ये NIT Kya Hota Hai
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, आज की आर्टिकल में हम एक और करियर बताएंगे, जिसमें आपका Future Secure होगा, वह है NIT से पढ़ाई करना,
काफी लोग सवाल रहता है कि NIT kya hota hai ? उनको पता ही नहीं होता है, कि NIT kya hai ? इसमें में Admission कैसे ले? तो हम आपको बता दें कि NIT एक कॉलेज, यूनिवर्सिटी है, जिसमें पढ़कर आप एक Successful Engineer बन पाएंगे, इसलिए आप पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें, थोड़ा सा समय निकाल कर पूरी जानकारी लें, इसमें हम आपको Top NIT College भी बताएंगे, इसलिए आखिर तक जुड़े रहें।
(एनआईटी) NIT Kya hai? NIT ये एक इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान है, इसमें पढ़ने वाला विद्यार्थी इंजीनियरिंग फील्ड में जाता है, NIT कोई साधारण इंजीनियरिंग संस्थान नहीं है, NIT भारत देश की एक High Educated संस्थान है,
इस College में पढ़कर विद्यार्थी एक Reputed Engineer बन जाता है, NIT, IIT के बाद दूसरी ऐसी इंजीनियरिंग संस्थान है, जिससे बंदा सफलता की राह पर निकलता है, हमारे भारत में NIT की कुल Branch 30 से ज्यादा ब्रांच हैं, जिसमें हजारों की तादाद में विद्यार्थी पढ़ते हैं, और एक High Package Salary Job भी करते हैं, nit संसथान से हर साल हजारों की तादाद में बच्चे निकलते है और अपने करियर को सफल बनाते हैं।
ये NIT College से आप BTech की डिग्री लेकर इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाइए।
इस NIT संस्थान में Admission कैसे लें ? इसमें लेने के लिए आपको IIT में किए जाने वाला एक Entrance Exam क्लियर करना पड़ता है, जोकि JEE Main के नाम से मशहूर है, हमें IIT में Admission लेने के लिए JEE Main के साथ JEE Main Advanced भी क्लियर करना पड़ता है,
लेकिन NIT में Admission लेने के लिए आपको केवल JEE Main का पेपर क्लियर करना पड़ता है और Entrance Exam को क्लियर करके आप NIT में आसानी से Admission ले सकेंगे, NIT में Admission लेने के लिए, आप 12th के बाद JEE Main के Entrance Exam को देकर उसमे Percentile Marks ला करके, अपने पसंद के NIT में Admission ले सकतें हैं।
इस NIT का Full Form “National Institute of Technology” होता है, NIT का हिंदी मतलब “राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान” होता है,
इसका नाम “Maulana Azad National Institute of Technology” (NIT) Bhopal में College की स्थापना 26 जून 2002 में हुई थी, इसमें 5000 हजार से भी अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं,
“National Institute of Technology Uttrakhand” के श्रीनगर में स्थित है, इसकी स्थापना 2010 में हुई थी, इसके निदेशक Prof. Shyam Lal Soni जी हैं,
दिल्ली में स्थित “राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान “National Institute of Technology, Delhi” इसकी स्थापना सन 2010 में हुई थी, इसके निर्देशक Prof. Ajay K Sharma हैं,
Allahabad में स्थित “National Institute of Technology” इसका नाम मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज था, फिर बदल कर मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रख दिया, NIT Allahabad की स्थापना 26 जून 2002 में,
Raipur में स्थित “National Institute of Technology” इसकी स्थापना सन 1956 में हुई थी, NIT Raipur के Director डॉ. सुदर्शन तिवारी जी हैं, इस Institute में 3200+ से भी ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं,
Jamshedpur में स्थित “National institute of technology” (NIT) ये 15 Aug. 1960 में स्थापित हुआ था,
इसके Director प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला है, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी इसकी Official Site पर मिल जाएगी,
Read More Post:
Note: आपको “NIT Kya Hota hai” इसकी जानकारी आपको कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं और आपने हमें अपना अमूल्य समय दिया इसके लिए धन्यवाद…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..