Success Story

जिंदगी के आखिरी के दिनों में एक बड़ी मिशाल पेश करने वाले KFC Founder Colonel Sanders की सफलता की कहानी in Hindi…

KFC Founder Colonel Sanders Success Story.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आज का लेख एक नई सफलता की कहानी के साथ सिर्फ आपके लिए ये कहानी है KFC के फाउंडर Colonel Sanders की जिन्हे आप जानते ही होंगे जो KFC यानी की (Kentucky Fried Chicken) कंपनी के संस्थाप थे, आज हम इनके बारे में बात करेंगे उन्होंने अपने जीवन में कितने संघर्ष किए हैं और कैसे KFC लोगो की नंबर 1 Choice बनी। 

जिंदगी बहुत बड़ी और संघर्षमय है इसे जो समझ के आगे बड़ गया वो सफलता के करीब पहुँच गया और जो हार के पीछे हट गया वो हार गया, तो दोस्तों ऐसी ही कहानी है Colonel Sanders की उन्होंने अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा समय इसे समझने में लगाया फिर आखिरी के दिनों में ऐसी मिशाल पेश कर दिखाई जो साधारण व्यक्ति के बसकी बात नहीं है।  

Colonel Sanders अपने खाने के शानदार स्वाद से दुनिया भर में बिख्यात थे, उन्होंने जीवन में कई सारे संघर्ष देखे और आप को उन से संघर्षो के बारे में सीख कर अपने जीवन में सुधार करें। 

KFC के Founder Colonel Sanders की सफलता की कहानी ।

Colonel Sanders जी का जीवन परिचय।

Colonel Sanders का जन्म 9 सितंबर 1890 को Henryville, Indiana, US में हुआ था, ये कोई ऐसे धनी परिवार से नहीं थे और इन्होने 6 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था, और इतनी छोटी उम्र में ही घर की सारी जिम्मेदारी इनके ऊपर आ गई थी, उनके पास बचपन में ही इतनी जिम्मेदारियां आ गई थी कि कोई करता भी तो क्या करता और तो और इनके भाई बहन की जिम्मेदारी भी आ गई थी। 

जब ये छोटे थे तो नौकरी भी भला कौन देता तब इनकी मां एक टमाटर की Factory में काम किया करती थी, इन्हें 15 साल की छोटी सी उम्र में स्कूल भी छोड़ना पड़ा था और Sanders जी ने सिर्फ सातवीं तक ही पढ़ाई की थी। 

कुछ दिनों बाद इनकी मां ने दूसरी शादी कर ली, तो Colonel Sanders जी ने घर ही छोड़ दिया 17 साल तक आते-आते 4 से भी ज्यादा नौकरियों से निकाले गए थे, और 19 साल की उम्र में Josephine King से इनकी शादी हो गई थी। 

कुछ साल बस में कंडक्टर की नौकरी करने के बाद और फिर आर्मी में चले गए पर अपनी फूटी किस्मत के चलते यह वहां से भी निकाले गए, Colonel Sanders Ji ने कई प्रकार के Business में काम करने का सोचा, पर जो भी काम ये करने जाते उसमें इन्हें असफलता ही हाथ लगती थी, एक Insurance Company में काम करने गए कुछ खास पढ़े लिखे न होने के कारण ये वहां से भी निकाले गए और 19 साल की उम्र में एक बच्चे के पिता भी बन गए थे। 

इनकी असफलता के चलते ये कुछ भी नहीं कर पा रहे थे, फिर इन्होंने रेलवे मैं मजदूरी भी की पर वहां पर एक बड़ी लड़ाई हो जाने के कारण वहां से भी जाना पड़ा, फिरColonel Sanders जी ने एक नाव बनाने का काम शुरू किया पर उसमें भी इन्हें कुछ फायदा ना होने के कारण उन्होंने Lamp बनाने का काम भी करना शुरू कर दिया पर उसमें भी घाटा होने के कारण वह काम भी उन्हें बंद करना पड़ा।

कुछ साल बाद ऐसे ही कुछ भी नहीं करते थे, तो इनकी पत्नी ने इन्हें डिवोर्स दे दिया था और अपने बच्चों को साथ ले गई थी, जिससे यह बहुत Depression में आ गए थे। 

KFC की शुरुआत और प्रारम्भिक संघर्ष ।

Sanders जी कुछ सालों बाद जब इनकी उम्र 40 की हो गई थी तो Colonel Sanders जी ने अपने Chicken Food बेचने का सोचा और इन्होंने एक छोटी दुकान भी खोल ली जिसमें Chicken Food बेचा करते थे। 

