Value of Time in Hindi.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Website SaphalZindagi.com में आपकी आदते आपके आने वाले कल को बताती हैं अगर आप अपना Time Waste करते रहेंगे अपनी आदतें नहीं सुधरोगे तो आप भीड़ का हिस्सा ही बने रह जाओगे, पर इस Article में हमसे जितना हो सके उतना हम आपको Time की Value बताएं,
Time की Value हर कोई नहीं कर पाता तो ये भी बात सच है की हर कोई सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाता, पर आपको Life में कुछ बड़ा करना है अपने परिबार का नाम रोशन करना है तो आपको Time की Value करना जरुर आना चाहिए,
इससे पहले आप हमे Subscribe कर लें ताकि हमारे आने वाली Post की Notification मिलती रहे, और Value of Time in Hindi को पढ़कर कैसा लगा ये Comment Box में जरूर बताएं।
Value of Time in Hindi – समय की कीमत समझये ।
इस Article में हम आपको Motivation देंगे अपने Time की Value समझने के लिए ये आदत नहीं सुधरोगे तो आप सपने सिर्फ देख सकते हैं उन्हें पूरा नहीं कर सकते अगर आप अपने सपनों को अंजाम देना चाहते हो तो अपनी आदतों को जरूर सुधारे,
1.
1-1 मिनट की कीमत समझो।
आज हम दुनिया की ऐसी शक्तिशाली चीज के बारे में बात करने जा रहे हैं जो है Time अगर आपने इसे इस्तमाल करना सीख लिया तो समझ लेना कि सफलता आपके कदम चूमेगी, समय का 1-1 मिनट कीमती होता है, ये आपको भी पता होना चाहिए
दुनिया का सबसे अमीर आदमी क्यू ना हो पर वो समय का 1 सेकंड भी खरीद नहीं सकता और जब वो 1-1 मिनट की Value समझता है, तब जाके वो Jeff Bezos, Bill Gate, Mukesh Ambani जैसे अमीर व्यक्ती बन पाते है। इसलिए Time की Value को समझना शुरू करो,
आपको एक आदत अमीर आदमी नहीं बनती है, पर Time Mangement को सीखकर आप हो न हो सफलता के एक कदम आगे तक तो जरूर पहुंच जायेंगे, इसलिए आप सफलता के लिए Time की Value समझो कल Time आपकी Value समझेगा।
Time is most valuable thing in the world.
2.
अपने बक्त का हिसाब रखो – Apne Samay Ka Hisaab Rakho.
आप भूल जाते हो की आपके पास जीवन की कुछ बड़ा करने के लिए सीमित समय हैं और आप उससे बर्बाद करते ही रहते हो, अगर आपने दिन में 5 घंटे का भी हिसाब रखो और आपने दिन में 5 घंटे भी अपने सपनों के लिए Invest किए तो वो एक बड़ी सफलता दिलाने में मदद करेगा इतना याद रखना,
ये सफलता आपकी मेहनत का एक कतरा भी जाया नहीं होने देगा, सिर्फ आप लगातार काम करते रहो, लेकिन लोगों को आज के समय में दोस्तो के साथ Enjoy करने में, और मोबाइल में फालतू का Time Waste करने में काफी मज़ा आता है, तो इससे वह अपने काम को टालते भी रहते है, अरे सुबह उठ के कर लेगें, सुबह अरे दो घंटे बाद कर लूंगा, अरे दोपहर में कर लूंगा, और दोपहर में अरे शाम को जरूर कर लूंगा और पूरा दिन निकाल दिया फिर रात को अफसोस करने में निकाल देते हैं,
फिर दूसरों पर गुस्सा करते हैं, ये नहीं होता कि जब हम बहाने बना रहे थे तभी शुरू कर दे पर नहीं अफसोस करने के लिए Time मिल गया, मोबाइल चलने के लिए Time मिल गया पर, वो काम करने के लिए Time नहीं मिला,
ऐसा करने से आप खुद से झूठ बोल सकते हो, पर आप अपने सपने अपने Dream के लिए मेहनत नहीं कर सकते दिल टूटे तो वो शायद जुड़ भी जाए, पर सपने टूट जाए तो उन्हें जोड़ना उतना ही मुश्किल है जितना गर्म तेल में से हाथ सुरक्षित बाहर निकालना क्युकी एक Time के बाद कई सपने हमें छोड़ने ही पड़ते है 15-25 साल की उम्र में अगर कुछ नहीं किया,
तो यकीन मानिए कि आप शायद ही सफलता पा सकोगे इसलिए आप Time की Value कीजिए तो ही Time आपकी Value करेगा।
3.
