Success Story

India’s Fastest Growing Jewellery Brand – Tanishq | Success Story in Hindi

India’s Fastest Growing Jewellery Brand – Tanishq

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आज हम आपके लिए एक ऐसी ब्रांड (Brand) की सफलता की कहानी लाएं है जो भारत में बहुत ही  तेजी से बढ़ रही है। अपने नाम से विख्यात इस ब्रांड को हर एक ज्वेलरी पहनने बाले लोग जानते है।  

भारत की सबसे पहली ज्वेलरी Retail Brand Tanishq जो 1990s से अपना व्यापार कर पुरे भारत पर अपनी पकड़ बनाने बाली ज्वेलरी की कंपनी कैसे इतने बड़े देश में अपनी जगा बना पाई और विदेश में भी एक अच्छा मुकाम बनाने वाली इस Brand के बारे में आप पूरा जाने चलिए शुरू करते है। 

Tanishq Jewellery Brand

India’s Fastest Growing Jewellery Brand – Tanishq

तनिष्क ज्वेलरी की शुरुआत – Tanishq Jewellery Founded.

तनिष्क की शुरुआत साल 1994 में, Titan Company के द्वारा हुई थी, भारत की पहली Jewellery Retail Brand जिसने शुरुआत से ही अपने व्यापार ज़माने लगी थी, इसने अपनी शुरुआत में 18k Gold Watch के उत्पादक से शुभारंभ की थी,

असल में तनिष्क की शुरुआत 1984s में ही टाइटन कंपनी द्वारा हो गई थी पर अपने संघर्षों के कारण ये अपने उत्पाद को अपने ग्राहक तक नहीं पहुंचा प् रहे थे, 

Tanishq शब्द का ‘Tan’ हमारे शरीर को दर्शाता है और ‘Nishq’ सोने के आभूषण को दर्शाता है इसका पहला उत्पादक फैक्ट्री हुसुर के कारीगर पार्क तमिल नाडु में लगा था, इसकी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री क्षेर्क्षेस देसाई (xerxes desai) है, जो टाइटन कंपनी के पहली मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) थे और Tanishq टाइटन का एक भाग था,

तनिष्क ज्वेलरी का संघर्ष – Tanishq Jewellery Struggle.

2000s के समय तनिष्क का व्यापार बढ़ने लगा इसने कई ऐसे फैसले लिए और अपने में सुधार करके अपने ग्राहकों का विशवास जीता और 2003 में, इन्होने अपने 5 Retail Store से व्यापार को फैला करके ये Titan Company में, 40% की कमाई करके देने लगे थे,

अपने 20s में  इन्होने खुद को फैलाने के इरादे से ये अपने व्यपार को देश से बाहर ले जाना चाहते थे तो tanishq Brand में अपनी शाखा Chicago और New Jersey में डाली और अपनी कुछ आंतरिक समस्यायों के कारन इन्हे वो दुकाने बंद करनी पढ़ गई थी,

2008s तक tanishq brand ने अपने पैर इतनी तेजी से फैलाय थे की इन्होने 105+ से भी ज्यादा स्टोर 71+ शहर में डालने में कामयाब रहे थे,

2011s में, तनिष्क ने अपना एक सब-ब्रांड मिया (Mia) को लांच किया था जो की वर्किंग वूमेन (Working Women) के लिए था जो काफी पसंद किया गया था,

फिर 2012 में, ये ब्रांड इतना फ़ैल चूका था की इसने 150+ स्टोर्स के टारगेट को पूरा करके लोगो में एक पहचान बना रहा था, और फिर 2014 में, तनिष्क ने अपने ही ब्रांड को UAE (United Arab Emirate) में अपनी स्टोर (Store) डाली वहां से उन्हें अच्छा रिस्पांस (Response) मिला पर वो उनके मैन ग्राहक नहीं थे,

फिर 2014 में, गोल्ड डिपोसिट (Gold Deposite) जैसी स्कीम लेकर अपने ग्राहकों को Aware किया जिससे इनकी सर्विस ज्यादा लोग ले पा रहे थे,

और फिर 2017 में तनिष्क ब्रांड ने अपने ही कुछ sub-brand जो Rivaah और Mirayah को मार्किट में लांच किया और एक बड़े ग्राहको के समूह को अपनी और आकर्षित किया,

तनिष्क जो पहले तक सिर्फ औरतों के लिए अपने प्रोडक्ट (Product)बनती थी वही 2017 के बाद से पुरुषों के लिए भी विभिन्न प्रकार के गहने बेचने लगी थी, तनिष्क अपनी उड़ान आज भी भरता रहता है और नय-नय प्रोडक्ट (Product) से लोगों को खुश करता है।          

तनिष्क क्यों इतनी प्रसिद्ध है ?

