Digital Marketing

10 Presentation Tips in Management in Hindi जानिए –

10 Presentation Tips in Management जानिए –

हेलो दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, हम आपके लिए ही से बढ़कर एक आर्टिकल लाते रहते हैं, पर आज का आर्टिकल और भी खास आर्टिकल क्योंकि इसमें हम आपके लिए ऐसी कुछ खास टिप्स बताएंगे जिसको आप अगर अपनी प्रेजेंटेशन मैं आजमाएंगे तो आप अपनी प्रेजेंटेशन देकर बड़ी से बड़ी डील को आसानी से सफल कर पाएंगे, 10 Presentation Tips in Hindi.

ये दौर सफलता के लिए भागता है पर वह इसमें अपनी सफलता में, कुछ ऐसी चीजें सीखने भूल जाता है, जिसकी उन्हें लाइफ में सबसे ज्यादा जरूरत होती है, और उन्हीं चीजों में से एक है, Presentation Skill अगर आपको Presentation Skill बिल्कुल नहीं आती है, तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर Presentation के बारे में बहुत कुछ सीख पाएंगे, और इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी Presentation Tips दे रहे हैं, जिसको आप सीखकर के अपनी Presentation देने में आजमा करके आप बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच पाएंगे,

अपनी Presentation से लोगों के सामने अच्छा Impression बना पाएंगे तो आज के समय में हर कोई चाहता है, कि वह किसी भी फील्ड में अपनी प्रेजेंटेशन अपना लोगों के लिए Presentation बहुत ही अच्छी तरीका से दे पाए, और एक Presentation हर एक Field में बहुत हद तक जरूरत पड़ती है, क्योंकि अगर आपको लोगों को Train करना नहीं आएगा, तो लोगों के सामने अपना प्रस्ताव रखना भी नहीं आएगा, तो वह लोग आपको ना के बराबर समझेंगे, जो आप चाहते नहीं हैं,

आप अपने आप को महान व्यक्ति के रूप में देखना चाहते हैं, तो आपको इन छोटी-छोटी चीजों को सीखकर सुधार करना पड़ेगा इसलिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिले, ये आपको अपनी लाइफ में सफलता तक ले जाने में मदद करेगी।

10 Presentation Tips in Management.

Presentation में अनुशासन (Discipline) की महत्वपूर्ण भूमिका।

जीवन में अनुशासन (Discipline) की जरूरत तो रहती है, क्योंकि जब तक हमारे अंदर ये अनुशासन (Discipline) नहीं आएगा, तो आपके काम को करने में कोई अनुशासन नहीं रहेगा, तब तक हमारी सफलता कोई मायने नहीं रहेगी.

हम इसके बिना सफलता तक पहुंच ही नहीं पाएंगे, क्योंकि अपने काम के प्रति, अपने प्रति और अपने लक्ष्य के प्रति एक अनुशासन (Discipline) का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, और अनुशासन आपके Presentation में भी अहम भूमिका निभाता है,

अगर आप अपना Presentation देने में एक अनुशासन नहीं रखेंगे, तो मैं आपको ना के बराबर की कामयाबी मिलेगी इसलिए जीवन में किसी भी Plan के साथ अनुशासन (Discipline) रखेंगे तो हर एक काम को करे, आपको 100% परिणाम देगा ही देगा। Discipline हमे जिंदगी जीना सिखाती है, और उसमें एक अच्छे ढंग से बने रहने में भी मदद करता है …

Presentation देने से पहले पूरी तैयारी करें।

Presentation देने तो आप जा रहे हैं, पर अगर आपकी उसकी पूरी तैयारी नहीं होगी, तो आप कैसे कुछ कर पाएंगे, ये कभी आपने सोचा है, कि अगर आप अपनी Presentation एक अच्छी तैयारी से नहीं कर रहे हैं, तो आपको 100% Result मिल पाएंगे या नहीं, ये आपने देखा ही नहीं है, क्योंकि जब तक आप की पूरी तैयारी नहीं रहेगी तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे, इसलिए आप Presentation देने से पहले उसकी पूरी जानकारी रखें।

आपको अच्छी प्रजेंटेशन देने के लिए एक अच्छे ढंग से पूरी तैयारी करना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आप कभी भी प्रेजेंटेशन देने जाए तो उसकी पूरी तैयारी कर ले, और उस तैयारी से जो आपके अंदर Confidence आएगा, वहीं Confidence आपकी प्रेजेंटेशन को सफल बनाएगी क्योंकि जब हम किसी चीज को सीख जाते हैं, तो उसके लिए हमारे अंदर एक ऐसा Confidence आ जाता है जो हमें 100% देने में मदद करता है,

Presentation का एक Agenda तैयार करें।

आप अपनी Presentation देने जा रहे हैं, तो उसकी आपने पूरी तैयारी भी कर ली है, पर आपको एक चीज की जरूरत रहती है, वह अपना Agenda एजेंडा – वह आपकी प्रेजेंटेशन का क्रम कहलाता है,

आपको कौन सी चीज किस क्रम में बोलने हैं, उस क्रम का एक लिखित आपके पास होनी चाहिए जिसके जरिए, आप को Presentation देने में और भी आसानी होगी, Agenda एजेंडा होगा तो आप अपनी Presentation को और भी अच्छे ढंग से दे पाएंगे,

आपके बोलने में एक अच्छी Quality देता है, आप अपने Agenda के जरिए, आप अपने प्रेजेंटेशन में, अपने वह सारे Topics अच्छी तरीके से रख पाएंगे, और उनकी बारे में अच्छे ढंग से समझा भी पाएंगे। 

