MORE

एक तरफ़ा प्यार किसे कहते है? और एक तरफ़ा प्यार कैसा होता है? – What is One Sided Love?

What is One Sided Love?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपके हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आज आप जानेंगे एक तरफ़ा प्यार के बारे में इसमें लोग किस किस हद तक चले जाते है, ये सब पूरी एक मेरे दोस्त दुबारा बताई गई सच्ची फीलिंग फीलिंग है, तो इसे तो आखिर तक पड़ना बनता है,

कई तरह के लोग होते है लेकिन उन लोगों में कुछ लोग तो ऐसे होते जो सच्ची मोहब्बत Love करते भी है, उन लोगों की मोहब्बत एक तरफ़ा One Sided Love होती है तो दूसरी तरफ से उन्हें कोई आशा ही नहीं दिखती है, की बो उन्हें पा भी सकेंगे या नहीं, दोस्तों ये जिंदगी ये हजार खेल दिखाती है, लेकिन जो सच में खेल जाता तो उसे किसी के होने या न होने से एक समय के बाद भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता वह अपने को ज़िन्दगी में अकेला कर लेते है,

काफी लोग हैं जो ज़िन्दगी के खेल में हार जाते है तो वह अपने परिवार को भुला कर गलत कदम उठा लेते हैं जो जरासर गलत है….

एक तरफ़ा प्यार क्या व कैसा होता है? – What is One Sided Love?

एक तरफ़ा प्यार क्या व कैसा होता है?

जिसको एक तरफ़ा प्यार One Sided Love होता है वो पूरी दुनिया को भूल जाता है, अपनी जिंदगी अपना परिवार और वो दिन व रात एक ही सक्ष को चाहते/ चाहती है, उन्हें अपना ठिकाना ही नहीं रहता, पर सच्चे प्यार की तो बात ही अलग होती है, एक जगह लिखा था की किसी को सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है, हमारी सच्ची मोहब्बत, सच्चे जज्बात ही हमे अपने प्यार में सफल करते है,

किसी को पसंद करना भी कितना अच्छा होता है, उसे पता लगे बिना उसे देखना, उससे बार-बार मिलने के बहाने खोजना, उसकी परवाह करना, वो हमसे नाराज न हो जाये इस बात का ख्याल रखना, उससे दोस्ती करना, उसकी चेहरे की मुसकान के लिए उसकी सारी Wishes को पूरी करना, इन्ही जज्बात को सच्चा प्यार कहते है, और इसे कभी बताया नहीं जाता है, सिर्फ जताया जाता है

“एक सख्श ऐसा भी होता होता जो हमारी जिंदगी के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है, और उसी इन्शान को दिल से, एक तरफ से और बेइंतहा चाहना ही सच्चा प्यार होता है,”

एक तरफे सच्चे प्यार का एहसास :-

इस प्यार में हम अपना सब कुछ क्या है कैसा है, पता ही नहीं रहता वह क्या कर रहा है ज्यादा मायने रखता है ये प्यार ज्यादातर पहले दोस्ती से शुरू होता है और फिर Good Friends और Best Friends  से आगे बढ़ता है, इसीमे अगर आपका Partner अच्छा हुआ तो वो आपकी Feelings को समझ लेगा और आपके साथ आगे की जिंदगी शुरू करेगा पर अगर आपका Partner अच्छा नहीं हुआ या अगर उसे किसी और से प्यार हो गया तो आपकी एक तरफी महब्बत कभी पूरी नहीं हो पाती है,

इसका सही और सच्चा उपाय यह है की आप जल्द से जल्द अपने प्यार को सब कुछ बता दें, अगर आपको लग रहा है की ये मेरे लिए एक सही ऑप्शन है, तो उसे जल्द ही बता दें लेकिन अगर आपने देर करदी और अगर उससे पहले उसकी जिंदगी में कोई और आ गया तो आप अपने आप को कभी माफ़ नहीं कर पाएंगे।

एक तरफ़ा प्यार को कैसे सफल करें – How to make One Sided Love successful?

एक तरफ़ा प्यार One Sided Love को सफल करने के लिए आपका वह प्यार सच्चा होना चाहिए, अगर आपके प्यार में ताकत है तो वह जरूर सफल हो जायेगा,

दोसरा ये उस लड़की पर भी निर्भर करता है, कि वह लड़की सच्चे दिल और अच्छे Nature की है की नहीं, लेकिन काफी जगह ऐसा होता है की हम किसी से प्यार करते है तो वो किसी और से करके बैठ जाता है इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है, किसी ही कितना भी आप प्यार करो पर इतना मत करना की आप खुदको वर्बाद करने लग जाओ अगर उसे कदर होगी तो वह अपने आप आयेगी।

एक तरफ़ा प्यार क्यूँ करनी सही रहती है?

एक तरफ़ा प्यार इसलिए करना सही रहता है क्युकी एक तरफ़ा प्यार One Sided Love हमारी सच्चाई और हमारे सच्चे दिल की पहचान बताती है, ऐसा प्यार बहुत सच्चा होता है ऐसे प्यार में किसी चीज का धोखा फरेव नहीं होता है, और न ही किसी प्रकार की लालच होती है, ऐसा प्यार एक तरफ से तो मजबूत होता ही है साथ ही अगर सामने से भी हां मिल जाये तो वह रिश्ता कभी नहीं टूटता है

Read More Post:-

Note:- आपको हमारा ये one sided love क्या होता है, इसकी कैसे पहचान होती है, इसको जानकार कैसा लगा ये आप कमेंट बॉक्स में बता सकतें हैं….