Hindi Speech

जब भी हिम्मत टूटने लगे तो ये बातें याद कर लेना – Motivational Speech in Hindi.

Motivational Speech in Hindi 

हैलो दोस्तों कैसे हैं आप लोगों का सबसे पहले स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आज के लेख में एक शानदार Motivational Hindi Speech दूंगा जिसे पढ़कर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा, काफी लोग होते है जो ज़िन्दगी के संघर्ष झेल नहीं पाते हैं, और हार मान लेते हैं आज का लेख उन्ही लोगों के लिए है जो जल्दी हार मान लेते हैं। 

जब भी हिम्मत टूटने लगे तो ये बातें याद कर लेना।

ये दुनिया है जनाब ये हमे जलना भी सिखाती है, और जलाना भी सीखती है,

आज के समय में, हर व्यक्ति बड़े से बड़े सपने देखता है, पर हर व्यक्ति उसे पूरा कर नहीं पाता है, पर जो उसे पूरा करता है, वह अपने जीवन में बहुत कठिन संघर्षों से निकलता है, और उन कठिन संघर्षों में जब उसकी हिम्मत टूटने लगती है तो वह अपनी खोई हुई  इज्जत और लोगों के तानों को याद करता है, और अपनी हिम्मत को द्वारा कर जगाता है, और आगे बढ़ता है।

मेहनत सिर्फ मेहनत से अगर सफलता मिलती होती, तो आज एक मजदूर भी सफल बना बैठा होता, पर हमें हार्ड वर्क(Hard Work) करके सफलता नहीं मिलती है, हम इसमें स्मार्ट वर्क (Smart Work) करके ही अपनी जिंदगी को सफल बना लेते हैं, पर ये संघर्षों से भरा रास्ता, इतना आसान नहीं होता है,

इसमें ढेर सारी हार और सिर्फ कुछ ही जीते हैं, पर जो हार जाते हैं हम उन हार से इतना कुछ सीख जाते हैं, कि वह कुछ जीते या वह एक जीत उन सारे हारे हुए लम्हों को भुला देती है, इसलिए आप मेहनत करना और उस मुकाम याद रखना जिस मुकाम पर आपको पहुंचना है और उस मुकाम के आगे कुछ भी दिखाई नहीं देगा, ना ही मेरा संघर्ष दिखाई देगा, जब आपका एक साम्राज्य बन जायेगा उस दिन को याद करके मेहनत करना आप खुशी खुशी मेहनत कर पाओगे।

रास्तें में काटें चुबेंगे उन्हें दूर करो।

बड़ी सोच के साथ ही आपको मेहनत करनी है, आगे बढ़ना है, रास्ते में पैर में काटें चूबेंगे, आपको कांटों को निकाल कर के चलना  है, आपको उस रास्ते पर चलना है, चाहे वह रास्ता कितना भी घातक क्यू ना हो,

इस दुनिया में जीत उसी को मिलती है जिसको उसकी जरूरत होती है उसकी अहमियत पता होती है जो व्यक्ति जितना ज्यादा परेशान होता है, उसको उतनी ही ज्यादा भूल होती है, उसने जितने ज्यादा दुख झेले होंगे या अपने माता पिता को जो काष्ट में देखता है, तो उसका खून खौल उठता है, और वह ऐसी जीत की तलाश में निकल पड़ता है और अकेले रास्ते पर निकल पड़ता है,

खुद को सिर्फ बचाता ही नहीं है बल्कि काटो के रास्ते पर चलकर जीत को हासिल कर लेता है, कारण यह रहता है कि उसके पास इस जीत को हासिल करने के सिवा और कोई रास्ता रहता भी नहीं है, इसलिए वह इसी काम में पूरा जी जान लगा देता है, अपने Passion अपनी मेहनत हर काम को आसान बना देता है

संघर्ष करो और आगे बढ़ो।

संघर्ष का रास्ता इतना आसान नहीं होता है, अगर होता तो हर कोई नहीं इस सफर का मजा ले लेता, जब हम अपने संघर्ष को शुरू करते हैं, तो हमें पता नहीं रहता है, कि हम संघर्ष कर चुके हैं या कर रहे हैं और जब हमें पता चलता है कि यह संघर्ष तो पहले से ही शुरू हो गया है, तो हम उस स्थिति में खुद को एडजस्ट नहीं कर पाते हैं, और हार मान जाने की सोच लेते हैं पर एक अंदर से आवाज आती है, तूने अभी शुरू किया है। 

अभी तो तुझे बुलंदियों तक पहुंचना बाकी है और भाई दिल की आवाज हमारी गहराई तक जाती है, और हम संघर्ष करने के लिए एक बार और मान जाते हैं, और ऐसे ही आप उन संघर्षों को स्वीकार करके, अपनी पूरी जिंदगी को और आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसी मिसाल बन जाते हैं और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए हम इतनी संपत्ति दे जाते हैं कि वह सुख शांति से जीते हैं, हम खुद की लाइफ बना लेंगे साथ में आने वाली पीढ़ियों के लिए बना जाते हैं, कुछ साल मेहनत कीजिए  और हंसते-हंसते निकालने से हमें क्या समस्या हो सकती है, और आपको भी नही होनी चहिए

Related Post:

Note: आपको Motivational Hindi Speech कितनी पसंद आई है, आप हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जरूर बताएं।