MORE

आईपीओ IPO क्या है?

आईपीओ IPO क्या है?

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में IPO क्या है कई लोगों का ऐसा सवाल होता है, और उन लोगों को IPO क्या होता है, ये पता नहीं है या फिर पता तो है कि IPO क्या होता है पर IPO के लिए रजिस्टर कैसे करते हैं इत्यादि इन सवालों के जवाब को जानने के लिए आप हमारे साथ आखिर तक जुड़े रहे,

IPO Kya Hai? – What is IPO?

आईपीओ IPO क्या है?? हम आपको बता दें IPO का Full Form “Initial Public Offer” होता है, जोकि कंपनी को और भी Expend करने यानी बढ़ाने के काम में आता है, आपको अपनी कंपनी को और भी जगह पर फैलाना है तो आपको आईपीओ की जरूरत पढ़ती है,

आपको अपनी कंपनी को बड़ा और भी फैलाने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ती है वह पैसा और पैसे के लिए आपको लोन लेना ही पड़ता है और उस लोन को चुकाने के लिए आपको Interest भी देना ही पड़ता है, भले ही आपकी कंपनी बड़ी हो या ना हो चाहे आपको घाटा ही क्यों ना हो रहा हो पर आपको लोन देना ही पड़ता है उसी की समस्या का एक समाधान IPO होता है,

IPO से आपको Investment कैसे मिलती है ?

अपनी कंपनी का IPO Launch करने से आप जनरल पब्लिक को अपनी कंपनी के हिस्सेदार यानी कि Share Holder बना लेते हैं और Share Holder बनने से पब्लिक से जो पैसा आता है जो Investment आती है उससे अब आपकी कंपनी और भी ज्यादा Expend हो सकती है आप को पब्लिक को कोई भी लोन की रकम चुकानी नहीं पड़ती है ना ही आपको कोई ब्याज देना पड़ता है अगर आपकी कंपनी अगर घाटे में गई तो Share Value घटेगी और उस शेयर की वैल्यू घटने से Share Holder को नुकसान होगा ना ही कंपनी के चेयरमैन या संस्थापक को,

इसका ये भी फायदा है कि आपकी कंपनी अगर घाटे में जा रही है तो आपको बैंक के लोन चुकाने की झंझट होगी ही नहीं और इसमें अगर आप शेयर का मतलब पार्टनरशिप समझ रहे हैं तो ये वह वाला हिस्सेदारी नहीं है इसमें आप को कंपनी में से कोई भी प्रॉफिट देना नहीं पड़ता है, अगर आपकी कंपनी घाटे में जाने से बेची जाए तो जो भी रकम मिलती है उस रकम पर Share Holder का भी हक रहता है,

IPO Launch कैसे कर सकते हैं ?

IPO लॉन्च (Launch) करने में आपको SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा बनाई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने Stock को Stock Market में उतार सकते हैं इसके स्टॉक या शेयर की कितनी कीमत होगी ये SEBI के द्वारा ही तय की जाती है,

आईपीओ (IPO) लिमिटेड पीरियड (Limited Period) के लिए Share सेल करती है और IPO Share को कुछ ही ट्रेडर खरीद पाते है उसके बाद आपकी कंपनी Stock Market में लिस्ट (List) हो जाती है और उसके बाद आपकी कंपनी के शेयर को कोई भी बेंच या खरीद सकता है,

Share & Stock Market

Share & Stock Market – Share और Stock Market दोनो लगभग एक ही है share को हम Stock भी बोलते है, ये लोगो को एक अच्छी Investment करने के लिए बिलकुल सही है आप इसमें निवेश करके कम समय में काफी अच्छा पैसा बना सकते है, लेकिन एक खतरा आपके पैसे डूबने का भी होता है इसलिए आप सोच समझ कर इसमें निवेश करें।

आईपीओ का आसान मतलब ?

IPO का आसान मतलब – आपकी कंपनी को IPO रजिस्टर कराने के बाद आपकी कंपनी स्टॉक मार्केट यानी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है, आपकी कंपनी के शेयर खरीदने वाली जनरल पब्लिक आपकी कंपनी के हिस्सेदार बन जाती है, और आपको इनसे जो भी राशि दी जाती है उससे आप अपनी कंपनी को और भी बड़ा कर सकते हैं, और अगर आपको शेयर मार्केट की जानकारी नहीं है तो हम आपके लिए जल्द ही एक आर्टिकल में Share Market के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे।

Related Post :

Note : आपको IPO क्या होता है? ये अब तक पता चल गया होगा तो फिर आप अपने Feedback Comment Box में दीजिये।