Success Story

Company में काम करने वाले बंदे ने Company को खरीदा – American Coffee Company Starbucks Success Story in Hindi.

Starbucks Success Story in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसी सफलता की कहानी लाए हैं, जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला जिससे वह बुलंदियों तक पहुंच पाई और आज लोग उसकी कॉपी के दीवाने बने बैठे हैं। 

काफी लोग उसकी तारीफ करते ही रहते हैं, उसका नाम है Starbucks Company ये नाम आपने भी सुना होगा, ये कंपनी Coffee बनाती है, और इनकी Coffee दुनिया भर में प्रसिद्ध है, इस कॉफी कंपनी के Outlets 27,000+ तक पहुंच गए। 

आखिर ये कहानी कैसे तीन व्यक्ति से शुरू हुई और एक व्यक्ति पर जाकर रुकी, और अगर आप इस सफलता की कहानी को पूरा जानना चाहते हैं, आपकी इच्छा है तो आप हमारे लेख को पूरा आखिर तक पढ़े। 

Company में काम करने वाले बंदे ने Company को खरीदा – American Coffee Company Starbucks Success Story.

Starbucks की शुरुआत कैसे हुई ?

ये बात है आज से करीब 50 साल पहले जब इस Company की शुरुआत हुई थी, ये Company Starbucks है, इसकी शुरुआत 31st मार्च 1971 को हुई थी, पहले ये कंपनी हाई क्वालिटी कॉफी बींस बेचा करती थी, ये तीनों दोस्त Univer of San Francisco में मिले थे, ये Company Alfred Peet से प्रेरित होकर खोली गई थी। 

Alfred Peet भी कॉफी बींस का होलसेल बिजनेस ही किया करते थे, ये उस समय बहुत चर्चा में रहे इस कंपनी को शुरू करने में तीन दोस्तों का हाथ था, जिनमे से कंपनी के Managing Marketer Howard Schultz थे,

उन दो दोस्तों ने इस कंपनी को शुरुआत में बनाया था, बींस बेचने की कंपनी को आगे बढ़ाने की चाहत में इनके Managing Director Howard जी जब इडली मैं जाकर देखा तो इन्हें एक सिस्टमैटिक कॉफी कैफे मिला, जिसमें लोग कॉफी पीने तो आते ही थे, साथ में सुकून भरे पल बिताने भी आते थे, Cafe के मालिक से बात करके इन्हे ये काम अच्छा लगा। 

Starbucks को Coffee Chain का प्रस्ताव आया ।

जिनके Concept को देखकर Howards जी बहुत प्रसन्न हुए, वापस आए इन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग बुलाई और उस मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा, कि हमें इस बिजनेस में कुछ नया करना चाहिए और इसकी हमें एक आउटलेट खोलनी चाहिए, और उसकी फ्रेंचाइजी को सेल करनी चाहिए, पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में उन लोगों ने इस प्रसताव को खारिज कर दिया। 

जिससे Howard के सपने टूटते हुए नजर आए, पर इन्होंने फैसला लिया और इन्होंने Starbucks की नौकरी ही छोड़ दी और जाकर अपनी खुद की एक आउटलेट कॉपी की शुरूआत की जिसका नाम Giornale Profitable था और वह शुरुआत से ही Profitable रही थी। 

Howard जी को मिली Starbucks Company.

इसके बाद सन 1984 में Starbucks ने Alfred Peet की कंपनी को खरीद लिया और वह कंपनी Starbucks के अंडर में आने लगी आगे चलकर Howard तो Starbucks से प्रसन्न थे ही तो उन दोनों दोस्तों ने Starbucks को Howard के हवाले छोड़ दिया और 3.8 मिलियन डॉलर के साथ ये कंपनी Howard को मिल गई। 

Starbucks की सफलता का शिखर ।

वह दोनों दोस्त Alfred Peet की कॉफी बींस की कंपनी को चलाने लगे, सन् 1992 आते-आते तक Howard ने इस कंपनी की 140+ Outlets तक पहुंचा दिया जोकि बहुत ही अच्छा आंकड़ा था, यह सफलता तक पहुंच गई थी। 

उन मार्केटिंग डायरेक्टर के रूप में इतनी बड़ी Coffee Chain बना डाली और हमारे भारत देश में ये Starbucks सन् 2012 में एंटर हुई थी, यानी आई थी, और 101 Franchise तक पहुंच चुके है, ये आज भी अपनी सफलता से लोगों को प्रेरित करती है, आपने अपना कीमती समय हमारा आर्टिकल पढ़ने में लगाया इसके लिए आपका धन्यवाद…

Related Post:

Note: आपको Starbucks Company Success Story को जानकर कैसा लगा ये Comment Box में बताएं।