CA Course Kya Hota Hai.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करेंगे CA Course के बारे में, कि आखिर CA Course होता क्या है? CA Course Admission Process क्या होता है? आज के लेख में हम CA Course के बारे में वि स्तार से पड़ेंगे,
CA Course को करके कितनी Salary मिल सकती है? CA Course में Job Opportunity कौन कौन सी है? सीए CA Course में कौन-कौन से Subject होते हैं? CA Course Time Duration? सीए CA Course Fee? CA Course Syllabus & Exam Pattern ? सीए CA Course को करने में, इसकी पूरी सतह तक जाकर बात करेंगे,
हम आपको CA Course के बारे में जितनी ज्यादा हो सके उतनी Knowledge देंगे, Finance, Account में भी एक करियर होता है वह सभी लोग मजाक में लेते हैं और कॉमर्स जैसे Subject को कम आंकते है, ये जरा सर गलत है जब आपको जानकारी नहीं है तो आप किसी भी करियर के काम कैसे आ सकतें है,
युबा वर्ग Commerce Subject को कम मानकर जो गलती करते है और अपना Future Down करते है उनके लिए ये आर्टिकल है वो इस करियर को बनाने में मदद करें तो वह काफी कुछ नया कर सकतें है।
CA क्या होता है – CA kya Hota Hai.
What is CA Course? – CA Course क्या है?
CA Course kya hota hai ? CA Study Course में आपको Finance, Business Account देखने को मिलते हैं, CA Course का काम Business Account से संबंधित होता है, उसी से इसका मतलब भी ‘Charted Accountant’ यानि की ‘मुनीम’ जो वित्त का लेखा जोखा रखता है, उसे Business Rules की मदद से Systematically रखता है,
CA Companies में वित्त का हिसाब किताब रखते हैं, और इसी में वह Business Accountant के रूप में काम करते हैं,
सीए CA Course से Financial Advisor भी बन सकते हैं, CA Course एक कठिन कोर्सों में से एक है, CA Course करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, इस Course को करने में आपको कड़ी मेहनत के साथ-साथ Smart बनना भी जरूरी है,
जो विधार्थी अपने करियर को लेकर Serious हैं, वह सिर्फ इस बात से रुके हैं और कुछ नहीं कर रहे है, कि सिर्फ वह Commerce Sector के लिए है, तो दोस्तों इस कोर्स को सभी Sector के लोग करने के लिए Eligible है…
ये सब के लिए CA Course बहुत ही खास है, इसमें आप अगर अपना करियर बनाएंगे तो आप High Reputation के साथ और High सैलरी जॉब पा सकेंगे या फिर आप अपने प्रोफेशन से अपना खुद का ऑफिस डाल कर काम कर सकते है जितने ज्यादा आपके Client होंगे उतना ही आपका Profit होगा।
CA Course का Full Form क्या है ?
सी.ए. CA का Full Form “Charted Accountant” होता है, आप CA बनने के बाद Finance, Company Rules Regulation का अच्छा खासा ज्ञान लेकर आप किसी भी बड़ी कंपनी में आराम से नौकरी लेकर Settle हो सकते हैं, और यह आपके ऊपर भी उतना ही निर्भर करता है, कि आप इसके लिए कितनी मेहनत करते हैं, CA के लिए आपमें Consistency का होना भी उतना ही जरूरी है, जितना कि आप Hard Worker हैं।
CA Course Duration कितना है ?
