Elon Musk Success Story in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने जा रहे हैं जो सदी में एक या दो ही होते हैं, जी आपने Elon Musk का नाम तो जरूर ही सुना होगा।
इन्होंने सिर्फ किताबी ज्ञान से Rocket का निर्माण कर दिया था तो आप इससे अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह कितने बुद्धिमान व्यक्ति हैं Elon Musk दुनिया के Second सबसे Richest Person में अपनी जगह बना चुके हैं ये कुछ दिनों के लिए पूरी दुनिया के First Richest Person बन गए थे लेकिन कुछ Billion Dollars से पीछे हो गए।
ये Paypal, Tesla And Spacex जैसी बड़ी कंपनियों के Founder और CEO हैं इनकी कुल संपत्ति $171 Billion Dollars है, चलिए तो…
Elon Musk के संघर्ष से भरपूर सफलता की कहानी – Elon Musk’s struggled success story…
Elon Musk पूरी दुनिया के लिए एक ऐसे Inspiration बने बैठे है कि इनके जैसा बनना चाहते है की Elon Musk जैसे दुनिया में बहुत काम है लेकिन आप इनकी Life से Inspire होकर हर चीज की Value समझकर अपने Life के बदल सकतें है, इन्होने ऐसे कई अजीब गरीब काम किया है ये सब आपको जाना जरुरी है इसलिए इस Article को पूरा आखिर तक पढ़ें।
Elon Musk का जीवन परिचय – Elon Musk’s introduction.
Elon Musk का जन्म 28 जून 1971 को Pretoria, South Africa में हुआ था, उनके पिता का नाम Errol Musk था और वो पेशे से एक इंजीनियर थे, और उनकी मां का नाम Maye Musk था, इनके दो छोटे भाई बहन भी हैं।
इनके जीवन की चट-पटी कहानी और इनके जीवन के संघर्ष…
इनको फालतू के कामों में कोई Interest नहीं था, यह बचपन में किसी से भी बात करना पसंद नहीं करते थे, इससे लोग इन्हें गुंगा भी समझने लगे थे और उनके माता-पिता ने इनका चेकअप भी करवाया था, पर 1 दिन खाना खाते वक्त यह अचानक से बोल पड़े तब जाकर इनके माता-पिता को पता चला कि ये बोल भी सकते हैं, लेकिन इन्हें अचानक बिल्कुल साफ बोलते देख वह आश्चर्यचकित हो गए।
उसके बाद यह बचपन से किसी भी चीज को बारीकी से देखते थे और उसके बारे में ज्ञान प्राप्त करते थे, इन्होंने तो 9 से 10 साल की उम्र में ही इतनी सारी किताबें पढ़ ली थी कि जो एक Graduate बंदा भी नहीं पढ़ पाता था।
Read More :-
- Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation जानिए –
- भगवद गीता की 15 बातें जो जीवन में बहुत काम आती है जानिए –
इनके माता-पिता का Devorce हुआ तो ये अपने पिता के पास ही रहने लगे और 12 साल के होते होते इन्होंने Programming Language को सीख कर, एक Blaster नाम का गेम भी बना डाला जो इन्होंने $500 Dollars में बेच भी दिया था।
ये बचपन से ही बहुत बुद्धिमान हुआ करते थे तो इनके स्कूल के बच्चे इन्हें बहुत तंग किया करते थे, क्युकी वो और बच्चों से अलग थे, इन्हें अलग इनका दिमाग बनाता था इन्होंने Pretoria Boys High School से पढ़ाई पूरी कर वह Canada चले गए थे, इसके बाद इन्होंने Queen University से 2 साल पढ़ने के बाद Pennsylvania University से PHYSICS में Bachelor कि डिग्री हासिल की और wharton university से Business में Economic की डिग्री हासिल की,
फ़िर 1995 में छोटी-मोटी नौकरी करके पैसे जुटाए और USA में Physics में Ph.D करनी चाही, पर कुछ Problems के कारण उससे Dropout ले लिया,
Elon Musk के Career की शुरुआत ।
Elon Musk ने Zip-२ नाम की Software Company को अपने भाई के साथ मिलकर शुरू किया था, जो उन्होंने अपने पिता से मिले हुए पैसों से शुरू की थी, उस Company को कुछ समय चलाने के बाद उस कंपनी को इन्होने Compaq जैसी कंपनी को $307 million dollar में बेचा दिया था, जिससे उनके पास कई और कंपनी खड़ी करने की राशि भी जमा हो गई थी,
फ़िर 1999 में x.com की शुरुआत की जिसमें उन्होंने $10 Million Dollars की Investment की थी, और यह कंपनी Money Transfer जैसे क्षेत्र में काम करती थी, फिर इस कंपनी को करीब 2001 में एक और Money Transfer कंपनी से इन्होंने जोड़ दिया जिसे आज लोग paypal के नाम से ज्यादा जानते हैं,
हालांकि उस वक्त जिस कंपनी के साथ उन्होंने x.com को जोड़ा था उसका नाम कुछ और था पर नाम बदलकर Paypal रख दिया गया,
उसके CEO Elon Musk थे और फिर Paypal को 1 साल बाद ही ebay के साथ जोड़ दिया गया, जिससे कंपनी को $1.5 Billion Dollar मिले और इससे Elon Musk को $165 Million Dollars का फायदा हुआ,
उन्होंने ये पैसा कई कंपनियों में Invest कर दिया और वो Los-angel में रहने लगे और बात तो ये थी कि वह किराए से रहने लगे थे जिससे कई लोग उन्हें पागल समझने लगे थे, अरे इतना पैसा मिलने के बाद कोई भला कैसे किराए से रह सकता है लेकिन वह किराए से रहते थे।
Tesla Motors की शुरुआत कैसे हुई ?
