Personality Growth

सब्र रख, तेरी भी कद्र करेगी दुनिया – Be patient, the world will appreciate you too | Motivational Hindi Speech

Be patient, the world will appreciate you too.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com आज का लेख उन लोगो के लिए खास है जो लोग काम करते है Result के लिए अगर अच्छा रिजल्ट नहीं मिले तो मायूस हो जाते ही बिलकुल भी सब्र नहीं रखते है

उन्हें लगता है की वो कोई काम नहीं कर सकते वह किसी काम के लायक नहीं है उनमे Patient यानि सब्र की कमी रहती है वो लोग मेहनत काम बहुत करते है पर सब्र नहीं रख पाते हैं इसी समस्या के चलते आज हम ये लेख आपके लिए लाएं हैं

सब्र रखना अगर आप वाकई में मेहनत कर रहे हैं, तो आप करते जाए रुके नहीं,वह कोई भी काम हो उसे करते रहे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी और सफलता के पीछे पूरी दुनिया होती है, ऐसे ही शब्दों में आज हम एक जबरदस्त Motivation देंगे इसलिए हमारे साथ आखिर तक जुड़ें रहे…

सब्र रख, तेरी भी कद्र करेगी दुनिया – Be patient, Motivational Hindi Speech

जल्दी किसे नहीं रहती है हर चीज में जल्दबाजी ही तो करते जा रहे थे जिसके चलते कई लोग असफलता को अपना लेते हैं, और असफलता को ही अपना जीवन मान लेते हैं, और कई लोग तो इसके चलते हमेशा के लिए बैठ भी जाते हैं,

कि अब उनसे कुछ होगा ही नहीं पर हमें हर एक काम में सब्र करना भी जरूरी होता है क्योंकि हर एक सफलता को पाने के लिए समय देना ही पड़ता है एक उदाहरण के तौर पर एक कहानी बताता होऊं ये एक सच्ची कहानी है। 

एक Great Painter के पास एक उनका फैन आया और उनसे एक Painting बनाने के लिए बोला उन्होंने सिर्फ 30 सेकेंड लगाएं और एक Painting बनाकर तैयार कर दी पर हैरानी की बात तो तब हुई जब वह Painter उससे 1 Million Dollar कि मांग करने लगा जिससे उनका फैन बोला,

जी सर, आपने सिर्फ 30 सेकंड लगाए इस Painting को बनाने में और आप मुझसे 1 Million Dollar की मांग कर रहे हैं,

तो वह क्या बोले कि मुझे ये 30 सेकंड में Painting बनाने में मुझे 30 साल की मेहनत लगी है, तब जाकर मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं ये ऐसे व्यक्ति थे जिनके अंदर सब्र था,

ये 30 साल तक मेहनत करते रहे पर उसके बाद ऐसे महान पेंटर बन गए कि 30 सेकंड में बनाई हुई पेंटिंग का एक मिलियन डॉलर चार्ज कर रहे हैं तो आप इससे जान सकते हैं कि ये कितने महान थे। 

Read More :-

इस दुनिया में महान लोग कम है और असफलता से डरने वाले बहुत ज्यादा और तो और हमारे भारत देश में ऐसे आदमी है, कि उनकी सोच और उनका सब्र उन्हें बड़े काम को करने ही नहीं देता है एक डर उनके अंदर रहता है, उन्हें अमीर बनाना ही नहीं है वह अपनी Life के साथ ही खुश रहते हैं, पर आप लोग सब्र तो रखियेगा,

आपके इरादे भी पूरे होंगे आपके वो सपने भी पूरे होंगे जो आप रात में खुली आंखों से देखा करते थे,

हमें करने की ताकत हमारे दिमाग से आती है, और कई लोग तो अपनी जीत के लिए खुद को जानवरों की तरह ट्रीट करते हैं  और अपने को इतना बुलंद बना लेते हैं कि उनके सामने कोई टिक ही नहीं सकता है,

उनका शरीर पत्थर से कम नहीं होता, इतना मजबूत बन जाता है, क्योंकि उनके अंदर एक सब्र होता है एक व्यक्ति जब जिम में पसीना बहाता है,

तो उसे पता नहीं रहता है कि मेरा शरीर कितने दिन में फौलाद बन पाएगा उसे 1 साल, 2 साल भी लग जाते हैं या उससे भी ज्यादा  तब जाकर वह एक अच्छी Body बना पाते है,

अगर वह कहें कि नहीं मुझे 2 महीने में बनानी है नहीं मुझे 3 महीने बनानी है तो असंभव है, हो ही नहीं सकता, It’s impossible

वह लोग खुद को जानवरों से भी बदतर ट्रीट करते हैं तब जाके ऐसी अच्छी Body बना पाते हैं सब्र उसमें भी था जिसने दुनिया की पहली गाड़ी बना कर दी थी  और सब्र उसमें भी था, जिसने पहली Aeroplan बनाई थी और तो और सब्र उसमें भी था जो पहले नंबर चांद पर जा पाया था  हर एक बड़े काम के पीछे सब्र होता है, तब जाकर वह सफलता का काम पूरा हो पाता है,

हमें हर एक काम को समय देना ही होता है, अगर हम उसे इतना समय नहीं देंगे तो वह काम पूरा ही नहीं हो पाएगा, इसलिए आप सब्र करो क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है,

आप काम में नखरे मत करो कि मैं ये 3 महीने से कर रहा हूं, पर इसमें कुछ होता ही नहीं है शायद 2 महीने और करने से हो जाए पर हर एक काम में सफलता होती है इसलिए सब्र करने की भी एक अच्छी आदत आपके अंदर होनी ही चाहिए,

इससे सब्र सफलता के दौर में एक बहुत बड़ा रोल निभाती है, चलिए तो जय हिंद वंदे मातरम,  Be Patient for Success.

Read More Posts :-

Note: अगर आपको Be Patient in Hindi को पढ़कर अच्छा लगा हो तो Comment में जरूर बताएं  ।