Book Summary

थिंक ग्रो एंड रिच (Think and Grow Rich) in Hindi Book Summary.

Think and Grow Rich in Hindi Book Summary

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल में एक नई सीख के साथ मैं आपको एक ऐसी किताब बताऊंगा, जो आपको कम समय में सफलता हासिल करने में बहुत ही ज्यादा मदद करेगी, इस किताब को पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा साथ ही आप एक Successful Person भी बन पाएंगे,

यह किताब है थिंक एंड ग्रो रिच “Think and Grow Rich” इस किताब को नेपोलियन हिल (Nepoleon Hill) जी ने लिखा है, ये किताब हमारी बहुत सारी थिंकिंग को बदलकर आपको राइट ट्रेक पर ले जाएगी।

“Think and Grow Rich” में, से आपको 7 ऐसी tips बताऊंगा जो आपको जीवन के संघर्ष को काफी हद तक कम करेगी और आपके अंदर एक ऐसी नई ऊर्जा उत्पन्न करेगी जिससे आपको सफलता तक पहुंचने में मदद मिलेगी,

थिंक ग्रो एंड रिच (Think and Grow Rich) in Hindi Book Summary

Burning Desire – तीव्र इच्छा।

Desire अभिलाषा ही सब कुछ होती है, Desire अभिलाषा से ही हमारी हेल्थ बनती है, अभिलाषा से ही हमारे पास पैसे आते हैं, और अभिलाषा से ही हम सफल हो पाते हैं, अमीर बन पाते हैं, Desire अभिलाषा बहुत सारी होती हैं, और Desires हमेशा बदलती भी रहती हैं,

उसी Desire अभिलाषा का Next Level ही Burning Desire होता है, बर्निंग डिजायर Burning Desire यानी की तीव्र इच्छा।

एक ही Desire अभिलाषा पर अडिक रहना ही बर्निंग डिजायर Burning Desire कहलाता है, एक ऐसा सपना जो आपको कभी सोने ना दे, हमें हमेशा ही Burning Desire ही रखनी चाहिए, ताकि हम अपनी लाइफ में कुछ बड़ा हासिल कर सके क्योंकि हमारी चाहत हमेशा बदलती रहती है, हमें अगर कुछ नहीं मिलता है, तो हम छोटी चीज़ में ही खुश हो जाते है

लेकिन बर्निंग डिजायर Burning Desire एक ऐसी चीज है, जो हमें एक ही मंजिल पर अडिक रहकर ही मिलती है, जो हम चाहते हैं उसमें ना ही कोई Compromise करते हैं, और ना ही अपने लक्ष्य या अपनी चाहत को बदलते हैं, वही Burning Desire तीव्र इच्छा कहलाता है।

Have Faith – विश्वास रखना।

विश्वास पर ही हर सपने और हर व्यक्ति निर्भर रहता है, अगर हमें अपनी सफलता अपने सपने के प्रति विश्वास नहीं होगा, तो हम कुछ कुछ नही कर पायेंगे,हमे ना खुद पर, ना ही भगवान पर, और ना ही खुद की मेहनत पर, और तो और ना ही अपने सपने और Idea पर, तो कुछ भी नहीं होगा,

हमें खुद पर, अपने आइडिया पर, हमेशा विश्वास रखना ही होगा, और हम क्या कर रहे हैं, और इससे क्या कर पाएंगे, या इससे क्या कर सकते हैं या नहीं, स बात पर भी हमेशा विश्वास रखना ही पड़ेगा,

अगर हम विश्वास नहीं रखेंगे तो वह हम कभी नहीं कर पाएंगे, और ये  किताब भी यही कहती है, कि हमें खुद पर विश्वास रखना पड़ेगा तब ही हम सफल हो पाएंगे और अमीर इंसान बन पाएंगे। 

Organized Planning.

