Big thinking is a sign of success.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog में, आज का Article बहुत ही खास होने बाला है क्युकी आज हम बात करेंगे Big Thinking Habit के बारे में काफी लोगो को Big Thinking यानिकि बड़ी सोच निगल जाती है, क्युकी उन्हें ये पता नहीं रहता है के उन्हें कितना और कब सोचना चाहिए इसी में अधिकतर लोग गलती कर देतें हैं,
इसी Problem को आज हम बताएँगे की उन्हें कितना सोचना चाहिए, व्यक्ति की सोच ही उसे अमीर गरीब बनाती है और ये तोह अच्छा ही है की हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं इसलिए आपका फ़र्ज़ बनता है जानने का इसलिए आप हमारे Article को पूरा आखिर तक पढ़ें,
हमारा Article आपको कैसा लगा ये Comment Box में जरूर बताते जाएँ,और आने वाली Post की जानकारी के लिए Subscribe करें।

बड़ी सोच, सफलता के लक्षण होता हैं – Big thinking is a sign of success.
ये बात बिल्कुल सच हैं, लोगों की सोच उनकी आने वाली जिंदगी बदलती है, इसलिए बड़ी सोच ही सबके लिए मायने होनी चाहिए Big Thinking वाले ही Successful हो पाते हैं वरना छोटा सोचने वाले लोग लोगो की कहीं हुई बात ही सुन पाते हैं, और आपको बड़ा बनना है, तो बड़ी सोच आपके लिए मायने होनी चाहिए
औरों का तो पता नहीं पर आपके लिए बड़ी सोच ही आप को Success दिलाएगी
लोगों की सोच हमेशा अच्छी होनी चाहिए और बड़ी होनी चाहिए बड़ी सोच ही सफलता के काम आती है और छोटी सोच तो राह चलते हर किसी में मिल जाएगी आपको कुछ अलग करना है, आपको अपने सपने पूरे करने हैं
यह कभी मत भूलना और आपको अपनी सोच को बड़ा करना होगा आप जितना समय दूसरों को दे रहे है उतना खुद को दो, और उस समय में सोच को बड़ा करो इतना सोचो जो आपको अपने जीवन में करना है क्योंकि 5 साल बाद लोग आपके हालचाल नहीं पूछेंगे आपने क्या किया है,
क्या कमा रहे हो यह पूछेंगे इसलिए आपको बताने वाला नहीं बनना है आपको पूछने वाला बनना है और आपके पास क्या-क्या है, आपने क्या-क्या किया है यह लोगो को बिना पूछे ही पता लग जाना चाहिए यह होती है सफलता,
बड़ी सोच और ज्यादा सोचना में क्या अंतर होता है – Difference Big Thinking and More Thinking.
आपका ज्यादा सोचना आपके लिए हानिकारक होता है क्युकी आप अगर ज्यादा सोचते हैं तो वह बेकार है इससे आप Depression में भी जा सकतें हैं आप ज्यादा सोचते है तो आप अंदर ही अंदर घुटते हैं जिससे आप अपने काम में अच्छे से ध्यान नहीं लगा पते हैं, ज्यादा सोचना आपको बहुत भटकायेगा,
आपकी अच्छी सोच को यानि की आपकी Big Thinking के पास इसका अच्छे से ज्ञान होता है कि उसको किस Problem का जबाब कैसे निकलना है वह चचे से जनता है की उसे किस बारे में कितना सोचना है वह सोचने में Time Waste तो नहीं कर रहा है, उसकी Big Thinking एक अच्छी आदत होती है और वह बुद्धिमान व्यक्तियों में भी शामिल रहता है
Big Thinking, Good Thinking Motivation Speech.
