Hindi Speech

खुद को बिजी रखो – Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation

Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आजके इस शानदार लेख में एक बेहतरीन Best Motivation हम आपको देंगे, की फालतू रहने से हमारे दिमाग का क्या नुकशान होता है, खुद को बिजी रखना क्यों जरुरी होता है, हमारे दिमाग में के तरह की बातें चलती रहती है, जो हमारे दिमाग को खोखला करती है और लोगो के प्रति बुराई बनती है…

अगर हम खुद को Busy रखते है तो हम काफी सारी चीजों को बारे में सीखेंगे और साथ में ही हम कई बार ज्यादा सोच कर छोटी सी बात को बड़ा बना लेते है तो वह भी नहीं होगा, इस Best Hindi motivation से आप तोड़ा तो प्रभाबित होंगे ही तो ये आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।

खुद को बिजी रखो – Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation

खुद को बिजी कैसे रखें ?

अपने आप को Busy रखने के एक हजार तरीके एक तो आप कभी अकेले मत रहना क्योंकि अकेला दिमाग शैतान का घर होता है, इससे आपके दिमाग में बुराई उत्पन्न होगी और अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ रहते हैं,

तो आप खुद को तो बिजी रखेंगे ही साथ में आपके दिमाग में भी जो हजारों बातें चलती रहती थी वह भी कम होगी, इसलिए आप अपने समय को बिजी रखें और अपने टाइम को नई नई चीजों में सीखने के लिए यूटिलाइज करें क्योंकि आपका टाइम भी कीमती है इसलिए आप अपने समय को Busy तो रखें पर समय को बर्बाद न करें।

खुद को बिजी रखने के उपाय :-

  • अपने लक्ष्य बनाए और उन्हें पूरा करने पर फोकस करें।
  • Busy रहे पर समय बर्बाद न करे ।
  • किताबों को पढ़े।
  • हमेशा Motivated रहने की कोशिश करें।
  • एक्सरसाइज करें ।
  • योग (Meditation) करें।
  • मोबाइल सोशल मीडिया का उपयोग सही तरीके से करें.
  • अपने कल को आज से बेहतर बनाने की कोशिश करें।

Khud ko Busy rakhne के Benefits :-

खुद को बिजी रखने के काफी सारे फायदे हैं एक तो आप खुद में एक नया परिवर्तन लाते हैं कुछ नया सीखते हैं जो आपको दिनचर्या की जिंदगी में एक बेहतर मुकाम देती है।

अगर आप खुद को बिजी रखते हैं तो आपके मन में उठने वाले कई सारे बेकार सवाल और बेकार की चीज हो जिनके जरिए आपके अंदर बर्बादी के लक्षण आते हैं वह भी काम होंगे।

अगर आप खुद को सही तरीके से बिजी रहते हैं तो लोग भी आपकी रिस्पेक्ट करेंगे आपकी समय की कीमत करेंगे अगर उन्हें आपके रिजल्ट देख रहे हैं तो उनके हृदय में आप का दर्जा उठ जाएगा वह आपकी रिस्पेक्ट इसलिए खुद को बिजी रखें और सही तरीके से सही रास्ते पे काम करें।

Read More Post :-

Note:- आपको हमारा ये Best Hindi Motivation आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट बॉक्स में जरूर बातएं।