Personality Growth

सफलता के 4 मूल मंत्र जानिए – Success Formula’s in Hindi.

4  Success Formula’s in Hindi… 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आज का लेख और भी खास होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको सफलता के कुछ ऐसे मूल मंत्र बताएंगे, जिन्हें जानकर आप अधिक प्रसन्न होंगे साथ में अगर आप उन मूल मंत्रों के मुताबिक चलेंगे..

उन्हें आप अपनाएंगे तो आप सफलता के और भी करीब जा पाएंगे और आप अपने सपने पूरे करने में भी जी जान लगा पाएंगे इसलिए अगर आपको इन मंत्रों को जानना चाहते हैं, तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा आखिरी तक पढ़े, और अच्छे से जाने की वह कौन से मूल मंत्र हैं? जिनसे आप सफल हो पाएंगे।

देख दोस्त सफलता ऐसे मंत्रो को जान लेने से तो सफलता मिलती नहीं है पर हाँ सफलता मंत्रो को अपना कर और उन मंत्रो के हिसाब से काम करके मिल ही जाती है, आप मेहनत करो ऐसे मंत्रो को अपनाय और अपना जीवन समृद्ध बनाये ये मंत्र और आदतें आपको सफलता पाने में बस नहीं बल्कि उसको ऐसे ही बनाये रखने में भी मदद करेगी।।  

सफलता के इन मूल मंत्रो को अपनाओ और सफल हो जाओ।

#1.  ऐसे लोगो से दोस्ती न करें जो की फालतू हों –

दोस्त तो आज के समय में सभी बनाते हैं पर ऐसे दोस्त किस काम के होते हैं जो हमारा समय पर समय बर्बाद करते रहते हैं, याद रखना, आपके पास सिर्फ यही जिंदगी है कुछ कर दिखाने के लिए और जिंदगी में आपके पास कुछ ही साल है, कुछ बड़ा कर दिखाने के लिए इसलिए फालतू के दोस्तों के साथ समय बर्बाद करना कितना कम करना है, यह आपकी जिम्मेदारी है, जिंदगी के सफर में ऐसे लोग आपको मिलती ही रहते हैं जो आपका समय बर्बाद करते हैं और अगर आप उनसे बात नहीं करते हैं तो वह आपको किसी काम के लायक ही नहीं समझते हैं,

इससे न हीं आप उनके बीच में एडजस्ट (Adjust) कर पाते हैं, फालतू के लोग और फालतू की दोस्त से हम जितना पीछा छुड़ाएं, उतना ही कम है, यह दुनिया हमें इतनी परेशान करती है, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है, इसलिए दोस्त तो बनाओ पर ऐसे बनाओ जो अच्छे हो आपके काम की इज्जत करें,

समय बर्बाद करने वाले ऐसे दोस्त बनाने ही नहीं चाहिए, याद रखना आप अपने सपने पूरे करने की चाह रखते हैं तो आप ऐसे दोस्त बिल्कुल भी नहीं बनाओगे, ऐसे लोगों से आपका समय बर्बाद ही होगा, उनसे आप दूरी रखते आए हो तो सही है, अभी तक अगर आप दूरी नहीं रख पाए हो तो आपसे रखना शुरु कर देना।

#2. अपना काम लक्ष्य के मुताबिक करें – Target on Goals

सफल होने की चाह हर किसी की होती है, आपकी भी होगी पर आप अपने सपनों के लिए कितना समय देते हैं, यह आप पर निर्भर करता है, आपको अपने लक्ष्य के मुताबिक काम करना होगा आप रोजाना एक टारगेट बनाओ और उस टारगेट को रात को सोते सोते तक खत्म करो ऐसा आप 1 से 2 दिन करोगे तो कुछ नहीं होगा। 

Read More :-

आप इसे लगातार करोगे तो यह आपको 1 साल में इतना बड़ा परिणाम देगा, जिसकी आपने कभी अपेक्षा भी नहीं की होगी, क्योंकि लक्ष्य के मुताबिक काम करना बहुत जरूरी होता है, जब तक हम अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे भागों में बांट कर धीरे-धीरे काम नहीं करते हैं, तब तक हम पीछे ही डले रहते हैं, इसलिए छोटे-छोटे काम हो रोजाना करो छोटे-छोटे टारगेट रोजाना बनाओ और उन्हें पूरा करो और एक नई जिंदगी की शुरुआत करो कुछ साल बाद आपकी यह नई जिंदगी इतनी खूबसूरत हो जाएगी कि आपको कुछ और करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी,

एक तो आप मेहनत करते करते आपको मेहनत करने की आदत हो जाएगी और दूसरा आपके पास एक बड़ा साम्राज्य हो जाएगा जिसे नष्ट करना कोई छोटी बात नहीं रहेगी, इसलिए खुद का साम्राज्य बनाओ और लक्ष्य के मुताबिक काम करो।

#3. लगातार काम करना – Consistency

अपने काम को लगातार करते रहना कितना जरूरी होता है ये मुझसे बेहतर आप जानते होंगे और हां बहुत जरूरी होता है, किसी काम को लगातार करते रहना, एक बात आप ही मुझे बताओ आप पढ़ाई करते हो तो क्या आप एक-दो दिन मैं पूरी पढ़ाई कर लेंगे उससे आपको सब कुछ समझ आ जाएगा, नहीं आएगा,

जब तक आप 4 साल 5 साल तक आप कंसिस्टेंसी से लगातार पढ़ाई नहीं करेंगे तब तक आपमें कोई परिवर्तन नहीं होगा आप जैसे हैं, वैसे की वैसे ही रहेंगे आप किसी 1 किलो के वजन दार किसी चीज को  या डंबल को आप उठाओ आपको कुछ महसूस नहीं होगा, और आप उसको 1 मिनट तक पकड़े रहोगे आप को तब भी कुछ महसूस नहीं होगा, आप 5 मिनट तक पकड़े रहोगे तो भी आपको कुछ महसूस नहीं होगा, आप अगर उसे 1 घंटे तक पकड़े रहोगे। 

Read More :-

तो आपका हाथ दर्द करने लगेगा, यानी कि – कंसिस्टेंसी (Consistency) वह चीज होती है यानी लगातार किसी कार्य को करना किसी काम को करना वह चीज होती है, जो आपको सफलता तक ले जाएगी सफलता 1 दिन की चीज नहीं है, जब तक आप उसे लगातार 5 साल तक 10 साल तक करते है, तब जाकर उसे एक अच्छी जिंदगी एक अच्छा नाम, शोहरत, पैसा सब प्राप्त होता है, वही आपको भी चाहिए तो आप भी अपने काम को महत्वपूर्ण मानना होगा और महत्वपूर्ण मानकर रोजाना उस काम को करना होगा तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे।

#4. किसी की देखा देखी न करना – Don’t Copy.

किसी को देख कर काम करना, क्या आपको भी वह मजा वह इज्जत दे पाएगा, नहीं दे पाएगा किसी की कॉपी करना बहुत बेकार काम होता है, इससे आप थोड़ा ऊपर तो उठ सकते हैं पर बुलंदियों तक नहीं पहुंच सकते हैं, किसी के देख कर काम करने में आप थोड़ा ऊपर उठ पाओगे पर हमेशा के लिए सक्सेसफुल नहीं बन पाओगे, आज ही बंद कर दो सफलता का मूल मंत्र एक ये भी है कि किसी की कॉपी नहीं करनी है।

Related Posts :-

Note:- आपको सफलता के 4 मूल मंत्र (Success Formula’s) का आर्टिकल कैसा लगा है ये कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं…