What is Digital Marketing ?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक saphalzindagi.com में, आज के लेख एक नई सीख, एक नई चीज, एक नई नॉलेज के साथ आपके लिए आया हूं, ये नॉलेज है डिजिटल मार्केटिंग Digital Marketing कि आखिर ये डिजिटल मार्केटिंग क्या है?? ये क्या होती है? डिजिटल मार्केटिंग को करने के क्या जरिए हैं? ये सब हम आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक बताएंगे…
आज की नई युवा पीढ़ी डिजिटल मार्केटिंग के दौर से गुजरती है, पर उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं होता है, कि ये डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है ?
डिजिटल मार्केटिंग नई युवा पीढ़ी को आनी चाहिए, क्योंकि हमारा देश जिस तरह से विकसित हो रहा है, उसे और भी ज्यादा विकसित होने के लिए नियुक्त टेक्नोलॉजी और नए व्यापार business के जरिए मिलने वाले जीडीपी (GDP) Grow करती है, जितना ज्यादा हमारा देश विकसित होगा उतने ही ज्यादा हमारे देश के पास पैसा आएगा और देश के पास पैसा आएगा यानी कि देश की उन्नति होगी,
देश की उन्नति के लिए और व्यापार को एक नई राह पर लाने के लिए इस बदलते दौर में डिजिटल मार्केटिंग Digital Marketing में कदम रखा है, जो कि बहुत ही बड़ी इंडस्ट्री है, इंडस्ट्री क्या है? और कैसे काम करती है? इसके बारे में किसी और आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानेंगे, इसलिए आप हमारे साथ आखिर तक जुड़े रहे और कोई भी आपको सवाल हो तो आप हम से पूछ सकते हैं।
Digital Marketing क्या होती है ? – डिजिटल मार्केटिंग करने के जरिये।
What is Digital Marketing ? डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) – मार्केटिंग करने का एक जरिया है जोकि डिजिटल यानी कि टेक्नोलॉजी की मदद से होता है, इस बदलते दौर में व्यापार जिस तरह से ऑनलाइन जा रहे हैं, उनके विज्ञापन के लिए भी ऑनलाइन जरिए आ गए हैं, वह सब मार्केटिंग के जरिए, कंपनी डिजिटल मार्केटिंग के जरिए, अपने Target Audience के पास आसानी से जा सकती है, वह भी बहुत ही कम रेट पर आज के नए दौर में डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं,
इस तेजी से बढ़ती दौर का कारण टेक्नोलॉजी है, इस Corona के समय पर टेक्नोलॉजी ने बहुत ही तेज रफ्तार से और ऑनलाइन जरिए बनाए हैं, और इसी वजह से डिजिटल मार्केटिंग को भी एक नई उड़ान मिल गई है,
डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा विज्ञापन करना बहुत ही आसान हो गया है हमारी आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया या गूगल जैसे प्लेटफार्म पर दिन का ज्यादा समय बिताते हैं, उन्हीं सोशल मीडिया के जरिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं,
Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को सीखकर के बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं, और बहुत बड़ी बड़ी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग में Invest करके बहुत अच्छी डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपनी टारगेट ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा पा रहे हैं, और ये डिजिटल मार्केटिंग इतनी रफ्तार से बढ़ रही है, कि 2025 तक ये लगभग 3x गुना से ज्यादा हो जाएगी।
डिजिटल मार्केटिंग में अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने से लेकर उसे बेचने तक की प्रक्रिया बहुत ही आसानी से की जा पा रही है, और कौन-कौन सी जरिए हैं अपने प्रोडक्ट को मार्केट करने के नीचे आप जान सकते हैं,
Digital Marketing के प्रकार – Types of Digital Marketing…
डिजिटल मार्केटिंग के कई सारे प्रकार है उन सारे तरीकों के संगठन से Digital Marketing का जन्म होता है वह कौन से प्रकार है जानिए –
Social-Media Marketing
Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग) क्या होती है? इस नए दौर में सोशल मीडिया का जमाना है, हमारे देश की करोड़ों जनसंख्या सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहना पसंद करती हैं, उसी से इस सोशल मीडिया मार्केटिंग का जन्म हुआ, जो लोग सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहते हैं, तो वह बिजनेस सोशल मीडिया को पैसे देकर आपने विज्ञापन लोगों तक पहुंचाते हैं और उन विज्ञापन को पढ़कर लोग उनके प्रोडक्ट को खरीदते हैं उससे उनका विज्ञापन होता है,
Affiliate Marketing
Affiliate marketing क्या है ?? एक ऐसा जरिया है, अपने प्रोडक्ट को बेचने का इसमें व्यक्ति दूसरों के प्रोडक्ट खरीदने के लिए आप लोगो को Refer करते है, लोग Affiliate करके दूसरों के प्रोडक्ट को किसी तीसरे इंसान को बेचता है, और जो कमीशन इस पर फिक्स रहती है, वह कमीशन उस व्यक्ति को मिल जाती हैं, इसको हम प्रोडक्ट बेचने का Referral जरिया भी बोलते हैं ।
Email Marketing
Email Marketing इ-मेल मार्केटिंग क्या है? के जरिए आप लोगों को ई-मेल भेज कर अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं, और अगर वह प्रोडक्ट उन्हें अच्छा लगता है, तो वह खरीदते भी हैं, इससे आपकी Awareness काफी हद तक बढ़ती है, जितने ज्यादा लोग आपकी ईमेल को देखेंगे,
उतने ही ज्यादा आपकी Sales होगी, इसके जरिए आप काफी कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचकर अपने सामान को सेल कर सकते हैं, इसके लिए आपको ढेर सारी ई-मेल की जरूरत पड़ती है, जो कि आप न्यूज़ लेटर या लोगों से Subscribe करवा कर Collect कर सकते हैं,
Google Ads
Google Ads क्या है? ये एक ऐसा जरिया है, जिसमें आप अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए गूगल कंपनी को पैसे देते हैं, ताकि वह आपकी विज्ञापन चला सके, गूगल कंपनी अपने विज्ञापन को लोगों की वेबसाइट पर चला कर उन्हें pay करती है, गूगल बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है, और इसके पास बहुत ही अच्छी संख्या में ऑडियंस है, उस ऑडियंस को गूगल कंपनी अपने विज्ञापन दिखाती है, और लोगों को Approach करती है, कि वह इस प्रोडक्ट को खरीदें।
Influencer Marketing
Influencer Marketing इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है? ये एक ऐसा जरिया है जो लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में बताती है, और उन्हें इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Influence करती हैं, कम्पनी ज्यादा फॉलोअर्स वाले वक्ती या सेलिब्रिटी के पास जाकर अपने प्रोडक्ट के बारे में बताती है,
वह सेलिब्रिटी अपनी ऑडियंस को उस प्रोडक्ट के बारे में बताते, जिससे उस कंपनी की सेल काफी हद तक बढ़ जाती हैं, और उनका प्रोडक्ट मार्केट में एक नई पहचान बना लेता है और उसे ही हम Influencer Marketing कहते हैं।
Related Posts:-
- 7 Principle of Marketing in Hindi जानिए –
- Inbound and Outbound Marketing जानिए –
- Influencer Marketing क्या है ? जानिए –
- Traditional Marketing क्या है ? जानिए –
- India’s Fastest Growing Jewellery Brand – Tanishq Story जानिए –
- Some Habits for Successful People in Hindi जानिए –
- Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India? जानिए –
- Ph.D Degree कैसे करें जानिए –
- NEET Exam के बारे में जानें –
- Digital Marketing के बारे में और जाने –
Note:- आपको डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का ये लेख कैसा लगा है ये Comment Box में जरूर बताए…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..