Self Improvement

5 अनोखे Psychological Facts in People…

5 Psychological Facts in People.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज का लेख आप लोगों के लिए ही है, आज के इस शानदार लेख में, मैं आपको कुछ ऐसे अनोखे Psychological Facts बताऊंगा, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि हां ये Facts हैं, जो आपको बहुत पसंद आएंगे। 

हम अपनी जिंदगी में बहुत सी गलतियां करते है, लेकिन कुछ Facts होते है जो हम नज़रअंदाज करते है और इन फैक्ट्स की नज़रअंदाजी से हम बहुत गलतियां कर बैठते है, जिंदगी बहुत लम्बी है इसे सुधारने के लिए बहुत कुछ खुद में Changes करने जरुरी होते है इन Facts से भी आप खुद में changes कर सकते है जानिए – 

5 अनोखे Psychological Facts in People…

Reason of Only 1% People to get Success

सपनों की दुनिया है, जैसा कि आपको पता ही होगा, इस सपनों की दुनिया में लाखों करोड़ों लोग हैं, जो कि रोज एक सपना देखते हैं, पर उसे पूरा करने की मेहनत ही नहीं करते हैं, लोग सपने को सिर्फ सपना ही रहने देते है यही कारण है कि 100% लोग सपने देखते हैं, पर उनमें से सिर्फ 1% लोग ही उन्हें पूरा कर पाते हैं,

और अपनी जिंदगी में कुछ कर पाते हैं, आपको अगर अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, तो आपको उन 1% लोगों में आना होगा, यही Psychological Facts है कि इस दुनिया में सिर्फ 1% लोग हैं सपना देख कर उसे हकीकत में बदलते हैं, और बाकी के 99% लोग आज भी इसी दुनिया की भीड़ चाल में चल रहे हैं,

Find Mistakes of Other people

लोगों की गलती निकालना यह हमारी आदत है, ये सब कुछ व्यक्ति तभी करता है, जब उसमें कुछ कर पाने की हिम्मत ना हो, और अधिकतर लोग आपको देखने को मिल जाएंगे क्योंकि दूसरों की गलतियां निकालेंगे और काम में नुक्स से निकालेंगे हम खुद कुछ नहीं करेंगे,

यही Psychological Facts है दुनिया में लोग, लोगों की गलतियों को निकाल कर खुश होते हैं, पर वह ये नहीं जानते कि उसने ये किया है, और हमने तो वही भी नहीं किया, भले ही वह फेल हुआ हो पर हमने तो कुछ किया ही नहीं है, ये बात वह नहीं समझ सकता है,

More than 90% People, Time Lose in Social Media

आज की दुनिया में 90% से ज्यादा लोग हैं, जो कि Social Media पर अपना समय बर्बाद करते रहते हैं ,जो कि बिलकुल भी सही नही  है, एक साइकोलॉजी के अनुसार ऐसा माना गया है, कि 90% से ज्यादा लोग Social Media पर अपना समय बर्बाद ही करने के लिए आते हैं, न ही कुछ काम के लिए आते है, तरह-तरह के लोगों से बातें करना है इससे उन्हें मजा आता है सिर्फ इसी काम के लिए वह Social Media यूज करते हैं,

More than 90% People, Don’t take a Favor

आज की समय में, 90% से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो कि किसी व्यक्ति का कोई भी एहसान लेना चाहते ही नहीं, अपना हिसाब क्लियर रखना चाहते हैं, कई बार दोस्ती में भी वह किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं, अगर किसी दोस्त ने आज अपने ऊपर खर्चा करवा दिया तो कल हम खुद से ही कहेंगे कि चल आज मैं तुझे खर्चा करवाता हूं क्यों क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि हमें किसी का एहसान रखना ही नहीं चाहिए और यही साइकोलॉजी भी कहती है कि 90% से ज्यादा लोग एहसान रखते ही नहीं है,

Educated People talk Ownself

एक बुद्धिमान व्यक्ति कौन होता है ये आप अच्छे से जानते होंगे और नहीं जानते हैं, तो आप अभी जान लो Educated Person बहुत ही तीव्र होते हैं, अपनी बुद्धि से भी और हर चीज से हर चीज में पूरी जानकारी रखते हैं, यही साइकोलॉजी भी कहती है, कि बुद्धिमान व्यक्ति जो होता है वह सिर्फ खुद से मतलब रखता है, खुद से ही बातें करता है, बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा सोच समझकर बात करता है, और वह ज्यादा समय खुद के साथ ही बिताता है खुद से ही बातें करता है,

यही वजह है कि वह बुद्धिमान व्यक्ति कहलाता है, अपनी Field की जानकारी होती है उसके पास, किसी और चीज की जानकारी रखने की उसे जरूरत नहीं होती है,

Related Post:

Note: आपको 5 Psychological Facts जानकर कैसा लगा ये Comment Box में बताएं।