Hindi Articles

सारी हदें पार कर जाओ सफलता कदमों में मिलेगी – Motivational Hindi Speech.

Motivational Hindi Speech

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, जो आपको एक अच्छी जिंदगी (Life) जीने के लिए प्रेरित करती है, आप हमारे Blog पर ऐसे ही बार बार आते रहें, इसके लिए हम आपको जितना हों सके उतनी अच्छी जानकारी देने की कोशिश करेंगे व सफलता तक पहुँचने में मदद करेंगें। 

आज का लेख उन लोगो के लिए खास होने वाला है, जो लोग अपनी असफलताओं (Failure) से घिरे हुए है, अपनी असफलताओं (Failure) से मायूस बैठे है, वो लोग इस लेख को पढ़कर प्रेरित (Motivate) हो पाएंगे,

ऐसी ही मोटिवेशनल हिंदी स्पीच (Motivational Hindi Speech) के लिए हमारा ब्लॉग जाना जाता है, ये Motivational speech जो कि हिंदी में है वह Success को पाने के लिए मुश्किलों से जीत के आगे कैसे बढ़ते हैं ये सिखाएगा।

आज के समय में हर व्यक्ति को मोटिएशन की जरूरत होती है, चाहे वह विद्यार्थी (students) हो, चाहे वह जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर हो, सबको मोटिवेशनल हिंदी स्पीच (Motivational speech) की जरुरत होती है, पर ये Best motivational speech in hindi है, जिसके लिए आपसे अनुरोध है, कि आप इसको पूरा पढ़ें।

सारी हदें पार कर जाओ सफलता कदमों में मिलेगी ।

दुनिया में उलझ जाना – Motivational Speech in Hindi.

आप दुनिया में उलझ कर अपने सपने भूल जाते हो, दुनिया आप परेशान करेगी आप से कहेगी की तू कुछ नहीं कर पायेगा, आपको गिराने को कोशिश करेगी, आपसे जलेगी आपको भटकाने की कोशिश करेगी, आपके एक बार के छोटे से असफलता (Failure) को बहुत बड़ा बना के आपको चिढ़ाएगी,

आप अगर उन पर ध्यान दोगे तो आपको लगता है की आप कुछ कर पाओगे, Are You Serious??

जी नहीं आप उन पर ध्यान दोगे तो आप कुछ नहीं कर पाओगे, उन्हें नजरअंदाज करना सीखो और खुद पर विश्वास करना सीखो,  आपकी मेहनत (Hard Work) किसी न किसी जगह जरूर दिखेगी आप बस थोड़ा सब्र रखो,

आप खुद पर विश्वास रखोगे तो आप खुद उम्मीदों पर तो खड़े उतरोगे ही बल्कि आप उससे भी बेहतर कर दिखाओगे, और अभी तक आपके जीवन में दुनिया का प्रेशर (Pressure) नहीं आया है तो आप अभी सफलता के रस्ते पर हो ही नहीं,

आपके सामने जीवन में एक न एक बार वो दिन जरूर आएगा जब सारी दुनिया आपके खिलाफ हो जाएगी, आप तो बस अकेले में ही अपनी जिंदगी और मेहनत की जंग लड़ते रहना, इस दौर से बहुत ही कम लोग कुछ सीख पाते हैं,

हमें वो दिन नहीं आने देना है चाहे किसी भी हद तक जाना पड़ जाए, इसलिए आपको सारी हदें पार करके आगे बढ़ना है..

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच – Student Motivational speech

आपको पता है, लोग कंजूसी क्यों करते हैं, क्योंकि उनमें कुछ करने की काबिलियत ही नहीं होती है, इसलिए वह एक रुपए बचाने के लिए भी कंजूसी करते हैं,

आपको सफलता के द्वार में जाना है तो आपको सारी हदें पार करनी ही होगी, आपकी जो भी खराब आदते हो सारी आदतें को छोड़ना है, और आपको अच्छी आदतें अपनानी ही होगी, आप कहीं से भी कुछ भी चीज को सिखे तो आप उसे एक बार अपना कर जरूर देखो ज्यादा नहीं सिर्फ 10 दिन तो करो,

लाखौं विद्यार्थियों की यही बुरी चीज है कि उन्हें ज्ञान फालतू का लगता है और कुछ लोगो को अच्छा लगता तो उन्हें अपनाना नहीं है,

विद्यार्थियों को सफलता के रस्ते पर दिन पर दिन कुछ नया करते रहना बहुत जरुरी है, और धीरे धीरे खुद को बदलना जरुरी है, पर बहुत लोग इसे नजरअंदाज करते है और एक समय के बाद सपनो को भूल के इसी जिंदगी में उलझ जाते है.. आप मेरी कुछ बातों को अपना कर देखना

अगर आपको अच्छा परिणाम ना मिल जाए तो बताना कोई भी आपको कुछ सीखता है सब अच्छा ही सिखाता है फिर वह आपकी सोच आपको गलत कहने पर मजबूर कर देती है, वह बात अलग है आपसे जलने बाले आपको आगे बढ़ते हुए न देख पायें,

आप स्कूल जाते हो कहते हो स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है, आपको पढ़ना नहीं है, मुख्य कारण तो यही है कि आपको पढ़ना ही नहीं है स्कूल में तो पढ़ाई बराबर हो रही है, पर बहाने ही हमें सफलता से रोकते हैं इसलिए बहाने बनाना बंद करो.. विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (students motivational speech in hindi),

मुश्किलों को अलग करो – Hindi Motivational Speech.