(Tanishq) तनिष्क ब्रांड अपने 22k प्योर Gold और Diamond के लिए जाना जाता है इसे से वह इतना प्रसिद्ध है अपने 200+ से भी ज्यादा Outlet के साथ भारत का पहला सबसे बड़ा Jewellery Retail Store का राजा बना बैठा है,

तनिष्क (Tanishq) अपनी आकर्षित डिज़ाइन (Design) से लोगो के मनको लुभाता है और उनके दिलों पर राज करता है, वह अपनी simple लेकिन creative डिज़ाइन के लिए ज्यादा बिख्यात है,तनिष्क ने सबसे ज्यादा लोगो का भरोशा कमाया है, उसने लोगो के भरोसे को फर्स्ट प्रायोरिटी (First Priority) देकर  प्रॉफिट (Profit) समझा इसी बजह से तनिष्क आज भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी ब्रांड बन पाया है और ज्वेलरी के व्यपार में भरोसा पहला सबसे ज्यादा जरुरी होता है।    

तनिष्क ब्रांड का टाटा कंपनी से क्या सम्बन्ध है ?

इस ब्रांड ने अपने आभूषणों से उपभोगताओं को अपनी और खींच कर एक बहुत बड़ा ग्राहकों का समूह बना लिया है, तनिष्क ब्रांड जो की टाइटन कंपनी चलाती है और टाइटन कंपनी टाटा कम्पनी की एक मूल (parent) कंपनी है,

(Tanishq) तनिष्क ब्रांड टाटा समूह और TIDCO ( Tamil Nadu Industrial Development Corporation) की मूल संपत्ति है, तनिष्क ब्रांड ने 2021 में, 18 हज़ार करोड़ की सेल्स करके खुद को टाटा कंपनी की एक सफल ब्रांड बताया है।     

तनिष्क की एक संघर्षित घटना।

(Tanishq) तनिष्क ब्रांड ने जो अपनी इतनी बड़ी जीत हासिल की इसमें कुछ न कुछ तो गबाना पड़ता है काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे ही तनिष्क ब्रांड ने भी किया था, 

तनिष्क ने 2020 में दिवाली के समय एक विज्ञापन करबाया करबाया था वो विज्ञापन हिन्दू और मुस्लिम समूह के बाद-विवाद का हिस्सा बनने लगा इस विज्ञापन का बहुत बहिस्कार हुआ, सोशल मीडिया पर बहुत नकारात्मक कमेंट का सामना करना पड़ा था,

NDTV की रिपोर्ट  मुताविक कच्छ गुजरात के शोरूम पर अटैक किया गया था, गुजरात पुलिस ने इस क्लेम के निरस्त कर दिया था, और इन्हे अपना विज्ञापन रूकबना पढ़ा था, इसमें हिन्दूओ की भावनाओं को ठेश पहुंची थी, उस साल तनिष्क को काफी कुछ झेलना पढ़ा था और उस साल की दिवाली भी इन्हे बिना पटाखों की माननी पड़ी थी।

तनिष्क ब्रांड की सफलता का रहस्य क्या है ?

तनिष्क ब्रांड अपने सालों से प्रोडक्ट (Product) बेचते आ रही है इसका इतना बड़ा customer base हो गया है कि हर एक शहर में इसकी एक दुकान मिल जाती है इसकी सर्विस के लिए लोगो का के प्यार ने इसे इतना बड़ा बनाया है, इनके आभूषण लोगो के चेहरों पर एक मुस्कान ला देता है।   

(Tanishq) तनिष्क के Jewellery दिखने में हलके और पहनने में एक नया लुक देते है, इनकी बनाई गई डिज़ाइन लोग नए भारत की आधुनिकता को दर्शाती है इसे पहनकर लोग अत्यधिक आकर्षित लगते है, इनकी ज्वेलरी को लोग रोज के उपयोग में भी आसानी से पहना जा सकता है।  

तनिष्क ब्रांड खुद अपनी सफलता का राज बताती है और कहती है कि वह लोगो की जरूरत को समझकर उनके लिए प्रोडक्ट (Product) बनता है, और अपनी Best Quality और Best Customer Demand से Customer को पूरी मदद करता है और कस्टमर के बारे में सोचते है न की अपने फायदे के बारे में यही उनकी सफलता के राज है। 

उपसंहार – Conclusion

आभूषण को प्राचीन काल से बहुत सम्मान मिला है जो उसे पहनता है वो अपनी रंगत निखरता है, भारत को एक समय पर सोने की चिड़िया कहा जाता था, पर समय के साथ सारा सोना लुफ्त हो गया,

भारत की ज्वेलरी का मार्किट $20 बिलियन का है जोकि 2025 तक $38 बिलियन की हो जायगी इससे ये पता चलता है कि tanishq brand की ग्रोथ रुकने वाली नहीं है वह एक अच्छी रफ़्तार से आके बढ़ती रहेगी। 

Related Post:

Note: आपको हमारी Tanishq Jewellery Brand की सफलता की कहानी को पढकर कैसे लगा ये हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसे ला  सकें।