जो लोगों को बहुत पसंद आने लगे थे पर 4 से 5 साल इसे चलाने के बाद एक झगड़े के कारण इसे बंद करना पड़ा, फिर द्वारा Colonel Sanders जी ने एक स्टोर खोलने का सोचा और एक Store फिर खोली पर World War होने के कारण इसे भी बंद करना पड़ा। 

एक बार फिर ये रास्ते पर आ गए थे इनके द्वारा बनाए गए Chicken के पकवान लोग खा तो चुके थे, पर किसी न किसी अन्य वजह के कारण उन लोगों को अपना Chicken बेच नहीं पा रहे थे, फिर Colonel Sanders जी ने अपनी Recipe बेचने का सोचा तो इन्हें कई बार इनकी Recipe की वजह से निकाला गया पर कोई खरीदने के लिए तैयार नहीं था। 

KFC कैसे पहुंची सफलता के शिखर पर ।

लाख कोशिशों के बाद जब एक Restaurant में इनकी Recipe खरीद ली गई तो इनकी किस्मत ने इन्हे एक अच्छा मौका दिया फिर वही से इनकी गाड़ी चल पड़ी फिर 1965 तक इनकी 650 ब्रांच से भी ज्यादा खुल चुकी थी, फिर 1970 तक हर जगह KFC का ही नाम दिखाई पड़ता था,

इनका Brand लोगो और इनका Restaurants इतने Famous हो गया, कि यहां हर कोई इनके Chicken के Foods खाने के लिए बरकरार रहते थे, पर तभी से इन्हे ऐसी सफलता मिली कि ये फिर कभी नहीं रुके और आगे बढ़ते ही गये, और KFC Restaurant की ऐसी बड़ी Food Chain बना दी की उसे तोड़ना कई गुना मुश्किल है,

वो कहते हैं ना कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं इस व्यक्ति को इतनी असफलता मिली पर ये कभी रुके नहीं और जब तक सफलता नहीं मिल गई तब तक ये कोशिश करते गए और 1 दिन इनकी मेहनत रंग लाई और KFC  को हर कोई के Foods खाने की चाहत रखता है,

KFC’s Success आखिर KFC लोगो के दिलों पर छा ही गई।

इनकी Branches 600 से 3500 तक हो गई थी, Colonel Sanders Ji ने KFC को $2 Million Dollar में बेच दिया था, और फिर 1971 में Heublein Industry ने KFC को $285 Million Dollar में खरीद लिया, और 1982 में RJ. Reynolds ने Heublein Industry को ही खरीद लिया,

तो अब KFC Reynolds की हो गई थी, रुको लेकिंन नहीं, फिर 1986 में Pepsi ने $840 Million Dollar में खरीद लिया पर KFC के लोगो पर Colonel Sanders Ji की फोटो से KFC की पहचान Colonel से ही होती है, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि Pepsi के पास KFC Brand है,

जिंदगी के उतार-चढ़ाव से अगर Colonel हार जाते हैं तो क्या KFC की शुरूवात हो पाती, नहीं ना Colonel के हौसले और उनकी मेहनत से उन्होंने अपने Chicken के स्वाद पूरी दुनिया तक फैला दिया।

Interesting Facts –

  • Colonel Sanders Ji ने 2 महीने का Hotel Management का Course भी एक यूनिवर्सिटी से किया था |
  • उन्होंने अपनी पहली स्टोर Corbin Kentucky नाम के शहर मैं शुरू कि थी इसलिए कंपनी का नाम भी Kentucky के नाम पर रखा।
  • KFC के CEO Roger Eaton है जो अगस्त 2015 में बने थे|
  • इसके Founders Pete Harman और Colonel Sanders दोनों है।
  • KFC का headquarter Kentucky में है।
  • KFC का मतलब Kentucky fried chicken है।
  • इसकी कीमत $8.5 Billion Dollars है।
  • कंपनी दुनिया की Top 100 valuable Brands में से एक है।
  • Colonel की Death 90 साल की उम्र में 16 दिसंबर 1980 को हुई थी।

KFC (Kentucky Fried Chicken) पूरी दुनिया में Fast Food chain से विशेष विख्यात है, जे Company बहुत तेजी से Grow हुई और अपने नाम को प्रचलित किया, KFC ने कई सारे Competition का सामना करके खुद को निखारा है। आज KFC दुनिया की एक अनोखी पसंद है।   

Read More :-

View Comments