आपकी सफलता के बीच में जो कुछ भी है, उसे तोड़ मरोड़ डालो उसे जैसे भी हो सके जल्दी छोड़ो घर की प्रॉब्लम है, घर की जिम्मेदारी है पढ़ने के इरादे से बाहर चले जाओ  वहां मेहनत (Hard Work) करो आपको रास्ते में जो भी समस्या है,

उसका समाधान जल्द ही ढूंढो क्योंकि आपके ही समाधान आपकी आने वाली जिंदगी बदल कर रख देगी फैसला आप करेंगे, आपके फैसले पर ही दुनिया टिकी है दुनिया का क्या है आज आप के खिलाफ है,

कल सफलता मिलने के आपके साथ होगी, ये आपको पता होना चाहिए,

दुनिया हमेशा अपने फैसले बदलते रहेगी सिर्फ ये याद रखना कि कहीं आपके माता पिता का एक फैसला आपको कुछ ना कर पाने की वजह न दे दे, इसलिए आज अपने समय को बर्बाद बिल्कुल मत करो कल समय भी आपका होगा,

दिन भी आपका होगा सिर्फ आज बस मेहनत (Hard Work) कर लीजिये कल सारी मुश्किलों का समाधान आपके पास होगा, आज आपको जिंतना रास्ता दिख  उतना आप पहले तय कीजिये उसके आगे का रास्ता बहा पहुँचने के बाद दिखने लगेगा।   

जिद करो और इतनी बड़ी खुद से जिद करो की तुम अपने खुद का जीने का तरीका ही बदल डालो आज तुम करोगे तो कल तुम्हें ही फायदा होगा,

सिर्फ 5 साल मेहनत करो – Success motivational speech.

आज सिर्फ तुम 5 साल मेहनत करो आगे के 50 साल आपके खुशियों से भरे होंगे वरना आज 5 साल आप मजे से जी लो और आगे के 50 साल आप मेहनत से जियो फैसला आपके हाथ में हैं,

आप आज काम तो करो ये याद रखना की आपके शुरूआती 2 साल आपको आगे और मेहनत (Hard Work) करने के लिए तैयार करेगा न कि  बेहतरीन रिजल्ट (Result) देगा, और ये 2 साल ये भी बता देंगे कि आप आगे के 3 सालों में कहा तक पहुँचने बाले हो,

दोस्तों आप से हो सके तो अपने 2 साल तो सिर्फ सीखने यानि अनुभव (Experience) पर खर्च करे क्युकि आप जितना सेखोगे उतने ही बेहतरीन परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। 

आज आपके बीच में जो कुछ भी आएगा , आज तुम्हारे सामने जो भी समस्या आए उसे आप हटा सकते हो, मगर कल बिल्कुल भी नहीं हटा पाओगे, लोग अपनी इज्जत के लिए नए दोस्त और अपनी पहचान बनाता है पर वो पहचान आपके कुछ काम नहीं आएगी पर आपकी सफलता की पहचान आपको जिंदगी भर काम आएगी, आप फैसला लेना मगर सोच समझकर लेना,

ये 5 साल गधा मजदूरी तो हर कोई कर लेगा पर ये मेहनत उससे भी ज्यादा कठिन होती है, यह सफलता कि मेहनत (Hard Work) कुछ लोगों से ही हो पाती है, और आपको उन्हीं कुछ लोगों में अपना नाम बनाना है इसलिए

प उठो जागो और भागो तब तक भागो जब तक आप को सफलता के रास्ते नहीं मिल जाते ,

वही सफलता के रास्ते ढूंढना है आपको वैसे तो हर काम में सफलता होती है पर काम करने के तरीके अलग होते हैं, मेहनत (Hard Work) आज आप करो कल सफलता आपको जरूर मिलेगी आप सफलता के लिए जिस हदे पार कर सकते हो,

छात्रों के लिए हिंदी भाषण – Motivational speech in hindi

उस हद तक जाओ आप विद्यार्थियों हो मोटिवेशनल स्पीच पढ़ो और एक आग जलाओ अपने अन्दर और निकल पड़ो, कुछ इस हद तक मेहनत (Hard Work) करो की आप आज से 5 साल बाद अगर पीछे मुड़कर देखो तो आपको इतनी ख़ुशी हो की उसका आपके पास कोई जबाब ना हो,

सफलता  के असफलता (Failure) और उसमे लगने वाली मेहनत (Hard Work) हमे उस मुकाम पर टिकना सिखाती है, और आपको ऐसे Motivational speech in hindi आपके अन्दर कुछ ऐसे  करने का जूनून जगाती है, जिससे सफलता की मेहनत (Hard Work) में इजाफा देखने को मिलता है,

आपको सफलता में सारी हदें पार करना है हर एक समस्या का समाधान ढूंढ़ना हैं तो मेहनत (Hard Work) करो और ऐसे ही मोटिवेशनल हिंदी स्पीच (Motivatonal Hindi Speech) के लिए हमे Subcribe करो, चलिए तो Good Luck For Your Life Struggle जय हिंद वंदे मातरम ।

Read More posts –

Note: अगर आपको मोटिवेशनल हिंदी स्पीच (Motivational Hindi Speech) को पढ़कर कैसा लगा ये Comment में जरूर बताएं…..

View Comments