Personality Growth

सफलता पाने के लिए पागल बनो क्युकी पागलों ने ही दुनिया बदली है – Be crazy for success…

Be crazy for success in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के इस खास आर्टिकल में आपके लिए एक खास मोटिवेशन है, हर एक व्यक्ति को जिंदगी में बड़ा करने के लिए कुछ सीखने पड़ता है मेहनत करनी पड़ती है और उस मेहनत के लिए Motivation की जरुरत पड़ती ही है। 

ये दुनिया बहुत बड़ी है बहुत लोग है उनके बीच सफल होता बहुत मुश्किल होता है क्युकी बहुत सरे लोग हमे गिराने में लगे रहते है। ये दुनिया पागलों ने बदली है और आपको भी पागल बनना पड़ेगा इस सफलता के लिए इसलिए दुनिया में पागल बनो, पागल बनकर रहो क्युकी जब आप सफल होंगे तो यही लोग आपको जीनियस समझेंगे।

आप सफलता पागल बनोगे तो लोग आपको कम समझेगें, और लोग कम समझेंगे तो आपके अंदर सफलता के लिए आग पैदा होगी।

दुनिया पागलों ने बदली है – Be crazy for success in Hindi.

एक ऐसा Motivation दूंगा जिससे आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पागल बन जाओगे, कुछ करना है ज़िंदगी में तो पागल बनना जरूरी है, क्योंकि पागलों ने ही दुनिया बदली है समझदार लोग तो घर पर ही बैठे रहते हैं। जीवन में सफलता बैठकर नहीं मिलती छोटे-छोटे कामों को जल्दी कम समय में कर के मिलती है …

ऐसे सपनों को देखिए जो सच में पूरे होने के लायक हो|

आपका जीवन किस्मत नहीं है आप खुद मेहनत करोगे अगर सच में सफलता चाहिए, तुम्हे मेहनत जी जान से करनी होगी सपने हर किसी के होते हैं सिर्फ जरूरत होती है, उसे पूरा करने की जुनून की अगर सपनों में उड़ान हो तो वह मंजिल तक जाती है पहले तो आप ऐसे सपने देखिए जो सच में पूरे होने लायक हो क्योंकि कई लोग ऐसे सपने देखा करते हैं जिनके सपनों का कोई मतलब ही नहीं होता है,

हम क्या सोचते हैं कि कुछ बड़ा हो जाए पर वह हो नहीं पाता और उसका हमें बहुत दुख भी होता है, उसमें गलती यह रहती है कि हम पहले गोली चला देते हैं और फिर तैयार होते हैं और उसके बाद निशाना लगाते हो, आपको पहले तैयार होना फिर निशाना लगाना फिर बाद में गोली चलाना इससे आपको सफलता 100% मिलेगी,

अगर आपको उसका ज्ञान नहीं होगा और आप उसमें घुस गए और फिर बाद में तैयार होते रहे उसके बारे में सीखते रहे तो उसका लॉस तो आप ही को होगा इसलिए पहले इस फार्मूले को अपनाएं और फिर बाद में कुछ और काम करें।

Ready – Aim – Fire  ( तैयार होना – निशाना लगाना – फिर गोली चलाना )

1000 कामों का प्रेशर उतार दो और एक काम पर ध्यान दो।

आप दिन में हजार काम मत करो पर उसमें से एक करो पर उस काम को इतने दिल से और जी जान से करो क्योंकि आप 10 काम बना लेते है कि मुझे आज 10 काम करना है, पर आप उसमें से एक काम करने के लिए भी टाइम नहीं निकाल पाते और सारे के सारे काम अधूरे के अधूरे ही पड़े रहते और आप सिर्फ सोचो कि मुझे एक काम करना है। 

तो आप एक काम करोगे बिल्कुल रिलैक्स होकर क्योंकि आपको किसी और काम का प्रेशर नहीं रहेगा कि मुझे और भी कुछ करना है पर आपके ऊपर 10 काम का प्रेशर रहता है उसकी वजह से एक भी काम आप अच्छे से नहीं कर पाते हैं,

मान के चलिए कि आपने 10 महीने का टाइम लिया 10 चीजों को सीखना है आपको पर आप रोजाना 10 ही चीजों को थोड़ा-थोड़ा सीखोगे और 10 महीने तक सीखते राहोगे, और आप रोजाना 10 चीजें सीखोगे वह भी थोड़ी-थोड़ी तो सब मिक्स हो जाएगा पर अगर आप उनको एक 1 महीने में बांट दोगे तो आप 1 महीने में एक चीज बड़ी ही आसानी से और पूरी सीख सकोगे इस बात को आप जरूर अपनाएं। 

