Google CEO Sundar Pichai Success Story in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल में हम आपके पढ़ने के लिए एक ऐसी सफलता की कहानी यानी एक ऐसी Success Story, जिसको हर एक हिंदुस्तानी को जानना जरूरी है,
ये Success Story है Sundar Pichai की, ये एक भारतीय हैं और जो कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google के CEO है, जो कि बेहद ही गर्व की बात होती है, हम भारतीयों के लिए कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के CEO एक भारतीय व्यक्ति है, और आज हम इसी व्यक्ति Sundar Pichai की Success Story बताएंगे, जिससे आप लोग भी कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित होंगे।
इस व्यक्ति ने एक छोटे से कमरे के घर से अपनी जिंदगी शुरू की थी, और आज यह व्यक्ति सबसे बड़ी कंपनी Google के CEO का पद हासिल किए बैठा है, और दुनिया में सबसे ज्यादा Salary लेने वाला CEO भी बना तो चलिए देर न करते हुए, हम आपको बताते हैं, Sundar Pichai की एक शानदार Success Story इसलिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी लें।
Google के CEO Sundar Pichai Success Story in Hindi जानिए –
Sunder Pichai जीवनी प्रारंभ कैसे हुआ ?
यह कहानी शुरू होती है, 12 जुलाई 1972 से जब सुंदर पिचाई का जन्म हुआ था, सुंदर पिचाई जन्म तमिलनाडु के चेन्नई शहर की मदुरई में हुआ था, सुन्दर जी एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे, उनके पास कोई भी ऐसो आराम नहीं थे, हालांकि इनके पिता एक मामूली इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे,
जिनकी तनख्वाह इतनी थी, कि वह अपने खुद के घर का खर्चा चला सके, और उनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है, और उनकी माता का नाम लक्ष्मी पचाई जो कि एक Housewife हैं,
Sundar Pichai जी के पास घर में कोई भी ऐसा उपकरण नहीं था, जिससे इन्हे technology field में जाने की प्रेरणा मिलती, सुंदर जी के पास घर में टीवी तक नहीं था, इनके पास पहली technology उपकरण landline telephone था,
जिनके नंबर इन्हे अच्छे से याद हो जाया करते थे, और यही नहीं इनका दिमाग भी बहुत ही तेज था, मैथ जैसे Subjects के क्वेश्चन के जवाब मुंह जबानी बता दिया करते थे, और चीजों को अपने माइंड में रख लिया करते थे, हर चीज को अपने दिमाग में आराम से याद कर लिया करते थे,
Sunder Pichai Education कैसे हुई ?
सुंदर पिचाई जी की पढ़ाई की बात करें, तो सुंदर जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई जवाहर स्कूल से की थी, और वहां से इन्होने 10वीं की अंकसूची हासिल की थी, फिर वेन वाड़ी स्कूल में गए और वहां से 12वीं की अंकसूची हासिल की,
इन्होंने अपनी इंजीनियरिंग IIT Kharagpur से Complete की थी, यह पढ़ाई में इतनी तेज थे कि ये स्कूल से अपने कॉलेज तक हर जगह टॉप करते रहे और हर जगह अपना नाम फैलाते रहे।
Read More :-
- Swiggy Food Chain Success Story in Hindi जानिए –
- Apple Company CEO’s Steve Jobs Success Story जानिए –
IIT Kharagpur पढ़ने के बाद Company की जॉब अपॉर्चुनिटी भी मिली, जिसे ठुकरा कर आगे बढ़ गए, और यह अपनी स्कॉलरशिप के दम पर कैलिफोर्निया की ‘स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी’ में गए, और वहां से भूगोल में मास्टर साइंस की डिग्री को हासिल किया, और अपनी MBA की पढ़ाई के लिए एक Walton यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया, से अपनी MBA की डिग्री हासिल की,
ये पढ़ाई करते जा रहे थे, तो इन्हें कंपनी की जॉब अपॉर्चुनिटी (Opportunity) भी मिलती रही।
Sunder Pichai का Jobs Experience …
सुंदर पिचाई जी ने अपने Experience के लिए एक अपॉर्चुनिटी को लेकर mackency & Company और Applied Material जैसी कंपनियों में काम किया, और अपना एक्सपीरियंस लिया उन कंपनियों में अच्छा काम करके आगे बढ़े।
Sunder Pichai का Google Company में आगमन ।
सन् 2004 में गूगल कम्पनी में आ गए, वहां उन्होंने एक छोटी सी टीम के साथ मिलकर गूगल सर्च टूल पर काम किया, वहां से काफी कुछ सीखने को मिला और गूगल में भी अपनी छाप छोड़ दी, सभी लोग उन्हें पसंद करने लगे थे, कुछ समय बाद ये गूगल में जम गए थे,
Sundar Pichai Ji को Idea आया कि गूगल कंपनी का खुद का एक वेब ब्राउज़र होना चाहिए, वहां पर वह किसी छोटी मोटी पोस्ट पर नहीं थे, एक High Post पर तो काम कर ही रहे थे, तो उन्होंने अपने आईडिया को अपनी टीम और अपनी कंपनी के सामने प्रस्तुत किया, गूगल के CEO के पास गए, और अपना आईडिया बताया, गूगल के CEO यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया, कि बहुत हाई प्राइस प्रोसेस है,
इसमें काफी ज्यादा खर्च आएगा और काफी ज्यादा मेन पावर लगेगा, पर सुंदर पिचाई जी रुके नहीं और इन्होंने कंपनी के और भी लोगों को अपना आइडिया बताया और इनका आईडिया स्वीकार किया गया, और कंपनी ने गूगल क्रोम को लॉन्च कर दिया, जोकि सबसे ज्यादा यूज करने वाला वेब ब्राउज़र है, और फिर भी आगे बढ़ते गए,
Sunder Pichai Google के CEO कैसे बने ?
Google कंपनी में काफी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम किए और इससे इन्हें काफी ज्यादा नाम मिला, और तो और माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर जैसी कंपनियों के CEO बनने का ऑफर आया,
लेकिन गूगल कंपनी ने इन्हें रोक लिया, एक बार तो गूगल के ओनर ने इनका वोटिंग चुनाव करवाया, और ऐसी बात रखी की गूगल में इन्हें कौन कौन पसंद करता है, अगर सुंदर पिचाई जी को निकाल ले तो क्या होगा, तो काफी सारे लोगों ने कहा की सुंदर पिचाई के बिना कंपनी चल ही नहीं पाएगी, इसी को देखते हुए,
गूगल कंपनी ने सुंदर पिचाई जी को 10 अगस्त 2015 को गूगल के सीईओ के पद की घोषणा कर दी,
जिससे एक गूगल के सीईओ बने ही साथ में सबसे ज्यादा तनख्वाह वाले सीईओ बने, और यह सबको पता है कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, गूगल का पावर कितना है, ये भी सबको पता है और हमारे सुंदर पिचाई की सफलता की कहानी यही तक थी आपने इसे पढ़ने के लिए बहुमूल्य समय दिया इसके लिए धन्यवाद…
Related Post:
- Zomato Food Chain Success Story in Hindi जानिए –
- MDH Masala Owner Success Story in Hindi जानिए –
- Naukri.com Success Story in Hindi जानिए –
- Starbucks Success Story in Hindi जानिए –
- Swiggy Success Story in Hindi जानिए –
- Subway Success Story in Hindi जानिए –
- Ratan Tata Success Story in Hindi जानिए –
- Balaji Wafers Success Story in Hindi जानिए –
- Sunder Pichai के बारे में और जाने –
Note: आपको सुंदर पिचाई जी की सफ़लता की कहानी कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..