समय की बर्बादी – Waste of time.
अगर आपको कोई काम करते Time कोई और काम बता दे तो आपको गुस्सा आएगा की में ये जरुरी काम कर रहा था उसी बक्त ये काम बताना था तो आप दोस्त को फोन करोगे वो साथ में आएगा तो आपका गुस्सा शांत तो हो जाएगा,
पर उस दोस्त को जो भी काम था उसके काम करने का जिम्मा भी आप ही ले लोगे, पर उसके घर उसको लेने जाना उसको घर छोड़ने जाने जंहा आपको आधे घंटे में काम करके आ जाना था, तो आप ने बही 2 घंटे लगा दिया उसके साथ घूमते-घूमते और वो काम जो तुम कर रहे थे उसको करना तो छोड़ो उसको कल के लिए टाल दिया, ये आपने भी कई बार किया होगा।
अगर आप Time को ऐसे ही Waste करेंगे, तो वो दिन दूर नहीं जब लोग आपको तने मार कर निकम्मा बोलेगे की ये किसी काम का नहीं है, इसलिए मेहनत कर तू,
आज की मेहनत तुझे कल ईनाम देगी आज जो रात तुम मेहनत करके बिताओगे तो कल ऐसा दिन आएगा जब तुम चेंन की नीद सोगे और किसी चीज की Problem भी नहीं होगी,
बेफिर्क परिवार के साथ Time बिता पाओगे इसलिए आज करलो मेहनत अपने भविष्य को बदलो, पर ये याद रखने की आपके भविष्य को बदलने से पहले अगर भविष्य ने आपको बदल दिया तो बहुत तकलीफ़ होगी और अफसोस होगा और उस अफसोस के अलावा आप कुछ कर भी नहीं पाओगे,
इसलिए सपने तुम्हारे हैं और मेहनत भी तुम्हीं को करनी पड़ेगी, हम कहते हैं के हमारे पास तो Time ही नहीं है,
ये कहना छोडो और अपने आप से ये कहो की में कुछ भी कर सकता हूं मेरे पास Time ही Time हैं आप अपने समय को अच्छी तरह उपयोग करो,
You Can Do It
आप खुद ही अपने समय के मालिक बन जाओ किसी काम को करने में चाहे जितना Time लग जाए, लेकिन आप खुद से बादा करोगे कि जब तक वो काम ना हो जाए तब तक आप शांति से नहीं बैठोगे क्युकी आपकी जीवन कि डोर आप ही के पास में है अब आपको उस डोर का क्या करना हैं, ये आप ही को सोचना होगा,
दुनिया में सब के पास 24 घंटे ही होते हैं उससे 1 मिनट भी ज्यादा किसी के पास नहीं होता है जब वो लोग इन्हीं 24 घंटे में सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते है तो आप क्यों नहीं, खुद को बहाने देना बंद करो और आज से ही मेहनत करना शुरू करो और Time की कीमत्त को समझो,
Time is So Precious ये आपको भी पता होना चाहिए
Read More Post:
- Some Habits for Success in Hindi
- Naukri.com Success Story in Hindi
- Bata Shoes Success Story in Hindi
- MDH Masala Success Storyin Hindi
- Time की Value के बारें में और जाने
मेरे बारे मैं कुछ ख़ास बताने तो नहीं है, मगर एक Student हूं जो कि लोगो को अपने Articles के जरिये सफलता के लिए प्रेरित कर रहा हूं और लोगो को उनके सपने पूरे करने के लिए Motivate कर रहा हूं, और देश की प्रगति के लिए काम कर रहा हूं, जय हिन्द वन्दे मातरम।
6 thoughts on “समय की कीमत को समझिए सब अपने आप बदलेगा – Value of Time in Hindi.”