PhD degree kya hoti hai
हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में एक बार फिर आपका बेहद अभिनंदन है, काफी लोगों का ये सवाल रहता है, और काफी लोग यह सोचते भी हैं कि आखिर वह डॉक्टर नहीं है, लेकिन उसके नाम के आगे डॉक्टर लगा क्यों हैं, इस बात से काफी लोग हैरानी में रहते हैं, और इसी हैरानी को दूर करने के लिए हम आप लोगों के लिए लाए हैं, Ph.D Degree/ Course के बारे में एक अद्भुत जानकारी एक अद्भुत ज्ञान जिस को पाकर आप अपनी हैरानी को तो दूर कर ही लेंगे, साथ में आपके अंदर कुछ और ज्ञान आ जाएगा,
आज के Article में हम आपको बताएंगे कि Ph.D Course क्या है, इसको कैसे कर सकते हैं, इसके क्या फायदे होंगे, इससे हमारा Future कैसा होगा और Ph.D का Full Form क्या है, और Ph.D के लिए आपके पास क्या योग्यताएं होनी जरूरी है, और साथ ही Ph.D Course के एग्जाम का पूरा Process हम आपको इस Article में देंगे।
आप इसको पूरा पढ़िएगा, हम आपको विस्तार से बताएंगे, इसलिए आप हमारे लेख हो आखिर तक पढ़े।
Ph.D Course क्या है – What is Ph.D Course ?
Ph.D Course क्या है, इसको कैसे कर सकते हैं,
PhD course को करके आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है, जिसका Full Form “Doctor of Philosophy होता है, ये डिग्री एक अधिक पसंद की जाने वाली Doctoral Degree में से एक है,
इस डिग्री को करके आप किसी भी University में Professor की पोस्ट को आसानी से हासिल कर सकते हैं, इस कोर्स को करके आप Researchers भी बन सकते हैं, PhD Degree एक विशिष्ट डिग्रियों में से एक है जोकि कई लोगों को बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं,
अब बात करें किसको कैसे कर सकते हैं तो पीएचडी डिग्री को करने के लिए आपको Graduate होना चाहिए, इसको करने में कितना समय लगता है ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि कितने साल की Graduation Degree करते हो, और इसके बाद आपके पास Master Degree का होना बहुत जरूरी है, जिसको करने में आपको 3 साल का समय लग सकता है, इस पीएचडी Course को करके आप अपनी फील्ड में Expert बन जाएंगे,
आपके पास एक Subject का विशिष्ट भरपूर ज्ञान होगा, और यह अधिक जरूरी है कि आप पीएचडी करने वालों के लिए आप किसी एक फील्ड मैं अगर आप अपना पूरा ध्यान लगाते आ रहे हो तो आप यह पीएचडी डिग्री को बड़ी ही आसानी से और अच्छे मार्क्स से डिग्री हासिल कर सकते हैं,
P.hd course Eligibility (योग्यताएं),
- PhD के लिए आपको 12वीं कक्षा में 55 से 60% से पास चाहिए, और अनुसूचित जनजाति के लिए 50% चहिए।
- PhD करने के लिए आपके पास एक Graduate Degree का होना जरूरी है
- PhD करने के लिए आपको Master Degree होनी चाहिए जैसे कि MS, M.Phil, M.Com होनी चाहिए।
- PhD के लिए आपके पास UGC NET Exam Crack करना जरूरी है।
P.hd Course के बारे मे Basic Information.
PhD College में दाखिला कैसे मिलता है ?
पीएचडी में ज्यादातर College UGC NET एग्जाम Crack होने से ही वे अपने College में दाखिला दे देते हैं, मगर आज भी कुछ Colleges ऐसे भी है, जो अपने Entrance Exam को क्लियर करने के बाद ही Admission देते हैं और ये एक तौर से अच्छा ही माना जाता है।
PhD Course Time Duration…
पीएचडी PhD Course की पढ़ाई कम से कम 3 साल की होती है, आप चाहे तो इसे 5 साल तक भी कर सकते है, इस Course को करने में आप जितना समय लगाएंगे उतना ही आपको लाभ मिलेगा,
PhD Course Syllabus Subject…
PhD कोर्स को करते समय आपको यह सारे Subject देखने को मिलेंगे,
- PhD in English
- PhD in Psychology
- PhD in Physics
- PhD in Bio
- PhD in law
- PhD in social work
- PhD in business Management
- PhD in in biology इत्यादि।
P.hd का Future क्या होगा ?
पीएचडी Course जैसा कि मैंने आपको बताया है, कि PhD Course एक Doctoral Course इसको करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर (Dr.) लग जाएगा, और इसका Future एकदम Secure है, इसके बाद आपको जहां चाहे वहां Job आसानी से मिलने के 50% chance और भी बढ़ जाते है, इसकी मदद से आप किसी भी College में Professor या Lecturer की पोस्ट भी पा सकते हैं, इस Course से आप अपने एक फील्ड में Expert बन जाएंगे, जिससे आपको कई फायदे होंगे, आप चाहें तो एक Researcher के रूप में भी Job भी कर सकते हैं।
P.hd को करने में कितना खर्चा आएगा ।
PhD course को करने में आपको काफी खर्च हो सकता है, वह आप पर निर्भर करता है, कि आप किस College में Admission ले रहे हैं, आप किस शहर में Admission ले रहे हैं, आप इसके लिए Coaching कर रहे हैं या नहीं, आप अपने ही शहर के ही College से पीएचडी कर रहे हैं, या कहीं और जाकर Hostel में रहकर PhD की पढ़ाई कर रहे हैं,
सरकारी कॉलेज का खर्च अलग होता है और प्राइवेट कॉलेज का खर्च अलग होता है, आपको सरकारी कॉलेज का खर्चा ₹20 से 25 हजार / प्रति वर्ष तक पड़ सकता है और हॉस्टल का खर्चा ₹50 हजार /प्रति वर्ष तक हो जाता है और अगर आप कोचिंग करते हैं तो आपके कोचिंग का खर्च ₹20 हजार / बर्ष तक ही होगा, आपको PhD Course करने में ₹1,00,000 /प्रति वर्ष तक का खर्च आ सकता है।
P.hd के Top Colleges in India…
- University of Delhi
- Amity University Noida
- Public University of Hyderabad
- Chandigarh University
- Jamia Millia Islamia university of Delhi
Related Post :
- MBA Course क्या है जानिए –
- MBBS Degree क्या है जानिए –
- Civil Engineering Course क्या होता है जानिए –
- JEE Main Exam क्या होते है –
- NEET के Exam क्या होते हैं जानिए –
- CA Course क्या होता है जानिए –
- PhD के बारे में और अधिक जाने –
Note : आपको हमारी PhD Degree के बारे में दी हुई जानकारी कैसे लगी ये Comment Section में जरूर बताये।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..