Presentation देने से पहले 30 मिनिट आराम करें।

आप कोई Presentation देने जाते हैं, तो आपके अंदर एक नर्वस में रहती है, सभी के अंदर रहते है आपके अंदर भी रहेगी लेकिन आपकी अगर पूरी तैयारी हो गई है, तो आप Presentation देने से पहले आप 30 मिनिट्स का एक Relax लीजिए,

इस Relax से आपके अंदर एक बोलने में सुधार आएगा और आपका दिमाग अच्छा हो जाएगा, और आपकी नर्वसनेस भी दूर हो जाएगी, आप 30 मिनट में अपने दिमाग को मजबूत बनाकर आप बिना किसी डर के Presentation दे पाएंगे।

प्रेजेंटेशन देने में Confidence दिखाएँ।

Presentation देने वक्त आपको Confidence दिखना जरूरी होता है, अगर आप अपनी प्रेजेंटेशन में काफी कॉन्फिडेंट के रूप में देखिगे तो आपके ऊपर ज्यादा Impression पढ़ने की बहुत ही ज्यादा संभावना रहेगी, इससे आपकी Presentation एक सफल प्रेजेंटेशन में तब्दील हो जाएगी,

आप यही चाहते हैं, कि आपकी Presentation एक सफल प्रेजेंटेशन कहलाए, तो आपको अपने Presentation में यह काफी कॉन्फिडेंस के रूप में नजर आना पड़ेगा,

Presentation के विषय की पूरी जानकारी रखें।

आपके पास अपने Presentation के विषय पर पूरी जानकारी होनी जरूरी है, अगर आपको पूरी जानकारी रहेगी तो आप उनको ज्यादा कुछ दे पाएंगे और उन लोगों को अगर आप अपना Best देंगे और अगर उन्हें आपकी जानकारी बहुत अच्छी लगेगी तो वह आपके साथ Deal Sign करने को तैयार हो जाएंगे, और आपको अपने सफर के लिए हर एक प्रेजेंटेशन में सफल होने जरूरी है उसके लिए आपको Presentation के विषय की पूरी गहराई से जानकारी होनी आवश्यक है।

आपका Presentation लोगो को अच्छा महसूस कराये।

आप अपनी Presentation देने में लोगों को एक अच्छा महसूस करा रहें हैं, तो आप अपने फेस पर एक इतनी अच्छी स्माइल रखें जिससे कि लोग आपको ज्यादा पसंद करें, उन्हें आपकी Presentation और भी ज्यादा Attract करें,

आपकी Presentation में आप कुछ ऐसे Words को शामिल कीजिए, जो आपकी Presentation कुछ अलग बनाएं, अगर लोग इस प्रेजेंटेशन से एक अच्छा महसूस करते हैं, तो आपकी प्रेजेंटेशन सफल प्रेजेंटेशन रहेगी, और वह आपको खोजना है कि हम किस तरह से लोगों को अच्छा महसूस करा सकते हैं, आपके उपभोक्ता पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार के व्यक्ति हैं।

प्रेजेंटेशन कम वाक्य में पूरी जानकारी दे सके।

आप अगर कम समय में अपने Idea को नहीं समझा पा रहे हैं, तो वह आपकी Presentation एक फेल प्रेजेंटेशन मानी जाएगी, अगर आप अपनी Presentation से लोगों का समय भी बचा रहे हैं,

आप एक बड़े आइडिया कुछ कम से कम Words में और बहुत ही विस्तार से बता रहे हैं, वो भी कम समय में तो वह आपकी एक सफल Presentation रहेगी, इसलिए आप अपनी Presentation को कम वाक्य में और पूरी जानकारी दे सकें ऐसी प्रजेंटेशन बनाएं तभी आपकी ये सफल प्रदर्शनी एक सफल Presentation में शामिल हो पाएगी, और लोग आपकी प्रेजेंटेशन सुनने में ज्यादा फोकस कर पाएंगे क्योंकि जितनी लंबी Presentation होती है लोग उतना ही लोग कम सुनते हैं,

Presentation में Graphics का इस्तमाल करें।

Presentation में ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल करें, क्योंकि Graphics आपकी Presentation को निखारने में,  Presentation बनाने में, और पूरे प्लेन को बहुत ही अच्छे ढंग से समझाने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं। 

आपकी Presentation में अगर Graphic शामिल हो जाएं, तो मानो जैसे सोने पर सुहागा हो गया हो, इसलिए आप अपनी Graphics को अपनी Presentation में शामिल करें, इसके इस्तेमाल करके आपकी Client आपकी Presentation सुनने और देखने में ज्यादा फोकस करेंगे।

प्रेजेंटेशन से लोगो का फायदा देखें।

आप अपनी Presentation से लोगों के फायदा देखना, न कि खुद का और आप अगर खुद का फायदा देखेंगे, तो आपका ही नहीं घाटा होगा, पर आप अपने Presentation पर ज्यादा ध्यान देकर लोगों का फायदा सोचेंगे तो आपका भी फायदा होगा, उपभोक्ता का  फायदा देखेंगे। 

उनके हिसाब से चलेंगे, उनके अच्छे के लिए, अपना Product Sale करेंगे, या अपनी सर्विस देंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा, इसलिए आप अपनी Presentation दें, पर लोगों का फायदा सोचना ना कि सिर्फ अपना फायदा सोचना।

Related Posts :-

Note: आपको ये Presentation Tips कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं, और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमे Subscribe करें।