5 Way’s to Learn Fluent English Speaking.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog Saphalzindagi.com में, इस आर्टिकल में आप Fluent English बोलने के कुछ खास तरीके सीखेंगे, आप हमारे आर्टिकल से सीख कर काफी हद तक आपकी अंग्रेजी में सुधार आएगा।
इस विशाल दुनिया में और खास करके भारत में English भाषा को ज्यादा मान दिया गया है उसी में काफी लोगों का English बोलने का ख्वाब रहता है, और हो भी क्यों ना क्योकिं English Speaking में एक ऐसा बट पड़ता है एक अच्छी Personality झलकती है, और आप High Educated लगते हैं।
आप हमे थोड़ा सा समय देकर इस लेख को पढ़िए आपको निराश नहीं होना पड़ेगा, अपनी टिप्पड़ी हमारे साथ Comment Box के जरिये Share करिये।
5 Way’s to Learn Fluent English Speaking.
Think in English
आपको अपनी सोच में इतना परिवर्तन लाना पड़ेगा कि आप जब भी कुछ भी अपने दिमाग में सोचो, तो उसे सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी में ही सोचो, आपके अंग्रेजी में ही सोचना, आपको कई हद तक आपको अंग्रेजी बोलने में मदद करेगा, आपको अगर Fluent English Speaking सीखनी है, तो आपको अंग्रेजी में सोचना होगा जो लोग अंग्रेजी बोलते हैं,
वह लोग ऐसा नहीं करते हैं, कि पहले किसी और भाषा में सोच लिया, फिर उसे Translate किया English में, और फिर तब जाकर बोला ऐसा करने में बहुत ज्यादा समय बर्बाद होता है, और हम उतनी अच्छी तरीके से बोल नहीं पाते हैं, जिससे सामने वाले व्यक्ति पर हमारा खराब Impression पड़ता है, और उसी खराब Impression को हमें पढ़ने से रोकना है, इसलिए जितना हो सके, जैसा हो सके इंग्लिश में सोचो और इस टिप्स को अपनाकर आप आगे बढ़ो।
Speak 1 Minute in any Topic
आप अपने कमरे में जाओ एक खाली कमरा जहां कोई भी ना हो, आसपास में आपकी आवाज सुनने वाला भी कोई ना हो, सिर्फ 1 मिनट या उससे ज्यादा किसी एक Topic पर आप इंग्लिश में बोलो आपको कोई नहीं सुन रहा है, 1 मिनट के लिए अंग्रेजी में बोलो आपका बोलना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Read More :-
आपके ना बोलने से, इसलिए आप बोलो 1 मिनट Practice करो, दिन में तीन से चार बार या जितनी बार आप कर सको उतनी बार करो, किसी टॉपिक पर अंग्रेजी में बोलते जाओ, अगली बार फिर उसी Topic पर बोलो और अपनी अंग्रेजी में और सुधार करो अपनी Mistakes को पकड़ो और सुधार करो।
Talk to Yourself
इंग्लिश सीखने के लिए इस आदत को आपको जरूर पढ़े और अपनाना भी पड़ेगा, इस Tip को, आप अपनेआप से खुद से बातें करो, इंग्लिश में खुद से बातें करो, जितना हो सके जैसा हो सके, आप जो कुछ भी बोलो वो खुद को समझ में आना चाहिए, आपकी इंग्लिश Matter करती है, ना कि आपकी Grammer, आप अपने Grammer को आप धीरे-धीरे सुधार सकतें हैं, पर पहले आप इंग्लिश बोलना शुरुआत करो, खुद से ज्यादा बातें करो अंग्रेजी में करो जिससे आपको बहुत फायदे देखने को मिलेंगे।
Change Your Environment
जो लोग इंग्लिश बोल नहीं पाते, उनके अंग्रेजी ना बोलने का मुख्य कारण है, वातावरण! काफी सारे लोगों का खास करके हमारे भारत के लोगों का जो बच्चे अंग्रेजी बोलने की चाहत रखते है, पर ऐसा माहौल नहीं बन पाता है, कि इंग्लिश बोल सकें उस माहौल में ही कमी होती है, लोग जिससे उन्हें बातें करनी है, वह अंग्रेजी में बात ही नहीं कर रहे हैं, तो वह बोलेगा कैसे, सीखेगा कैसे।
Read More :-
वैसे इस समस्या के लिए काफी सारे Mobile Apps चल रहे हैं, जिससे आप बातें भी कर सकते हैं, और अंग्रेजी बोलना सीख भी सकते हैं, और सीखने के बाद आप अपने वातावरण में थोड़ा बदलाव लाओ, सामने वाला व्यक्ति अगर उसको थोड़ा सा भी अंग्रेजी में बोलना आता है, तो आपकी सुनके जरूर बोलेगा।
Be Creative
Creative व्यक्ति बनो नई-नई चीजों को सीखो और इसी में अंग्रेजी भी आती है, कि आप अलग-अलग जगह से अंग्रेजी के अलग-अलग Words को सीखो और अपनी ऐसी Personality को बनाओ कि आप किसी से Eye-to-Eye Contact में Fluent English बोल सको,
अगर आप बिना डरे किसी से अंग्रेजी बोल पा रहे हो तो समझ लेना, कि आप अंग्रेजी बोलना तो सीखते जा रहे हो, साथ में आप धीरे-धीरे अपना कदम सफलता के लिए भी रख रहे हो आप इतना Creative बनो कि लोग आपसे बात करें, तो वे आपको Champion, Expert ही बोले,
Related Post:
- Be Patience in Hindi जानिए –
- 10 Success tips in Hindi जानिए –
- Rejection से कैसे बचें ?? जानिए –
- Way to Wake up Early in Hindi जानिए –
- Travelling से Earning करने के तरीके जानिए –
- Self Descipline कैसे बनाये जानिए –
- 5 P’s to get Success जानिए –
- Never Underestimate Yourslf जानिए –
- 6 Good Habits in Hindi जानिए –
- Tips To Save Business Failure जानिए –
- More Way’s to Learn Fluent English in Hindi जानिए –
Note: आपको 5 Way’s to Learn Fluent English Speaking का आर्टिकल कैसा लगा ये Comment Box में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..