Subway Restaurant Success Story in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज का आर्टिकल में एक और ऐसी सफलता की कहानी पड़ेंगे, इसको पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा, यह Subway Restaurant की Success Story है आखिर Subway Restaurant इतना Famous लोकप्रिय कैसे हुआ? आपने भी Subway Restaurant का नाम सुना ही होगा, Subway Restaurant कई सारे देशों में लोकप्रिय हैं, हमारे भारत देश में भी इसकी कई सारी Outlits खुली हुई है,
इसी के बारे में आज हम आपको बताएंगे इसके सफ़लता राज क्या है, Subway Restaurant कैसे इतनी बुलंदियों तक पहुंची ये सब हम आपको आज के लेख में बताएंगे इसलिए आप थोड़ा सा समय निकाल कर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, और पूरी जानकारी लें, ताकि आपके ज्ञान के भंडार में एक और चीज सीखने को मिल जाए।
दोस्त से पैसा उधार लेकर शुरू की एक ऐसी Food Chain – Subway Restaurant Success Story in Hindi.
Subway Restaurant की शुरुआत कैसे हुई ?
Subway की एक बेहतरीन शुरुआत जो लोगों को प्रेरित करती है आज से करीब 55 साल पहले इसकी शुरुआत हुई थी, जब Subway Restaurant के Founder Fred Deluja अपना खुद का खर्च नहीं उठा पाते थे, जो सपने देखते थे एक अच्छा और बेहतर डॉक्टर बनने का पर पैसों की कमी ने इन्हें बेबस बना डाला और अपने सपनों को छोड़कर आगे बढ़े इन्हें कोई भी रुचि नहीं थी, एक बिजनेसमैन बनने में,
इन्हें तो सिर्फ एक डॉक्टर बनना था और पैसों की कमी ने इन्हें डॉक्टर नहीं बनने दिया, इन्होंने सोचा कि क्यों ना मैं कुछ काम करने लगूं, इन्होंने अपने दोस्त पीटर से $1000 उधार लिए और एक अपना रेस्टोरेंट शुरू किया, जोकि Fast Food बेचा करता था,
First Subway Restaurant की शुरुआत…
यह पहला Restaurant सन् 1965 में खोला था, ये एक सैंडविच की दुकान खोल कर इन्हें इतने पैसे नहीं आ रहे थे, पर अपना खर्चा चला रहे थे, इस Restaurant को काफी समय तक चलाया लेकिन Fred एक धनी परिवार से ना होकर भी अपने इरादे बुलंद रखते थे, इन्होंने अपने पहले सैंडविच का स्टोर का नाम Peter Super Submarine रखा है,
इस Restaurant का नाम एक और Restaurant से काफी मिलता-जुलता था, तो इन्होंने अपने दूसरे Restaurant को खोलते वक्त उसका नाम Petes Subway रखा हालांकि इससे कुछ खास फायदा हो नहीं रहा था, इसके बावजूद भी उन्होंने दूसरा रेस्टोरेंट खोला और वह रेस्टोरेंट भी कुछ खास फायदे नहीं दे सका, उसने काफी कम कमाई हुई थी, जिससे Restaurant के खर्चे निकल आते थे,
इन्होंने और भी मेहनत करके तीसरे Restaurant की शुरुआत की, जो सन् 1968 में खोला रेस्टोरेंट Subway के नाम से जाने जाना लगा, उससे करीब 3 साल में $7000 का Profit हुआ जिससे उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा
Subway Restaurant की सफलता ।
अपनी इतनी स्पीड से इसको आगे बढ़ाया, कि Subway दुनिया में तेजी से Franchise देने वाले रेस्टोरेंट बन गया, और इनको दुनिया के Top Food Chain Restaurant में आने से कौन रोक सकता था,
सन् 1978 तक इनकी 100+ रेस्टोरेंट हो गए थे, 1988 आते-आते 1000+ से भी ज्यादा Restaurants एंड Stores, इन्होंने खोल ली थी, और आज के समय में इंडिया में भी इनकी 600 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स है, जोकि ये Target रखते की 2000 Restaurant Franchise खुल जाएगी, इनकी पूरी दुनिया में 45,000+ से भी ज्यादा की फ्रेंचाइजी है,
अब तक बहुत से देशों में Franchise बांट चुके हैं, इसी के साथ यह 2010 में सबसे तेज फ्रेंचाइजी देने वाली company भी बनी, और आज दुनिया के 112 देशों से भी ज्यादा में यह अपनी फ्रेंचाइजी बांट चुके हैं,
Fred Deluja जी की Subway के साथ सफलता ।
Subway अपने सैंडविच और सलाद के लिए पूरी दुनिया भर में जाना जाता है, और रेस्टोरेंट को सफलता के मार्ग पर लाकर, Fred Deluja जी ने अपने कॉलेज जाने का यानी पढ़ाई करने का सपना देख रखा था।
उसे भी सन् 2002 में पूरा किया, ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करके 14th सितंबर 2015 को इनका Florida, US में निधन हो गया,
आज भी यह हमारे लिए और लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं, क्योंकि दुनिया में हजारों ऐसे कॉम्पिटेटर आते हैं, पर जिन में दम नहीं होता है, केवल वही टिक पाते हैं जिनके हौसलों में दम होता है, और Subway इतनी लोकप्रिय है कि दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया है और इस दुनिया छोड़कर जाने के बाद भी लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं,
जिन्होने एक Store खोलने के लिए भी दूसरों से उधार लेना पड़ा था, आज उनकी इतनी बड़ी Food Chain खुल गई है, कि लोग वहा जाने के सपने देखते हैं, और आज के समय में इस Subway Restaurant के CEO उनकी बहन हैं, जो कि अच्छे से इसको चला रही है,
आपने हमारे लेख को अपना बहुमुल्य समय देने के लिए धन्यवाद…
Read More Post:
- AB De Villiers Success Story in Hindi जानिए –
- KFC Fast Food Chain Success Story in hindi जानिए –
- Yash Gowda Success Story in Hindi जानिए –
- Naukri.com Success Story in Hindi जानिए –
- APJ Abdul Kalam Biography in Hindi जानिए –
- Dhirubhai Ambani Success Story in hindi जानिए –
- Swiggy Food Chain Success Story in Hindi जानिए –
- Apple Company CEO’s Steve Jobs Success Story जानिए –
- Balaji Wafers Success Story in Hindi जानिए –
- Subway Restaurant के बारे में और जाने –
Note: आपको Subway Food Chain की Success Story कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..