बहुत शौक था, छोटे से ही इन्होंने एक्टिंग की प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी नाम कमाया था, इसलिए इन्हें डॉक्टर बनने में कोई रुचि नहीं थी, इन्हें डांसिंग में रुचि होने के कारण ये डांस प्रतियोगिता में भाग लिया करती थी,
इसमें उनके परिवार ने भी उनका बखूबी साथ दिया और एक यही कारण है कि वे डांसिंग को ,और अपने फैशन के बदौलत फिल्म उद्योग में लोगों के सामने खुद को प्रदर्शन किया, और अपने डांस से ही लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी,
फिल्म उद्योग में पहला कदम –
Pallai जी 2008 में आने वाली T.V Show से लोगों के सामने आई थी, उस Dance T.V. Show में उन्हें खूब पसंद किया गया था, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का हौसला मिला, इसके बाद 2008 की मूवी धूम धाम में भी लोगों के सामने आई थी, इसके बाद 2009 में, E TV का Reality Show जिसका नाम Dhee Ultimate था उसमें भी इन्हें देखा गया था, उसमें भी काफी दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी थी, हालांकि अभी तक लोगों के दिलों में ऐसी कोई खास जगह नहीं बना पाई थी, इन्होंने तो अपना डेब्यू 2004 के एक शो से दिया था, जिसमें इन्होंने बच्ची का लीड रोल किया था,
Sai Pallavi की पहली मूवी –
जब 2014 की Movie Premam का ऑफर इनके पास आया था, तो उस समय ये मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी, पर इन्हें इस मूवी से फिल्म जगत में अपना नाम उभरते हुए देख रहा था, तो इन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ इस मूवी के प्रपोजल को भी स्वीकार कर लिया,
इस मूवी में इन्होंने पूरे दिलो जान से मेहनत करके काम किया था, तो यह मूवी हिट तो होनी ही थी, इस मूवी ने खूब नाम कमाया और इस मूवी के बाद Sai Pallavi जी को कई सारी Movies के Offer आने लगे, जिससे उनका फिल्मी करियर भी मजबूत होने लगा था, इस मूवी के बाद उन्हें फिल्म Film Fare Award और Best Female Bebu से नवाजा गया,
साई पल्लवी जी का फिल्मी करियर बहुत ही मजबूत तो हो ही गया था, लेकिन इन्हें अपनी पढ़ाई से भी काफी लगाव था, उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ने का कोई भी ऐसा फैसला नहीं लिया, पढ़ाई करती गई और बीच में ब्रेक ले लेकर मूवी में भी काम करती गई, इसके बाद 2016 की Movie Kali में इन्होने काम किया, और इस मूवी से उन्हें बहुत प्यार मिला, और लोगों के दिलों में एक खास जगह इस मूवी से बना चुकी थी, और यही कारण था कि वह एक बार फिर Film Fare Award जीतने में सफल हुई,
Sai Pallavi की Movies –
इसके बाद इन्हें Malyalam Movie के लिए ऑफर किया गया, और पढ़ाई के साथ-साथ ये मूवी भी देने लगीं और मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद मूवीस में काम करके लोगों के दिलों को जीत लिया,
इसके बाद 2017 की Fidaa Movie में इन्हे रोल मिला जिसमें इन्होंने वरुण तेज के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया, और इस मूवी को भी लोगों के लिए अच्छी मूवी साबित कर दी, इसके बाद इन्होंने Maari-2, Kanam, NGK, Love Story, Viraat Parvan, Diya जैसी कई और मूवी दी जिससे इन्हे खूब प्यार मिला, जिससे Sai Pallavi अपनी बुलंदियों तक पहुंच पाई,
Sai Pallavi का जीवन इतना आसान नहीं था, उन्होंने कई सारे संघर्षों का सामना किया था, जैसे कि मेडिकल की पढ़ाई के साथ साथ मूवी में काम करना, मूवी के लिए टाइम निकालना, या किसी भी काम के लिए टाइम निकालना बहुत बड़ी बात होती है, पर इन्होंने टाइम निकाला भी और खूब अच्छा प्रदर्शन में भी किया, और यही कारण था उनकी मेहनत का और उनके काम का,
Related Post:
- Oyo’s Founder Ritesh Agarwal Success Story in Hindi
- Elon Musk Success Story in Hindi
- Balaji Wafers Success story in Hindi
- MDH Masala Success Story in Hindi
- AB de Villers Success Story in Hindi
- Sai Pallavi के बारे में और जाने।
Note: आपको Sai Pallavi की Success Story को पढ़कर कैसा लगा, ये कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जरूर बताएं और जाते-जाते हमें Subscribe जरूर करें।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..