Short Story

Yash Gowda Ji Kannad जगत के उभरते हुए सितारे की सफलता की कहानी – Indian Film Actor Yash Gowda Success Story in Hindi.

Yash Gowda Success Story in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, यह हैं Kannad जगत के उभरते हुए सितारे और एक अच्छे गायक है, जो अधिकतर Kannad अभिनेता के नाम से जाने जाते हैं पर अपनी Acting से ना सिर्फ Kannad उद्योग में बल्कि पूरी Film Industry में अपना नाम बना चुके हैं।

आज के इस लेख से आप कुछ अच्छा ही सीखेंगे क्युकि हमने इस लेख में ऐसे कुछ खास शब्दो में, हम आपको Yash ji की सफलता की कहानी बताएँगे, जिसे पढ़कर आपको भी एक Motivation मिलेगा इसलिए कृपया कर इसे पूरा आखिर तक पढ़ें।

इनके द्वारा की गई Movie KGF Chapter-1 जो 2018 में Release हुई थी उनकी इस Movie ने तो पूरी Industry में धूम मचा दी थी, ये Movie उस साल की कन्नड़ उद्योग की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Movie भी बन गई थी, इस मूवी ने सिर्फ एक दिन में ₹250 मिलियन की कमाई की थी, आज हम Yash Ji के बारे में विस्तार से जानेंगे चलिए तो,

Yash Gowda

Yash Gowda Success Story in Hindi – यश गोबड़ा की सफलता की कहानी.

Yash Sir का जीवन परिचय ।

Yash का जन्म 8 जनवरी को 1986 में कर्नाटक राज्य में हुआ था, इनका असली नाम Naveen Kumaar Gowda हैं, और लोग इन्हें प्यार से Yash बुलाया करते थे, जिससे उनका नाम Yash पड़ गया था, उनकी माता का नाम पुष्पा और पिता का नाम अरुण कुमार और बहन का नाम नंदिनी है, और इनकी पत्नी का नाम राधिका पंडित है जो एक फिल्म अभिनेत्री हैं और इनके दो बच्चे भी हैं, जिनके नाम लड़के का नाम आयुष और लड़की का नाम आयरा है।

Yash एक Middle Class Family से थे इनके पिता Bangalore Metropolitan Transport Corporation में काम करते थे, और Yash की पढ़ाई की बात करें तो इन्हें पढ़ाई में कोई खास Interest नहीं था और उन्हें दिलचस्पी थी, तो वह  स्कूल के Drama Contest में भाग लेकर लोगों को बहुत हंसाया करते थे,

इनकी Acting के लिए लोग काफी तारीफ किया करते थे, जिससे उन्हें ये करने का जोश आया करता था, वह अपने Acting में करियर बनाना चाहते थे, तो उन्होंने दसवीं की परीक्षा के बाद स्कूल छोड़ने का फैसला कर लिया था, हालांकि उनके पिता के कहने पर Mahajan High School Mysore में पढ़ाई पूरी की और Acting के बारे में सीखने में लग गए। 

Life Struggle of Yash Gowda.

Yash ने अपनी मेहनत के बल पर ‘वो’ T.V Serial में काम किया 3 साल Serials में काम करके इन्हे काफी Acting Experience आ गया था, लेकिन अभी भी कोई Film में काम नहीं मिल पा रहा था, पर 2007 में Jaambada Hudugi नाम की Film में काम मिला, फिर इनकी Life तो जैसे बदल ही गई थी, पर फिर 2008 में मुगगीना मंसो से असली पहचान मिली, और इस फिल्म में काम करने से उन्हें Filmfare Award for Best Supporting Actor Awards भी मिला,

फिर उन्होंने Rocky, Gokul, जैसी कई Movie में काम किया जिसमे Rocky Movie बिलकुल से फ्लॉप मूवी रही एक ये झटका खाने के बाद भी वह अपना Best देते रहे,  फिर 2013 की Hit Movies में से एक Googly से ये दर्शको के सामने आकर उनके दिलों में एक अलग ही जगह बना ली,

फिर 2014 में Mr. & Mrs. Ramachari में काम करके उस Movie को भी Hit Movie बना दिया और अपनी इतनी Hit Movies के बाद Kannad Film Actor में Top List में आ गए,

Yash की KGF Movie…

फिर 2018 में, Hit Movie जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Kannad Movie KGF Chapter-1 ना सिर्फ Kannad Industry में बल्कि पूरे भारत में लोकप्रिय रही, ये मूवी पहली ऐसे मूवी थी जिसने एक दिन में ₹250 Million की कमाई की थी, और KGF Chapter-2 जब रिलीज़ हुई तो उस मूवी ने ऐसा तहलका मचाया जिसे देख कर सब शोक हो गए, इस मूवी ने एक दिन में ही 134cr. की कमाई की थी। 

इस Movie का लोगों 4.8 की Rating भी दी है, और ये मूवी भी लोगो को उतनी ही पसंद आई, जितनी कि KGF Chapter-1 आईं थी, एक खास बात इस Movie की Treaser पहले ही Hit हो चूका था,

यही नहीं इन्हें Dada Saheb Falke Awards की तरह कई Awards भी मिल चुके हैं, इन्होने अपनी मेहनत के बल पर Movie में काम किया और हर Movie को Hit बना कर खूब नाम कमाया,  बस हमारे प्यारे Yash सर का Superstar बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था, पर उन्होंने सफलता को अपनी मेहनत के आगे झुका ही दिया ।

Yash ji की Movies…

  • 2007 में Jaambada Hudugi,
  • 2008 में मुगगीना मंसो,
  • 2008 में Rocky,
  • 2009 में Comedy drama film – Nalanda Gokula,
  • 2012 में romantic comedy Lucky.
  • 2013 में college romance – Googly,
  • 2013 में comedy-drama – Raja Huli,
  • 2014 में fantasy action – Gajakesari,
  • 2014 में Romantic comedy – Mr. and Mrs. Ramachari,
  • 2015 में action film – Masterpiece,
  • 2016 में action romance Santhu Straight Forward.
  • 2018 में Action film K.G.F: Chapter 1,
  • 2022 में Action film K.G.F: Chapter 2 ,

Important Points :-

  • Mr. & Mrs. Ramachari से उन्हें पहला Best Actor अवार्ड मिला था।
  • KGF Chapter-2 से yash को दूसरा Filmfare Award मिला था,

Read More: 

Note: आपको Yash Gowda की Success Story in Hindi को जानकार कैसा लगा ये Coment Box में जरूर बताना और Blog को Subscribe जरूर कर देना |

View Comments