3 Feelings जो आपको बताते हैं कि आप गलत रास्ते पर हैं…
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आपको ये पता है कि हम आपके लिए एक से बढ़कर एक Inspirational आर्टिकल लाते रहते है, उसी से जुड़ा लेख ये है जो आपको बताता है कि आप गलत रास्ते पर तो नहीं है, आपको इन Feelings के जरिए महसूस करा देता है कि आप सही रास्ते पर है या नहीं है।
लाखों लोग हैं इस दुनिया में जो जिंदगी में कुछ नया करने की उम्मीद से रोज खड़े होते हैं और गिरते हैं और उन्हीं लोगों के लिए हम ये लेख लेकर आए है, सभी लोग चाहते है कि उन्हें उनकी गलतियां पता चले, हमारी गलतियां हमे बेहतर बनाती है, जिनको हम सुधार सकते हैं और Extra Efficient Life को जन्म दे सकते है।
सभी को हक है, अपनी लाइफ में बड़ा करने का उसे अपने तरीके से जीने का अगर हमें गलत रास्ते पता लग जाते हैं, हमारे नजरिए से भी गलत है तो हम बदलते हैं और कुछ नया सीखते हैं, Habits और Mistakes को Transform करते है, ये Feelings हमे बेहतर जीवन की सीख देते है, लोग पढ़ते है पर सीखते नहीं तो दोस्तों इन Feelings से आप अपनी जिंन्दगी को भी Justify करें और Better Productive life की खोज करें।
संघर्ष हमारे जीवन का एक अभिन्न भाग है जिसका जबाब सिर्फ आपका काम है कि आप अपने काम को बेहतर तरीके से करे, वह भी बिना Results की कामना किये बिना। हमारा संघर्ष हमे मजबूत बनाने आता है इस बात को समझे।
Struggle जिसके बिना हमारी Life Possible नहीं है, हमें अपनी जिंदगी में हर वक्त Struggle करना ही पड़ता है, अपने Struggle के समय हमारी positivity उसमें Deep Impact Provide कराती है आपको पता है कि पॉजिटिविटी क्या होती है? अगर हम पॉजिटिव रहते हैं तो हमारा न बनने वाला काम भी बन जाता है।
हमारा अपने काम के प्रति Positive उस काम को करने में ज्यादा Benefits Provide कराता है, और आप भी कोई काम कर रहे हैं या किसी Goal को Chase कर रहे है। तो उसमें Positive सोच के साथ अपने अंदर एक New Revolution लाइए और इससे आपके जीने का नजरिया बदलेगा, हमारी जिंदगी में चेंज जरूरी होते हैं आप बस इतना करिये की आप अपने mind को Positive रख सकें That’s it..
सभी लोगों को जिंदगी में Struggle करना पड़ता है, वह किसी भी चीज का हो, आप अगर Postive mindset के साथ निर्णय लेंगे, तो आप बहुत अच्छे Benefits पाएँगे, लोग अपने नजरिये में घबरा जाते हैं पर आपको घबराना नहीं है, आपको एक पॉजिटिविटी से अपनी Life का Struggle Face करना है और उससे बाहर निकल कर एक New Revolutionary Life को जीना है।
सभी लोगों का सवाल रहता है, कि जब भी हम काम करने बैठते हैं, तो एक घंटा दो घंटा काम करने के बाद हमे ऐसा क्यों लगने लगता है, कि हमें Break ले लेना चाहिए जबकि हमारी Body में Capacity और Productivity अभी भी बाकी है, कि वह और काम कर सके पर हमें लगने लगता है कि एक छोटा-सा ब्रेक ले उसके बाद काम करें ऐसा क्यों होता है?
ऐसा इसलिए है क्योंकि जो हमारा मन है, वो हमें Distract कराता है, और उसी मन को Control करने के लिए हम Meditation करते हैं, जो हमारा मन है वह थोड़ा काम करने पर उसे लगने लगता है एक छोटा सा Break ले कर यह बताना भूल जाता है, कि ब्रेक हमारे आगे के काम में Productivity को Decline और Working Hours को Reduce करता है।
Read More :-
हमारा शरीर हमसे कभी नहीं कहता कि हमें Break लेना चाहिए अगर हम एक ही Position में बैठे रहे तो जरूर कहता है कि थोड़ा सा ब्रेक ले लेना चाइये पर हमारा शरीर थोड़े काम करने के बाद नहीं चाहता कि ब्रेक ले लेना चाहिए क्योंकि उसे ब्रेक से फर्क नहीं पड़ता है, Body को चाहिए पड़ता है Rest और हम break time में Rest नहीं लेते बल्कि Mobile चलाने जैसी Activity करते है।
एक और बड़ी गलती है हमें जब भी काम करना हो तो से पहले उस Time हमें अपनी बॉडी की और अपने Mind की Capacity पता करनी चाहिए कि मैं अभी से 2 घंटे 3 घंटे काम करता हूं ये पहले ही अंदाजा लगा लेना चाहिए और आपको अपने काम का पता लगा लेना चाहिए कि कितने Time में मेरा काम खत्म होगा, उसके बाद आप काम करिए और Full Energy के साथ करें आपको कोई भी Loss नहीं होगा।
दोस्तों काफी बार ऐसा होता है कि हम Boring जैसा Feel करने लगते हैं, जब पढ़ाई करने बैठते हैं तो ना तो पढ़ाई कर रहे होते और ना उस पर Focus लगा पाते है न समझ आता है ऐसा हमारे साथ क्यों होता है।
ऐसा इसलिए होता है क्युकी उस Time हमारा Mind काम करने के लिए तैयार नहीं रहता है उसको तैयार करने के लिए उसको कुछ Extra Instruction देना चाहिए, जैसे कि हमे अपना मनपसंद कुछ खाना चाहिए या कोई ऐसी Activity करनी चाहिए जिससे हमारा Mind नियंत्रण में आये। उस Time जो आपका मन करने के लिए बोल रहा है पहले करें।
फिर आप बिल्कुल शांत मन से कुछ काम को करने बैठ जाओ और उसे पूरा करें।
Boring feel करने का हमारा उद्देश्य था उस Time आपका मन कुछ काम करने के लिए तैयार नहीं होता है वह Feed और motivation चाहता है जैसे हमारी बॉडी एनर्जी चाहती है, उसे भी एनर्जी की जरूरत पड़ती है, आपका मन नहीं लग रहा, तो कुछ नया Try करो ताकि आपका मन लगने लगे।
Related Post :-
Note:- आपको हमारा “3 Feelings जो आपको बताते हैं कि आप गलत रास्ते पर हैं” का लेख कैसा लगा ये हमे Comment Section में जरूर बताये।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..