इस CA Course का (Duration Time) समय अवधि 5 साल का होता है, और आपको इससे ज्यादा समय भी लग सकता है फर्क इस बात से है की आप कितने Attemt में clear करते है,
इसमें आप CA (Charted Accountant) से सम्बंधित वह सारी चीज सिखाई जाएगी जो आपको CA के लिए जरुरी होती है, ये Course आप 2 साल में ख़तम कर सकते है लेकिन अगर आपके पास ट्रेनिंग नहीं होगी तो ये 2 साल व्यर्थ रहेंगे इसमें 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है, इस ट्रेनिंग के बाद आप CA बन जायेंगे।
CA Course Eligibility
- इसके लिए आप किसी भी Subject से 12th पास कर सकते हैं वह चाहे Arts, Science and Commerce कोई भी हो।
- 12th में 55% से ज्यादा होनी चाहिए और SC/ST वालो के लिए इसमें कुछ छूट हैं।
- Student में Talent और Creativity का होना जरुरी है।
- ICAI के CPT Exam क्रैक करना जरुरी है।
- अगर आप B.Com से Graduate हैं तो आप सीधे इसके CA Executive लेवल का एग्जाम दे सकते है।
CA Course की Basic Information…
CA Course Job Opportunity:- इसमें हम Job Opportunity की बात करें, तो इसमें आपको बड़ी से बड़ी कंपनी मैं Job मिलना आसान हो जाता है, आप उस Company में Accountant या Business Advisor, Consultant के रूप में काम कर सकते हैं,
आप Business Advisor के रूप में Finance, Account के रूप में Company में आसानी से Job कर सकते हैं, यह Course भारत के कठिन Courses में से एक है और इसमें Job Opportunity भी कई सारी हैं इसलिए आप बेफिक्र होकर CA का Course कर सकते हैं, लेकिन इसको निकलना इतना आसान नहीं है।
CA Course Future :- हर व्यक्ति का Dream होता है, कि वह Life में कुछ बड़ा करें और अगर बात CA की हो तो इसमें भी लोग Job के बारे में जरूर सोचेंगे, कि इसमें हमारा CA Future Secure रहेगा कि नहीं रहेगा, इसमें भी CA Job मिलेगी या नहीं मिलेगी,
इसमें Job आपको कहीं भी मिल सकती है, सिर्फ 50% आप पर निर्भर करता है, कि आपने इस Course में अपना समय Exam Crack करने में लगाया, या फिर CA Course के बारे में आपने पूरा समझा भी है, और आपकी काबिलियत और आपके इंटरव्यू देख कर आपको Company Job के लिए कंपनी Appoint करेगी, यह कोर्स में Future Secure तो है, पर इसमें आपको Sincere और Serious होना पड़ेगा, तभी ये CA का Future आपके लिए Secure साबित होगा।
CA Course की Fees कितनी होती है?
इसकी CA Course Fees की बात करे तो इसकी CA Course Fees तीन चरणों में बांटा गया है
CA Foundation :-
ये CA Foundation एक तौर पर CA का पहला चरण है, इसके Exam को देने के लिए आप 10वीं में ही रजिस्ट्रेशन करा सकते है, आपके पास 3 साल का Valid होता है registration करने के बाद आप 3 साल में आप CA Foundation के चरण को क्लियर कर सकतें हैं, इसके बाद आप को फिर से Registration कराना पड़ता है, इसके रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपके पास 4 महीने का समय होता है जिसमे आप CA Foundation को निकाल सकतें है।
CA Foundation Fees :-
CA Foundation की Fees Rs. 9800/- होती है ये Exam Fees सिर्फ CA Foundation की है इसके बाद आप Coaching करते है तो उसका चार्ज अलग से देना पड़ता है, और बिना Coaching के निकाल पाना बहुत ही मुश्किल है।
CA Intermediate :-
ये CA Course का दूसरा चरण है, इसके Registration के बाद आपके पास 4 साल का Valid रहता है इसमें आपको CA निकालना बहुत जरुरी होता है,
CA Intermediate Registration & Fees :-
