MORE

Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India? पांजाब की युवा पीढ़ी भारत क्यों छोड़ रही है ??

Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India? 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज हम एक बड़ी प्रॉब्लम (Problem) पर बात करेंगे की आखिर Punjab में इतनी जॉब के लिए shortage आई कैसे, यहाँ के लोग दूसरे देश में क्यों जा रहे है, पंजाब को ऐसी प्रॉब्लम (Problem) क्यों देखना पद रहा है,

पंजाब के युवा , 2016 के समय 4.7 लाख+ से ज्यादा लोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी से जूझ कर punjab को छोड़ कर कनाडा, यू.यस.ये, लंदन इत्यादि शहर में जा रहे है और काम कर रहे है,

पंजाब के लोगो का जॉब सेक्टर सबसे ज्यादा खेती पर निर्भर था ये सब जानते है, खेतो से पंजाबियों की पहचान होती थी पर ऐसा क्या हुआ की लोग पंजाब में रहना भी पसंद नहीं कर रहे और तो और वह दूसरे शहर में जा के रह रहे है. ये सब आपको इस लेख में मिलेंगे।

Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India? – पंजाब के युबा भारत क्यों छोड़ रहे है.

Introduction – प्रस्तावना

पंजाब एक भारत का ऐसा राज्य है जो अपनी ताकत के लिए जाना जाता है ये सिख लोगो का समूह (Community) है, पर यहाँ कई सालों से ऐसी समस्या देखी जा रही है जो लोगो को पंजाब छोड़ने पर मजबूर कर रही है, ये समस्या है रोजगार क्षेत्र से है, इसका ग्राफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। 

पंजाब के 4.78 लाख++ लोग 2016 में पंजाब छोड़ कर गए है ये रेश्यो (Ratio) बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है एक रिपोर्ट से ऐसा मन गया है कि केवल 2%  लोग ही वहा की जॉब्स से खुश है, 

Lack of Agriculture land – खेती की जमीन की कमी पड़ना।

पंजाब को खेतो और खेती के लिए जाना जाता था पर अब वहां खेती की जमीन रही ही नहीं इसलिए लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान होकर दूसरे शहर में रहे है, वहां पर इतनी ज्यादा समस्या है की लोग मजदूरी करके अपने बच्चों को दूसरे शहर में भेज रहे है, 

कई सारी प्राकृतिक समस्या से जूझ रहे इस पंजाब में वारिस का समय पर न होना, उपजाऊ जमीन का न होना लोगो में खेती के लिए जारूकता का न होना पंजाब की उन्नति में वाधा डाल रही है,

नय इंफ्रास्टक्चर (Infrastructure) में लोगो की काबिलियत के अनुशार काम न देना और उनके काम का बहुत ही काम दाम देना, एक समय था जब पंजाब को अखाड़े, खेती के जाना जाता था।       

Partition Effect on Punjab – पंजाब पर विभाजन का प्रभाव।

हमारे देश पर सबसे ज्यादा इम्पैक्ट (Impact) भारत और पाकिस्तान के विभाजन पड़ा, पंजाब और सिंध को एक समय पर उनके फसल उत्पादकों के लिए जाना जाता था फिर आजादी के बाद वह हिस्सा पाकिस्तान में चला गया, और भारत को Food Crisis का सामना करना पड़ा तब से पंजाब अपनी उन्नति के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहा है,

एक रिपोर्ट से ऐसा पता लगा है कि 2016 से 2022 के बीच 9.84 लाख + लोग पंजाब चंडीगढ़ छोड़ कर गए है जिसमे 3.79 लाख विद्यार्थी और 6 लाख आम मजदूर थे रोजगार न मिलने से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।     

Striking Problem on Rice and Wheat – चावल और गेंहू को उगने में हड़ताल समस्या।

1970 के दशक के पहले पंजाब में सभी प्रकार की फसल उगाई जाती थी पर फसल के बढ़ोतरी के लिए सरकार हरित क्रांति (Green Revolution) लाइ जिससे पंजाब की खेती को काफी कुछ झेलना पड़ा, इस Revolution से सरकार ने चावल और गेंहू पर ज्यादा जोर डाला इससे जमीन के जल स्त्रोत (Water Resource) को ज्यादा हानि पहुंची।

एक रिपोर्ट के मुताबिक Rice और Wheat की खेती में पंजाब बसे आगे था पर धीरे धीरे जमीन से उसका दम निकल गया तो ज्यादातर जमीन बंजर हो गई, और डिमांड (Demand) कम होने पर और सप्लाई ज्यादा होने पर Punjab को इस Crisis से गुजरना पड़ रहा है    

Awareness on Employment – रोजगार के प्रति जागरूकता।

यहाँ के लोग खेती और अखाड़ों के लिए जाने जाते थे जो नए रोजगार पर किसी का ध्यान ही नहीं गया जिससे उन्हें रोजगार की बारी समस्या से गुजरना पड़ा, लोगो को वहां कठिनाई लगी तो लोगो में शहर छोड़ना ही उचित समझा न की और सारी Opportunity को जनम देने में,

वहां लोगों में Skills तो है पर उनकी स्किल्स (Skills) की ज्यादा डिमांड (Demand) नहीं है, वहां के लोग अपनी जमीन में रोजगार नहीं बना प् रहे है और उन्हें ऐसा कोई Financial Support नहीं मिल रहा है ताकि वह अपने रोजगार के प्रति जागरूकता अपनी ही जमीन में ढूंढ सकें। 

Causes of Education Quality – शिक्षा में गुडवत्ता न होना।

भारत के विभाजन के बक्त पंजाब का पश्चिमी हिस्सा पाकिस्तान का हिस्सा बनने से पंजाब को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा जहाँ एक तरफ लोगों के पास खाने के लिए तक कुछ नहीं था, और फाइनेंसियल लॉस (Financial Loss) का भी सामना करना पड़ा,

जिससे लोग अपनी आने वाली पीढ़ियों के शिक्षा पर ज्यादा महत्त्व नहीं दे सकें, और जब तक इससे उभरे तो जॉब सेक्टर की इस परेशानियों से जूझना पड़ा हालाकिं सरकार ने इस पर काम किया है पर इतना नहीं काम हो पाया की लोग अपनी एजुकेशन (Education) से पंजाब में ही अपना रोजगार बना सकें।  

Conclusion – उपसंहार।

भारत के इस हिस्से में भारी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है, हालांकि सरकार बहुत से काम कर रही है काफी infrastructure को build कर रही है पर अभी उनकी मात्रा इतनी नहीं हुई है कि वह लोग वही काम कर सकें पंजाब एक बॉर्डर स्टेट होने से उसकी उन्नति में इतना सुधार लाना थोड़ा मुश्किल है,

भारत में बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी (Technology), और उन्नति से सरकार कई ऐसी तकनीक ला रही है जिससे की पंजाब को अच्छी तरीके से परिपूर्ण समृद्ध बनाया जाये।

Related Post:

Note: आपको हमारा ये लेख punjabi youth generation की problem का लेख कैसा लगा हमे ये Comment Section जरूर बताएं।