जीवन में लक्ष्य का होना क्यों जरूरी है?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक saphalzindagi.com में, आज का लेख इतना खास होने वाला है, जितना कि आपने सोचा भी नहीं होगा, लक्ष्य पाने की चाहत है, जीवन में लगभग सभी की होती है, पर कभी आपने सोचा है कि, लक्ष्य हमें क्यों खाना चाहिए? लक्ष्य हमारे जीवन में कितनी अहम भूमिका निभाता है? अगर आपको पता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और नहीं है तो आप हमारे लेख तो पढ़िए और समझिए में।
जीवन भगवान एक अनमोल देना जिसे बनाने के लिए हमें कुछ ही वक्त मिलता है, और यही थोड़ा समय ही रहता है हमारे पास अपने जीवन को बनाने के लिए इसमें हम अपने जीवन को बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं पर अधिकतर लोग इसे बनाने पर विश्वास करते हैं, पर वह बात अलग है, कि कई लोग इसमें असफल हो जाते हैं,
यही है कि आप अपने लक्ष्य को कैसे पाएंगे, ये भी हम बताएंगे और जीवन में लक्ष्य का होना कितना जरूरी है और क्यों जरूरी है ये भी हम आपको बताएंगे।
कई सारे लोगों का क्या सवाल रहता है, जीवन में लक्ष्य का होना क्यों जरूरी होता है ये इसलिए जरूरी होता है क्योंकि हम बिना लक्ष्य के यहां वहां भटकते रहेंगे, अगर हमारे जीवन का एक निर्धारित लक्ष्य ही नहीं होगा, तो हम अपनी मंजिल को कैसे पाएंगे।
जीवन हमें एक ही बार मिलता है, और हम उसे एक बार में कितना अच्छा बनाएंगे ये सिर्फ हम ही पर निर्भर करता है।
आप जीवन में लक्ष्य नहीं बना पा रहे हो, एक लक्ष्य को चुन नहीं पा रहे हो, तो आप अपने Passion को नहीं पहचान पा रहे हो, तो आप अभी खुद के Passion को पहचाने और सारे काम को छोड़ दें आप जब तक अपने Passion को, अपने काम को, अपने इंटरेस्ट को, नहीं पहचानोगे तब तक आप कुछ नहीं कर पाओगे और यही Passion, Interest आपको Goal लक्ष्य निर्धारित कर के देगा,
आप अपनी जिंदगी में अपने लक्ष्य को जब हासिल करेंगे और उसे पाने के बाद में खुशी महसूस कर पाएंगे, जो आपको कभी नहीं मिली होगी, वह खुशी जो आपको बुलंदियों पर पहुंचने के बाद अपने सपने को पूरा करने के बाद मिलेगी।
लक्ष्य (Goals) बनाना कहीं हद तक आसान है, पर उसको पूरा करना बहुत ही मुश्किल है, पर हमें सीधा एक ही दिन में पूरा काम खत्म नहीं करना है, न हीं 10 दिन में, या 1 महीने में, हमें धीरे-धीरे इस काम को खत्म करना है, हमें रोजाना थोड़ा-थोड़ा सा काम खुद को करने के लिए देना है, और उसमे खड़ा उतारना है, फिर धीरे-धीरे उसको बढ़ाते जाना है, और फिर वह काम इतना बढ़ जाएगा कि आप बहुत ही जल्द अपने लक्ष्य को पा सकेंगे, पहले थोड़ा-थोड़ा काम करो।
Read More :-
आप अपने Goals को पाने के लिए अपने आप में बदलाव करो, और आप खुद उस लायक बनो उस काम को करने के लायक बनो और उसको प्राप्त करने के लायक बने, चाहे आपको कितना भी समय लग रहा हो, उनको अचीव (Achieve) करने में, लक्ष्य को प्राप्त करने में, 1 साल, 2 साल, 5 साल कितने भी साल क्यों न लग जाए, पर शुरुआत आप थोड़े-थोड़े छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर करो और उस काम को खत्म करो जितना भी काम करने का आपने सोच रखा है उस काम को खत्म करो और फिर आगे बढ़ो,
हर व्यक्ति के पास कुछ न कर पाने के ढेर सारी वजह होते हैं, कारण होते हैं, पर हमें खुद का लक्ष्य प्राप्त करना और उसके लिए जुनून लाने के लिए, आपको अपनी बेज्जती याद करनी है, जो लोगों ने आप ही कि है, आपके परिवार की है, और आपको जलन भी किसी न किसी से जलन होती होगी, आपको बस उसी जलन को खोजना है, क्या आपको किसी से जलन होती है।
किसी के ऊंचे पद को देखकर आपको जलन होती है, और उसी जलन को आप खुद का जुनून बनाओ और लगे रहो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में, अपने माता-पिता का चेहरा देखो, उनकी लाचारी देखो, वह आपको कैसे पढ़ा रहे हैं? उन्होंने कैसे आपको बड़ा किया है? उनकी लाचारी को देखकर आप आगे बढ़ो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुनून जगाओ और कार्य पूरे करते जाओ।
जिसका अपने जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं होता है, वह अपनी जिंदगी में हमेशा भटकता ही रहता है, वह अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाता है, और तो और वह जिंदगी भर अपने माता-पिता की कमाई ही खाता रहता है, घर के ताने सुनते रहता है, लोगों की बातों को सुनते रहता है, पर वह अपने अंदर एक आलस जमा कर बैठ जाता है, और सब की बातों को नजरअंदाज करता है, वह व्यक्ति बहुत ही दुर्लभ होता है, बिना Goals का व्यक्ति इधर-उधर भटकता है।
इधर-उधर की बुरी आदतों को सीखता है, और फालतू के लोगों से दोस्ती करता है, उनके साथ उठता बैठता है, और खुद भी फालतू बन जाता है, वह व्यक्ति हमेशा फिजूल के काम ही करता रहता है, लोगों की चमचागिरी करना इत्यादि…
Related Post :
Note : आपको “जीवन में लक्ष्य का होना क्यों जरूरी है” ये लेख अगर पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, जय हिंद वंदे मातरम…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..