Success Story

Bewakoof.com Reselling और E-Commerce Company सफलता की कहानी – Success Story of Bewakoof.com in Hindi

Bewakoof.com Success Story in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी ब्लॉग पर आज हम एक ऐसी Reselling Company के बारे में बताएँगे, जिसने ₹20,000 से Start करके अपनी Company अपने Business को ₹20 करोड़ का Monthly Revenue Generate करने वाली कंपनी बना दी है,

Bewakoof.com के बारे में हम आपको Full Detail में एक अद्भुत कहानी बताएँगे जिससे आपको अपने जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिलेगी सिर्फ आपको प्रेरणा मिलेगी ही नहीं वल्कि आप कुछ अच्छा अपनी Life में करेंगे भी इसलिए हमारे लेख को पूरा आखिर तक पढ़ें…

भारत की तेजी से Grow करने वाले कंपनियो में अपना नाम शामिल करने वाली Company Bewakoof.com से एक बार आप भी शॉपिंग करियेगा आपको बहुत ही अच्छी Service मिलेगी।

Bewakoof.com Success Story in Hindi – Bewakoof.com की सफलता की कहानी ।

ये Bewakoof.com के नाम से Startup 2012 में शुरू करके इन्होंने Reselling और E-Commerce की Field में एक अलग ही पहचान बना ली है, Mr. Prabhkiran Singh और Siddharth Munot, इस कंपनी के Founder और Director हैं इन्होंने इस कंपनी को ऐसा नाम दिया, कि इस नाम को कोई एक बार पढ़ें तो उसे एक बार में ही याद रह जाता है,

यह दोनों IIT से थे, इन दोनों को Entrepreneurs में बहुत दिलचस्पी थी, यह अपने Colledge के समय में कई Businesses किया करते थे, उनमें से एक ही था, T-shirt Printing का Business, इन्होंने इस Business में कई Innovation करके Business को Online Sift कर दिया, ये करना सब के लिए आसान नहीं होता है,

इन दोनों ने Business को Grow करने के लिए दिन-रात मेहनत की है इसलिए ये कर पाए हैं, आप भी कुछ ऐसा कर सकते हैं, Believe in yourself. इनका Idea ये था जो चीज Trending में चल दी थी, वह Print करके बेचेंगे काफी अच्छा Business Model था, अपने Strategy और Skills से कम समय में बहुत ज्यादा Fund जमा कर लिया। 

ये Trend को Fashion में बदल देते थे, जिससे इनके Business के Fashion Clothes Market में काफी जल्दी सेल हो जाया करते थे, इन्होंने Social Media से लोगों में इतनी अच्छी जगह बना ली, कि Customer खुद इनका Advertise करता है, मै खुद इनके काम से खुश हुआ इसलिए ये लेख लिख रहा हूँ,

Customer Social Media के जरिए आते हैं,और खरीदी करने की बाद Customer रह ही नहीं पाते हैं, किसी और को बताए बिना, इतना अच्छा Product बनाते हैं, कि भाई कोई भी बताए बिना रह नहीं पाएं, और इनका नाम एक बार में लोग याद कर लेते हैं, तो आसानी से लोगों को बताते हैं, और खुद Advertise करते हैं, इससे यह काफी कम समय में ज्यादा Grow कर पाए,

ये एक अच्छा Business Model है आप भी कुछ ऐसा भी कर सकतें है ये एक छोटी सी Success Story आपके लिए लाये थे।