इस CA Intermediate Registration के लिए आपको Rs. 27,200 की फीस चार्ज होती है।
CA Final :-
Total fees for CA course in India 2020 ?? इसमें आपको कुल Fees आपको बता दे तो आपका CA Course की Fees में 5 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है और आप कितनी मेहेंगी कोचिंग करते है ये भी निर्भर करता है।
वह आपसे कितनी Fees चार्ज करता है उसकी जानकरी आप कॉलेज की Official Site या Direct College से ले सकतें है।
CA Salary in India…
यह सवाल हर किसी का रहता है, कि चाहे वह कोई भी Course करें, कि इसमें हमें Salary कितनी मिल सकती है, इस Course को कर लेंगे तो हम इसमें Future में कितना Earn कर सकते हैं, तो हम इसकी Salary की बात करें तो इसमें कोई Fix Salary नहीं रहती है, कोई बंदा ज्यादा भी कमा सकता है,
वह एक Advisor भी बन जाता है, और Advisor बनने की बाद लोग, घर पर Advise लेने आते हैं और खुशी-खुशी राशि देकर जाते हैं, फिर आप किस कंपनी में Job कर रहे हैं, तो वह आपके ऊपर Depend करता है।
आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है, कि आप कितने काबिल हैं लेकिन हम यह बता तो नहीं सकते, कि आप कितना कमा सकते है पर आप लगभग ₹6 से 15 लाख रुपए सालाना आप कमा सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं है, कि आप कितने घंटे काम कर रहे हैं, सिर्फ आप अपने काम के प्रति कितने Serious और कितने Hard Worker है और ये लक्षण आपमें हैं, तो आप कितना भी कमा सकते हैं,
CA Course After 10th
आपको CA Course को करने के लिए आपको After 10th आप कोई भी Subject चुन सकते है, लेकिन अगर आप Commerce Subject से होंगे तो आपको CA बनने में और भी आसानी होगी इसलिए आप चाहे तो After 10th Commerce Subject को लेकर CA बन सकते हैं.
Best Courses after CA Course…
CA Course को आपने कर लिया पर आप उसमे कुछ हासिल नहीं कर पाए तो सब व्यर्थ है पर After CA Course करने वाले कुछ Course जो आपके लिए Best हैं –
- CISA (Certified Information System Auditor)
- CFA (Chartered Financial Analyst) –
- Bachelors of Law (LLB)
- Financial Risk Management
- Banking Investment
Most PG courses after CA?
After CA Course किये जाने बाले कुछ Post Graduate Course :-
- (ISA) Information Systems Audit
- Computer Accounting and Auditing Techniques (CAAT)
- Enterprise Risk Management (Certificate Course)
- Direct & Indirect Taxation
- Master in Business Management
- Diploma in Economic Laws
CA Course Exam Process क्या है ?
आप CA का Exam के लिए 10th पास करने के बाद Apply कर सकते हैं, पर आपको 12वीं के बाद ही Exam देने को मिलेगा, इसके लिए आपको 12th पास होना जरुरी है, आप CPT (Common Profeciency Test) देने के लिए तैयार हो जाएंगे, आप चाहे तो कोचिंग भी कर सकते हैं, पर ये कोर्स इतना कठिन होता है की बिना Coaching के Exam के क्लियर करना बहुत मुश्किल है,
ये Exam ICAI (The Institute of Chartered Accountant of India) Conduct कराती है, ये Exams साल में दो बार होते हैं जून और दिसंबर में, CPT Exam 200 Marks का होता है, इसमें 1/4 की Negative Marking की जाती है, इसमें Negagive marking भी एक हिसाब से तगड़ी की जाती है, इस Exam को Qualifier करने में आपके कुल 50% का होना जरूरी है, और Subject में 30% से पास होना भी अनिवार्य है आपको आगे बढ़ने के लिए, लेकिन आपकी कुल 50% होनी चाहिए,
How many subjects are there in CA foundation??
