Personality Growth

परिवर्तन संसार का नियम है… New Change in own Personality in Hindi, Motivational Hindi Speech.

New Change in own Personality

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, खुद को छोटा और कम समझने की गंदी सोच हर किसी में आपको ऐसे ही मिल सकती है, पर उस सोच को बदलना ही Personality Development कहलाता है, और आपको उसी पर्सनालिटी में परिवर्तन लाना है… आज हम आपको पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के कुछ सूत्र बताएं वह भी इस लेख के जरिये।

लोग खुद में ही कॉन्फिडेंस नहीं रहते है उनका फ़ैल होने की एक मात्र यही समस्या होती है… वो तो इस बात से डरते भी है पर डरना इस बात का सही उपाय नहीं है, क्युकी दोस्तों जब तक हम खुद को अच्छे नहीं लगते तब तक दुनिया से उम्मीद लगाना जरासर गलत है कि कोई तुम्हे पसंद करेगा यार पहले खुद को उस लायक तो बनाओ की कोई तुम्हे भी पसंद कर सकें। 

दोस्तों में आपको इस लेख में यही बताऊंगा की लोगो में अपना इम्प्रैशन कैसे बनाये ? लोग कैसे आपको पसंद करें ? ये मेरी Motivational Speech आपकी सोच के अंदर आपके मन के अंदर एक ऐसा Change लाएगा की आप खुद को बदलने पर मजबूर हो जायेंगे, और ये तभी होगा जब आप हमारे लेख को पूरा आखिर तक पढ़ेंगे…

परिवर्तन संसार का नियम है… New Change in own Personality in Hindi…

Know Yourself  – खुद को जानिए।

लोग खुद को ही नहीं जानते… लाखों लोगो की समस्या है आपकी भी होगी, खुद जानना बहुत जरुरी रहता है हम क्या है? क्या मुझमे टैलेंट है उसका भी पता होना चाहिए, अगर आपको पता नहीं है तो पहले अपने आप को जानने की कोशिश करे वरना आपका अपने सपनों के प्रति फ़ैल होना पक्का है… आप क्या कर सकते है अगर आपको ये पता होता है तो वह बन्दा कॉन्फिडेंस भी रहता है…

आप अगर खुद के बारे में पता कर लेंगे तो आप भीड़ से कितने अलग हो जायेंगे इस बात का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हो, आपको किसी भी क्षेत्र में तरक्की करना तो खुद को जानना की खूबी बहुत अहम् होती है पर अगर आप खुद को नहीं जानते तो दुखी मत होना काफी लोग खुद को नहीं जानते आप तो बस खुद को Observe करिये की में क्या कर रहा हूँ कैसे कर रहा हूँ बस कुछ महीने में आप खुद को अच्छे से जान्ने लग जाओगे आप खुद से फिर प्यार भी करोगे।     

Meet New People – नए लोगों से मिलिए।

नए लोगो से मिलना बहुत जरुरी होता है पर आपको कई लोगो से बात करना भी नहीं आता जब वह किसी के सामने आते है उन्हें डर लगता है पता नहीं क्यों लगता पर हर व्यक्ति को लोगो से बात आना ही चाहिए लोगो से बात करने से हमारे और हमारे टैलेंट की क़द्र बढ़ती है और इन्शान हमेशा रेस्पेक्ट का भूका रहता है.

आप भी अगर लोगो से बात नहीं कर पाते हो तो मैं आपको इसका उपाय बताता हूँ, आप तो बस इतना करिये की आप लोगो से मिलो अपने फ्रेंड्स से बात करो जितना हो सके उतना करो… लोगो से मिलोंगो तो लोग आपमें रूचि दिखाएंगे तो वो आपसे बात करेंगे जिससे आप भी बात कर पाएंगे धीरे-धीरे आपको लोगो से मिलने की और बात करने की आदत पड़ जाएगी।   

Give First Priority for your work  

व्यक्ति की पर्सनालिटी उसका काम बताती है, कि वह क्या काम करता है और वह अपने काम में कैसा है वही आप पर भी निर्भर करता है… आप तो बस अपने काम को अपना सब कुछ माने लोग आपको मानेगे आपकी कद्र करेंगे, हमारा काम ही हमारी पहचान है अगर आप अपने काम के प्रति ईमानदार रहते है तो आप वह सब कुछ कर सकतें हैं जिसकी आप चाह रखते हैं।   

You always stay positive, you will feel positive.

आपने गौर किया हो या न किया हो जब आपका मूड अच्छा रहता है तो आपको सब कुछ अच्छा लगता है ऐसा इसलिए होता है जब आप Positive रहते है तो आप positive ही मह्सूस करते है वह पाजिटिविटी आपके काम में दिखती है तो आप तो बस इतना करिये की जब भी लोगो के सामने आये तो सब positive महसूस करिये आपको सब इतना अच्छा लगेगा की आपने उसकी अपेक्षा भी नहीं की होगी।  

Always Be Confidence

आप चाहे तो और जगह से भी Personality को बढ़ा सकते हैं और आप कई Course भी खरीद सकते हैं पर Personality ऐसे ही नहीं बढ़ जाती मेहनत आपको ही करनी पड़ती है, इसलिए खुद को कम समझना बंद करो  क्योंकि और भी कई लोग है जिनके सामने आप खुद को छोटा महसूस करते हैं,