आप एक चीज को सीखने के लिए आप एक महीना कोशिश करके भी देख सकते हैं रिजल्ट आपके सामने रहेगा

आप खुद से प्रॉमिस करना शुरू कर दें।

आप खुद से रोज एक प्रोमिस कीजिए और उस प्रोमिस को जैसे भी हो सके पूरा कीजिए, अगर आपको पढ़ना है तो आप खुद से 1 घंटे का प्रोमिस कीजिए 8 घंटे का नहीं सिर्फ 1 घंटे का पर उसे पूरा कीजिए धीरे-धीरे आपको उसकी आदत पड़ जाएगी, और फिर 1 घंटे से अपने आप 2 घंटे 3 घंटे तक पहुंच जाएगा, जैसे कि आपको जिम करनी है तो जी आप कुछ प्रोमिस कीजिए। 

आप जिम में 3 घंटे पसीना बहाने का प्रोमिस मत करो पर एक घंटा पसीना बहाने का प्रोमिस करो पर उसे पूरा करो धीरे धीरे वह अपने आप 3 घंटे तक पहुंच जाएगा इस बात को भी एक महीने तक अपना कर देखो परिणाम आपके पास रहेगा। 

यह आपको बिल्कुल से सफलता तो नहीं दिलाएगा पर आप को सफल बनाने में मदद जरूर करेंगा।

याद रखो दुनिया को आपसे कोई मतलब नहीं।

इस बात को भी उतना ही याद रखना कि दुनिया को आपसे कोई मतलब नहीं है, वह सिर्फ वो अपने मतलब की बात निकालते हैं आपसे और जब मतलब निकल जाता है तो आपसे दूर चले जाते हैं, और आप से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें कि आप जियो या मरो आपकी नौकरी चली गई, इससे आपको फर्क पड़ेगा आप बिजनेस में फेल हो गए, इससे आपको फर्क पड़ेगा आप पेपर में फेल हो गए,

इससे आपको फर्क पड़ेगा आप दिन रात सोते रहो पढ़ाई करो या ना करो इससे दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ेगा इससे आपको फर्क पड़ेगा फिर यह क्यों सोचते हो कि दुनिया क्या कहेगी,

अगर मैंने किया तो दुनिया क्या कहेगी सोचते रहते सब यही और करते नहीं कुछ काम अरे दुनिया सिर्फ कहेगी क्यों कि उसका काम है कहना, इसलिए दुनिया क्या कहेगी यह मत सोचो लेकिन आप अपनी सफलता के बारे में सोचो अगर सफलता के बारे में सोचोगे तो जरुर सफल होगे ।

समय बिताने कि बुरी लत को दूर अभी करना होगा।

टाइमपास करने की लत क्या आप जानते हैं, की किसी के साथ भी आप घंटों बात करके निकाल देते हैं, और आपको पता भी नहीं चलता इतना जान लो कि आपके पास एक सीमित समय है कुछ बड़ा करने के लिए क्योंकि एक समय के बाद आप उस लायक नहीं रह जाते कि आप कुछ कर सकेंगे इसलिए आज मौका है और आपके पास है,

आप आज कीजिए कल शायद मौका ना भी मिले इसलिए आज अपने समय को बर्बाद मत करो, क्योंकि आप समय की परवाह नहीं करोगे तो समय आपकी परवाह बिल्कुल नहीं करेगा, इसलिए अपने दोस्तों के साथ फालतू का समय बर्बाद मत करो, और अपने खुद के लिए मेहनत करो क्योंकि आप अगर अपने काम के प्रति जागरूक नहीं होंगे दो तो आप कुछ करने के लायक ही नहीं रहेंगे,

इसलिए आप अपने समय को जितना कम समय हो सके उतना दूसरों के साथ बिताओ और बाकी का समय आप खुद के लिए इन्वेस्ट करो आप खुद के लिए मेहनत करो आप किसी और के लिए नहीं सिर्फ खुद के लिए मेहनत करो,

वो जो ऊपर बैठा है वो आपकी मेहनत का एक जर्रा भी जाया नहीं होने देगा विश्वास रखो।

Read More Posts: