Categories: Success Story

Whatsapp की सफ़लता की कहानी, Founder History, – Whatsapp Chat App Success Story in Hindi

Whatsapp Chat App Success Story in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के लेख की एक अद्भुत सफ़लता कहानी Success Story से निर्मित है, यह कहानी Success Story Whatsapp की है।

Whatsapp को आज के समय में हर मोबाइल में देखा जा सकता है, हर व्यक्ति जो मोबाइल चलाता है, वह Whatsapp Account को पहले बनाता ही है, हर मोबाइल में आपको व्हाट्सप्प देखने को मिल जाएंगे, इसलिए आज की कहानी Whatsapp Success Story हम आपके लिए लाए हैं। 

कि आखिर ये Whatsapp ने इतना बड़ा Market Capture इसको कैसे हासिल किया है, ये व्हाट्सप्प ने कैसे किया? इतनी बड़ी सफलता कैसे पाई? इसी के बारे में, हम आपको बताएंगे इसलिए आप हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए थोड़ा समय दीजिए, ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके और आप अपने विचार हमारे साथ Comment Box के द्वारा Share कीजिए।

Whatsapp की सफ़लता की कहानी – Whatsapp Chat App Success Story in Hindi.

Whatsapp की शुरुआती कहानी कैसी रही ।

दुनिया में करोड़ों लोग हैं, और जो व्यक्ति मोबाइल चलाता है, वह Whatsapp जरूर चलाता है, हर व्यक्ति के मोबाइल में आपको Whatsapp देखने को आसानी से मिल जाएंगे, इस व्हाट्सप्प की शुरुआत Brian Acton & Jan Koum ने की थी, ये दोनों नई नई चीजों को पढ़ने का बहुत शौक था, पर पहले ये दोनों Yahoo में जॉब किया करते थे,

पर अपनी जॉब से Satisfied ना होकर, इन्होंने वह जॉब छोड़ कर कुछ नया करने का सोचा, पर जो उनको करना था, उसमें इन्हें सफलता नहीं मिली है, उसमें आगे नहीं बढ़ पाए। 

Facebook का Rejection.

इन्होंने सोचा कि क्यों ना मैं जॉब फिर से करने लगे, तो ये Facebook Company के पास जॉब के लिए गए, लेकिन Facebook Company ने इन्हे Reject कर दिया था,

फिरभी इन्होंने हार नहीं मानी एक बार फिर कोशिश की लेकिन इन्हें फिर से निराशा ही मिली, फिर इन्होंने सोचा कि मैं Twitter के पास तो जा ही सकता हूं, लेकिन Twitter ने भी इन्हें Reject कर दिया था, ऐसे Rejection के बाद लोग अपनी काबिलियत पर शक करने लगते हैं, जो इन्होंने भी की लेकिन अपनी काबिलियत को इन्होंने पहले से ही पहचान रखा था। 

उसे लोगों के सामने लाना था, तो इन्होंने अपनी जीत के चलते एक  ऐसा App का निर्माण किया, इसका नाम इन्होंने व्हाट्सप्प रखा था, एक ऐसा Messaging App बन गया, जिसे लोगों द्वारा भी धीरे-धीरे काफी पसंद करने जाने लगा, लेकिन इससे पैसे आने का कोई साधन नहीं था, तो इन्होंने पैसे कमाने के साधन को भी खोज लिया, काफी लोग इनके App को Download करने लगे थे,

Whatsapp को Facebook ने खरीदा ।

Whatsapp Fan Following बढ़ने लगा था, और इसी को देखते हुए Facebook Company को Whatsapp App के बारे में पता चला तो Facebook Company ने App से बहुत ही ज्यादा खुश हुए तो Facebook ने Whatsapp को $19 Billion Dollars में खरीद लिया, जो अभी तक का सबसे ज्यादा का App खरीदने के Top Record में से हैं, whatsapp Facebook Company के पास जैसे ही पहुंचा। 

Facebook Company ने उसकी Marketing करके लाखों करोड़ों दिलों पर इसको राज कराया, और आज के समय में इसके पूरे दुनिया में एक हजार करोड़ से भी ज्यादा के Users है, जिनका काफी ज्यादा प्यार व्हाट्सप्प को मिल रहा है,

Whatsapp के Downloaders आज के समय में Facebook से भी ज्यादा के हैं, यही कारण है कि लोग व्हाट्सप्प को ज्यादा पसंद करते हैं, Facebook के मुकाबले और यही तक थी हमारे Whatsapp App की सफलता की कहानी Success Story in Hindi.

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए हमारी ओर से आपको धन्यवाद…

Related Posts:

Note: आपको Whatsapp App की सफलता की कहानी Success Story in Hindi को पढ़कर कैसा लगा Comment Box में जरूर बताएं।