वह भी आपको देखकर खुद को ऐसा ही महसूस करते हैं पर वो किसी के सामने जाहिर नहीं होने देते हैं, और आप अपनी Body Language से ही औरों को आगाह कर देते हैं कि आप खुद को उससे कम समझ रहे हैं, और आपकी यही गलती औरों को बड़ा बना देती है, पर आपको छोटा नहीं आपको बड़ा बनना है… आपको अपनी Personality को बदलना है, इसलिए आप ऐसा सोचना अभी से बंद कर दो। 

Stage Fear of People to face them

 आप जब स्टेज (Stage) पर जाते हैं तो हजारों लोग आपको देखते हैं, पर आप उनसे डरकर कुछ बोल ही नहीं पाते जिससे आपकी बेइज्जती हो जाती है, और आप इसी बेज्जती से डरते हैं, आप कुछ तो बोलो शायद वह लोगों को पसंद आ जाएपर आप कुछ नहीं बोलेंगे तो जो लोग आपको सुन रहे होंगे,

उनकी नजरों में आपकी इज्जत क्या रह जाएगी बिल्कुल से ना के बराबर पर आप जब स्टेज (Stage) पर जाते हो, यह सोच कर जाना कि यार मै एक अलग व्यक्ति हूं, आप एक अलग शब्दों में लोगों को बताएंगे तो आप जरूर कर पाएंगे और कई जगह तो आपका बोलना ही बड़ी बात होती है  और एक छोटी सी कोशिश आपको कितनी ज्यादा रेस्पेक्ट दिला सकती है जिसकी आपको सम्भावना भी नहीं है। 

Read More :-

आप भले ही कुछ भी बोलेंगे लेकिन… आप बोल पाओगे और लोग तो सिर्फ आपको देख रहे हैं लेकिन आप कौन हैं यह जरूर सोचना और एक लम्बी सांस लेना फिर अपने मन की बातों को लोगो के सामने जाहिर करना, यकीन मानिये आपको बोलने में कभी समस्या नहीं होगी।

आप महसूस करना कि मैं एक अकेले कमरे में ऐसे ही खुद से बड़बड़ा रहा हूं…

Do Follow of Every Good Tips..

लोग हजार जगह देखते रहते हैं कि आपनी Personality को कैसे अच्छा करें पर उसे फॉलो भी करना पड़ता है, उसे अपनाना भी तो पड़ता है पर आप उसे अपनाते क्यों नहीं है और हर जगह पूछते रहते हैं, सोचते रहते है और अंदर ही अंदर से खुद को कोसते रहते है की मैं ऐसा क्यू नहीं हूँ, पर अपनी पर्सनेलिटी को कैसे बढ़ाएं, (How to change in own Personality) और जो खुद को किसी काम के लायक नहीं समझते वो कुछ भी अपनी जिंदगी में कभी नहीं पाते हैं,

क्योंकि हर एक चीज को सीखकर नहीं हर एक आदत को अपनाकर सफलता मिलती है.. आपके बदलाब कोई रास्ते में पड़ी हुई धूल नहीं चाहे जब उठाकर माथे पर लगा लो, इसे बार-बार करके इसको अच्छे से अपनाके अपने अंदर परिवर्तन देखने को मिलेगा,

हजारों दिन जलते हैं लोग तब जाकर सफलता पाते हैं, एक अच्छे शरीर को बनाने में लोग महीनो पसीना वहाते हैं और उस शरीर को ऐसे ही Maintain रखने के लिए जिंदगी भर पसीना बहाते हैं, तो क्या आपको Personality में अपने नए और शानदार लुक नहीं चाहिए आपको जरुरत नहीं है…

आपको Personality में नया परिवर्तन तभी देखने को मिलेगा जब आप कुछ अपनायेगे, कुछ सीखेंगे ऐसे न ही कभी किसीको यहां वहां खोजते हुए यह वीडियो देखी.. वह वीडियो देखी यह पढ़ लिया वह पढ़ लिया पर क्या फिर पढ़ने से याद रखने से आपकी Personality बढ़ेगी क्या आप लोगों के सामने बोल पाएंगे, जी नहीं…

Read More :-

लोगों के सामने जा पाएंगे अब आपके सामने हजारों लोग होंगे और आपको ही देख रहे हैं तो आप जरूर अपनी नजरें झुका लेंगे पर नहीं आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना,

आप खुद पर विश्वास रखो तभी आप अपनी Personality को बड़ा पाओगे, वरना बिल्कुल भी नहीं जंहा हो अभी आप…  वहीं पर रहोग इसलिए आप Personality बढ़ाने के तरीकों को अपनाए ना की पढ़ते समझते रहे,

अगर जिंदगी से कुछ सीखना है तो पीछे देखो और अगर जिंदगी जीनी है तो आगे देखो…

सफलता जिद्दीयॊ के सामने अपना दम तोड़ देती है..

आप कुछ सीखते हो तो उसे अपना कर देखो तभी आपको सफलता मिलेगी… इस लेख के माध्यम से हम आपको ये सीखना चाहते है जो कुछ भी सीखो उसे एक बार जरूर अपना कर देखो लेकिन Regularly.

हमारी ब्लॉग का भी यही काम है, इसलिए हमारी ब्लॉग को कभी मत भूलना क्योंकि यही आपको हर एक क्षेत्र में काम करने के तरीके बताएगी और आपकी आदतें बदलने में भी मदद करेगी… आपको सफलता से जुडी हर चीज यही मिलेंगी सिर्फ आप हमसे जुड़े रहिएगा। चलिए तो जय हिंद वंदे मातरम।

Read More posts :- 

Note: अगर आपको New Change in own Personality Motivational Hindi Speech के बारे में पढ़कर अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये… धन्यबाद। 

View Comments