Success हम लोगों के पास नही पहुंच पाती है और ज्यादातर जो लोग अपनी बड़ी सोच रखते हैं उनके पास तो आसानी से पहुंच जाती है, पहले आप अपनी सोच को बदलो सफलता आपको बदलेगी,
कल जब दूसरों की दहलीज पर आप सफलता को देखते थे तो आप जलन महसूस किया करते थे पर आपको ऐसा दिन लाना है, कि जिनको आप देख कर जलन महसूस किया करते थे वही लोग आपकी सफलता को देखकर जलन महसूस करें दुनिया कल भी खराब थी और आज भी खराब है,
दुनिया हमेशा हंसना जानती है मौके छीनना जानती है और व्यक्ति की सफलता को देखकर जलना भी जानती है और आपको उन्हीं लोगों को जलाना है जो कल आप पर हंसते थे, और जिनकी सोच बड़ी होती है वह उठते बैठते किसी भी वक्त किसी चीज का ख्याल नहीं रखते है, उन्हें तो बस अपनी Success दिखती है
आपने कई लोगों को देखा भी होगा कि वह क्या कर रहे हैं, और उनके दिमाग में अलग ही ख्वाब बन रहे होते हैं, आपको उन्हीं को अपनाना है और जब आप ख्वाब देखोगे तो वह समय के साथ पूरे नहीं होंगे तो आपको खुद से नफरत होगी खुद के काम से नफ़रत होगी ,
Value of Time in Hindi को पढ़ें…
और आपकी वही नफरत आपको सफलता तक ले जाएगी। लोग खुद ही खुद को कोसते रहते हैं कि मैं अच्छा नहीं मैं नहीं कर पाऊंगा खुद को हजार कारण दे देते हैं ना कर पाने के लेकिन आपको ऐसा दिन लाना है,
जब आप लोगों को कारण दे कि मैं इसलिए कर पाया हूं, अपने अंदर ऐसी जलन ऎसा जज्बा पैदा करो कि वो जलन आपकी सोच को बदल दे विश्वास नहीं होता है तो 15-20-25 दिन अपना कर देख सकते हो, और अकेले में और जब चाहे कुछ भी करते हो सोचो ख्वाब देखो और तुम खुद ही, उस ख्वाब को पूरे करने के लिए जोरो सोरो से लग जाओगे कोई और तुम्हें लगाने नहीं आएगा,
Big Thinking in Hindi को पूरा पढ़ें…
तुम सिर्फ खुबाब देखोगे और अपने आप उसे पूरे करने के रास्ते खोज लोगो, बड़ी सोच रखने की एक आदत है, क्योंकि मेहनत तो शरीर पर जोर डालकर भी किया जा सकता है और जिद तो लोगों के चिढ़ाने से भी आ जाती है, और जुनून तो दूसरों की सफलता से जलकर भी आ जाता है,
लेकिन बड़ी सोच हमारे दिमाग के ज्यादा काम करने से ही होती है कि आप अपने दिमाग पर कितना जोर डालकर उसे सोचने पर मजबूर करते हैं, और कुछ दिनों तक आप सोचने की कोशिश तो करो शायद आप भी बड़ी सोच वाले बन जाए,
मैंने अपने एक Article में बताया था सब्र वह किसी में है ही नहीं अगर कुछ दिनों तक कोशिश करने से आपकी आदतें बदल जाए तो अच्छा ही है ना,
और अगर आपकी कुछ आदतें नहीं बदल रही है तो उसे और Time दो समय दो जो 10 दिन में बदलने थी शायद आपके अंदर वह 20 दिन में बदले या शायद 30 दिन में बदले पर एक ना एक दिन वह बदलेगी जरूर आपकी आदत है या तो मिट जाएगी या बदल जाएगी,
खुद पर विश्वास रखना सफलता पर पहली जीत होती है और बड़ी सोच (Big Thinking) हमें उसी सफलता को पाने में मदद करती है, सच है इसलिए मैं आपको बता रहा हूं, चलिए तो जय हिंद वंदे मातरम |
Read More post :
- Value of Time in Hindi.
- Some Habits For Success in Hindi.
- 5 Successful Cricketer Success Story in Hindi
- Oyo Rooms Success Story inHindi
- Dosa Plaza Success Story in Hindi
- आप और भी Habits के बारे में पढ़ें…
Note : आपको Big Thinking in Hindi को पढ़कर कैसा लगा ये Comment Section में जरूर बताएं ।
मेरे बारे मैं कुछ ख़ास बताने तो नहीं है, मगर एक Student हूं जो कि लोगो को अपने Articles के जरिये सफलता के लिए प्रेरित कर रहा हूं और लोगो को उनके सपने पूरे करने के लिए Motivate कर रहा हूं, और देश की प्रगति के लिए काम कर रहा हूं, जय हिन्द वन्दे मातरम।