हम अपनी सफलता के लिए क्या कर रहे हैं, क्या-क्या करना चाहिए, इसकी पूरी योजना पहले से ही बनाकर रखनी पड़ती है, हमें कल क्या करना है, या एक हफ्ते बाद क्या करना है, यह सब पहले से ही सोचकर हमें चलना पड़ता है, अपने सपनों को एक पेपर पर प्लानिंग के साथ लिखना पड़ता है, और मैं अगर ऐसा नहीं कर पाया तो उसके आगे का पूरा प्लान सब कुछ एक आसान भाषा में आपके पास लिखा होना चाहिए,

आपकी जिंदगी की पूरी प्लानिंग आपके पास रहनी चाहिए तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे, ये किताब अगर आप पढ़ेंगे तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और Organized Planning के बारे में और भी अच्छे से आप इस किताब “Think and Grow Rich” से जान पाएंगे इसलिए नीचे दी हुई लिंक से आप इसे जरूर खरीदें।

Always Have a Mastermind.

हमारे पास एक ऐसा ग्रुप या ऐसा एक व्यक्ति अवश्य होना चाहिए, जिससे हम अपने काम अपनी सफलता के बारे में एक अच्छी सलाह ले सकें, अगर आपके पास ऐसा व्यक्ति होगा तो आप और भी ज्यादा सफल हो पाएंगे, हमेशा आप अपने से बड़े समझदार और सक्सेसफुल व्यक्ति से ही सलाह लेना वही आप के मास्टरमाइंड होंगे,

Persistence

हमें अपने काम को हमेशा लगातार करते जाना चाहिए, अपने Efforts को Continue way में रखना चाहिए, थोड़ा अगर हम फेल भी हो, तो रुकना नहीं है आगे बढ़ना है,

हां पैसों का नुकसान हुआ तो घबराना नहीं आगे बढ़ना है, जब तक आप उस मुकाम पर नहीं पहुंच जाते तब तक रुकना नहीं है, हार नहीं माननी है, बिल्कुल भी नहीं Give up करना है, तभी आप एक सफल व्यक्ति बन पाओगे,

ये किताब आपको विस्तार से इन सब चीजों के बारे में बताएंगी जिससे आपको बहुत अच्छे से समझ में आएगा इसलिए आप इस किताब को जरूर खरीदें, और Persistence का यही मतलब होता है, कि हम अपने Efforts को हमेशा लगातार Way में करते जाएं, कभी रुके नहीं, जब तक हमें सफलता मिल नहीं जाती, और यही हमारी सफलता की एक सीढ़ी है जैसे चढ़े बिना हम सफल हो नहीं सकते हैं।

Sixth Sense – छठी इंद्रिय ।

हमारा दिमाग 24 घंटों में 60,000++ से भी ज्यादा Thoughts विचार सोच सकता है, अगर आपके माइंड में काफी दिनों से कोई Thoughts लगातार आ रहा है, तो उसे आप खाली मत जाने दो, “Do Action” उस पर तुरंत Action लो कोई आपको Thought विचार आया, तो आप उस पर काम करें, उसमें और भी ज्यादा इनोवेशन लाएं ताकि आप जिंदगी में आगे बढ़ पाए, उस विचार को कभी भी खाली ना जाने दें।

Auto Suggestions

हमारी सफलता में एक Auto Suggestions भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जब तक आप खुद से बात ही नहीं करेंगे, खुद को बताएंगे नहीं, खुदको किसी भी परिस्थिति में मजबूत नहीं बनाएंगे तो आप अपनी जिंदगी में कुछ भी नहीं कर पाएंगे,

हम सफलता के रास्ते में हजार बार गिरते हैं, पर हम खुद से बात करके खुद को मजबूत बनाकर आगे बढ़ते हैं, तभी हम सफल होते हैं, Auto Suggestions आप में होना चाहिए आपको खुद से बात करनी आनी चहिए और खुद को अच्छी तरह से समझना भी आना चाहिए और हमें खुद से कहना चाहिए… कि मैं ये कर सकता हूं और मैं करूंगा भी।

 Click Here ** इस किताब को खरीदें…

Related Posts :

Note : आपको ये “Think and grow rich Book Summary” कैसे लगी ये Comment Box में जरूर बताएं।