जब कम्पनियों से पैसा आने के बाद 2004 में Tesla Motors में इन्होंने निवेश किया हालांकि इसकी शुरुआत 2003 में Martin Eberhard और Marc Tarpenning ने कि थी,
पर 2004 में $70 Million Dollars कि Investment से Tesla Motors में निवेश किया था, और ये कंपनी Electric Car के क्षेत्र में काम करती हैं और इस कंपनी की सफलता का राज खुद Elon Musk हैं।
Spacex Company के शुरूआती संघर्ष से सफलता तक का सफ़र ।
इन्होने एक Spacex नाम की कंपनी भी शुरू की जो मंगल ग्रह पर लोगों को बसाएगी और इतनी बड़ी कंपनी सिर्फ उन्होंने किताबों के माध्यम से शुरू की थी, पर इस कंपनी को चलाने के लिए उन्हें Rocket की जरूरत थी, इन्होंने Rocket खरीदने का सोचा पर उसके Price बहुत ज्यादा थे, तो उन्होंने सिर्फ किताबी ज्ञान से ही Rocket का निर्माण कर उसे अंतरिक्ष में भेजने का सोचा, और 2006 से Rocket भेजने की शुरुआत कर दी थी,
उनके शुरू के 3 प्रयास पूरी तरह विफल रहे जिससे उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा पर अपनी जिद के आगे कभी रुके नहीं, और उनके पास सिर्फ इतने पैसे ही बचे थे कि वो एक और Rocket अंतरिक्ष में भेज सकें, अगर वह प्रयास भी उनका विफल हो जाता तो उनके पास खाने के लिए पैसे भी नहीं बेचते,
ये 3 बार हारने के बाद इनका चौथा प्रयास सफल रहा जिससे Spacex कंपनी लोगों के सामने आई और यही नहीं $1.6 Billion Dollars देकर NASA ने इनके साथ समझोता भी किया, जिससे Spacex एक सफल कंपनियों में सुमार हो गई और Solar City जो कि अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है वह भी Elon Musk के द्वारा बनाई गई कंपनी ही है,
इन्होने एक Hyperloop जैसी vacuum magnetic energy जिसे 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा तेज चलने वाली ट्रेन बनाने जा रहे हैं,
और 2015 में इन्होंने एक Artificial Intelligency कंपनी की शुरुआत की थी, Elon Musk की जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से भरी हुई थी, पर उसे इन्होंने अपनी मेहनत और अपनी बुद्धि से सफल बनाया है।
Elon Musk की Personal Life की बात करें ।
उनकी शादी सन् 2000 में हुई थी वह एक Canadian Author थी उनके पहले बच्चे की Death हो गई थी और उसके बाद उनके 2004 में जुड़वा बच्चे पैदा हुए, कुछ साल के बाद 2006 में 3 बच्चे जुड़वा पैदा हुए और फिर 2008 में इनका Devorce हो गया और फिर इन्होंने 2010 में एक और शादी कर ली और फिर 2016 आते-आते उनका भी Devorce हो गया।
इनका सफर इतना आसान नहीं था उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते ही इन्होंने कई कंपनियों का निर्माण किया, और तो और इन्होंने Spacex कंपनी से लोगों को 2030 तक मंगल ग्रह पर बसाने का भी बताया है और लोगों का ऐसा मानना भी है, कि एक दिन ये ऐसा कर भी दिखाएंगे Elon Musk लोगो के लिए एक प्रेरणा के रूप में भी सामने आए, लो भाई इन्होने तो अपना दिमाग का इस्तेमाल करके कर दिखाया है, अब आपकी बारी है कि आप कब तक सफलता के लिए आगे बढ़ते है चलिए तो Good Luck Your Life Struggle.
Read More Posts:
- Balaji Wafers Success Story जानिए –
- OLA Cabs Success Story जानिए –
- Swiggy Food Chain Success Story जानिए –
- Zomato Food Chain Success Story जानिए –
- Subway Restaurant Success Story जानिए –
- MC Donald Fast Food Success Story जानिए –
- Apple Company Success Story जानिए –
- Free Fire Game Success Story in Hindi जानिए –
- Success Story of KFC in Hindi जानिए –
- Dosa Plaza Success Story in Hindi जानिए –
- Elon Musk के बारे में और भी जाने…
Note: आपको Elon Musk की Success Story को पढ़कर कैसा लगा Comment Box में जरूर बताना।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..
मैं आपका हर नया आर्टिकल पढता हूँ और आपके ब्लॉग से मुझे हमेशा कुछ नया और अच्छा सीखने को मिलता है.
Great info you shared, Thanks for share such type of precious info.