CPT Exam Syllabus :-
- Paper 1. Fundamental of Accounting
- Paper 2. Quantitative Aptitude
- Paper 3. (A) Mercantile Law
- Paper 3. (B) General Economics
- Paper 4. (A) General English
- Paper 4. (B) Business Communication and Ethics
इसके बाद आप आ जाते हैं IPCC (Integrated Professional Competency Course) के Exam की तरह ये Exam दो ग्रुप में होते हैं, इस Exam में आपको आने के लिए आपको CPT Exam Crack करना जरूरी है, यह CA Exam का दूसरा चरण है,
IPCC Exam कुल 700 Mark का होता है, और इसमें Negative Marking भी की जाती है जो की 0.25 Mark की होती है। CPT Exam में पास होने के लिए आपको काम से काम 50% का लाना जरूरी है, तभी आप आगे बड़ पाएंगे, IPCC Exam को आप एक साल में दो बार दे सकतें हैं, IPCC Exam में 7 Paper कराए जातें हैं,
IPCC Exam Syllabus :-
- Group (A)
- paper 1. Accounting
- paper 2. Business Laws, Ethics and Communication
- paper 3. Caste Accounting and Finance Management
- paper 4. Taxation
- Group (B)
- paper 5. Advanced Accounting
- paper 6. Auditing and Assurance
- paper 7. Information of Technology and Strategic Management
IPCC Exam को Crack करने की बाद, आपकी 3 साल की Practicle Traning होती है, उस Traning में आपको सब कुछ सिखाया जाता है, और IPCC की Traning आपके लिए कई गुना मायने रखती है, IPCC के Exams से, और इसी के साथ ITT की Traning भी की जाती है जो करीब 100 घंटे की होती है, ये Traning College बालो पर निर्भर करती है की वो ये Traning कब कराते हैं।
इस Practical Training के बाद आप आ जाते हो सीधे CA का Final Level जो कि Final Exam होते हैं, और ये भी दो ग्रुप में होते हैं, Final Exam सीए का आखरी चरण होता है और Final Exam साल में दो बार होते हैं, मई और नवंबर में।
Final Exam के बाद आप खुद को एक CA के रूप में Register कराने के लिए तैयार हो जाते हैं, और आपके जैसे ही Register कराने के बाद आप एक सीए (CA) बन जाते हैं।
CA Final Subject – How many subjects in CA
CA Course में कौन कौन से subjects होते है ? तो फिर ये कुछ खास CA से सम्बंधित ये कुछ Subject जो आपको CA Course में देखने को मिलेंगे, ये Common Final Subject हैं।
- Financial Management
- Financial Reporting
- Corporate and Economic Laws
- Direct & Indirect Tax Laws
- Advanced Auditing and Professional Ethics
- International Taxation
- Business Communication and Ethics
- General Economic
- Strategic Cost Management and Performance Evaluation
Best CA Colleges in India
CA का Course आप भारत से ही कर सकते हैं, भारत में सीए करने के कई सारे Colleges और कई सारी सुविधाएं है इस Course को लेकर, इसलिए आप इस Course को भारत में ही करें, हम आपको सीए के कुछ Top Colleges बता रहे हैं।
- The Institute of Chartered of India (ICAI) in Noida
- Pearl Accountants, International Accountants and Business Consultants in Kochi.
- Institute of Cost Accounting of India in Delhi
- Indian Institute of Finance and Accounting in Pune
- St. Joseph’s College of Commerce University in Bengaluru, Karnataka
CA Course के लाभ (Benefits) – Benefits of CA courses
- ये एक ऐसा Course है जो आपको Unlimited Salary दे सकता इसमें Finance Advice दे कर लोगो का फायदा करा कर उनसे अच्छी खासी फीस चार्ज कर सकते है,
- इस CA Course को करके आप जॉब के साथ और भी कई काम कर सकतें है,
- इस कोर्स को करके आप खुद का बिज़नेस भी खड़ा कर सकते है इत्यादि…
Read More :-
- MBBS Course क्या है जानिए…
- NEET Exam क्या होते हैं जानिए…
- MBA Degree क्या होती है जानिए –
- NIT क्या होता है जानिए –
- MBBS Course क्या होता है जानिए –
- PhD Degree क्या होती है जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Peace of Mind in Hindi जानिए –
- B.Com Degree क्या होती है जानिए –
- JEE Exam क्या होते हैं जानिए…
- CA Course के बारे में और जाने…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..
thank you for sharing good infromation
Thanks, for giving good knowledge.