6 things which can change your life 95%,
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में आज का आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि आज मैं आपको ऐसी 6 चीजें बताऊंगा… जिनको आप अपनी जिंदगी में अपनालें तो आपकी Life 95% तक Change हो जाएगी, मैं तो इन सारी चीजों को आजमा चुका हूं, इसलिए मैं आपको यह सभी चीजें Suggest कर रहा हूं.. So You Have to try it.
इस दुनिया में लाखों लोग हैं, जो लोग सिर्फ कुछ ना कुछ पढ़ते हैं पर उन चीजों पर Action कभी नहीं लेते हैं पर अगर आप अभी Action नहीं लेंगे तो आपको बाद में बहुत परेशानी आएगी क्योंकि नॉलेज ही सब कुछ नहीं होता है, नॉलेज के साथ उसमें Action लेना भी जरूरी होता है क्योंकि नॉलेज को अगर हम कहीं Use ना करें तो वह वैसे ही व्यर्थ है इसलिए आप हमारे लेख से यह चीजें सीखे तो उन्हें Action में जरूर उतारे।
जीवन को Change करना कौन नहीं चाहता है, हर व्यक्ति चाहता है कि वह सफल हो पर हर व्यक्ति कि ये सिर्फ जरूरत ही बन के रह जाती है पर इस पर अमल कोई भी बहुत ही मुश्किल से कर पाता है,
आपको यह चीजे आपकी Life को 95% तक Change करने में बहुत ही बहुत मदद करेंगे इसलिए आप हमारे लेखों पर विश्वास रखें और उन्हें Action में लाकर अपनी जिंदगी को एक बेहतर ढंग से सुधारें।
सोचने की आदत सभी व्यक्तियों की होती है पर वह ये भूल जाता है कि उसे Action भी लेना है, सोच तो बहुत कुछ लेता है पर उसे लिखकर नहीं रख पाता है, जिससे वह एक समय के बाद भूल जाता है और Action लेने के मामले में हमेशा टालता रहता है जिससे उसका काम पूरा नहीं होता है और वह सिर्फ और सिर्फ सोचता है पर जिंदगी में कभी सफल नहीं हो पाता।
आपको अगर अपनी life को एक बेहतर ढंग से सुधारना है तो आपको ज्यादा सोचने से बेहतर कम सोच कर उसे एक अपने Action के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत करना होगा, और अपने एक अच्छे परिणाम के साथ अपनी जिंदगी का Next Step रखें, यही आपको अपनी मंजिल तक ले जाएंगे, यही Steps आपको गिरना गिरकर उठना सिखाएंगे क्योंकि सोचना और सोचने में ही प्रॉब्लम का Solution ढूंढना बहुत अलग बात है उसमें Solution मिल जाता है, पर Real Life से बहुत ही अलग है जो आपको समझना जरूरी है वह सिर्फ और सिर्फ आपके Action के जरिये ही आप समझ सकते हैं इसलिए अपनी सोच को Action में लाएं।
दोस्तों हम रोजाना बहुत कुछ करते हैं, कुछ ऐसे काम करते हैं जो जरूरी नहीं होते हैं, और कुछ ऐसे काम करते हैं जो बहुत जरूरी होते हैं पर उनमें फालतू के काम करने की संख्या ज्यादा ही होती है, और अपना समय बर्बाद करने की संख्या भी बहुत ज्यादा होती है, कुछ ना मिला तो मोबाइल पर ही समय बर्बाद करते हैं, जो कि सही नहीं है…
आपको सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि आज मुझे कितनी जरूरी काम करने हैं और कितने कम जरूरी काम करने हैं, अगर आपको ये पता होगा तो आप अपने काम में 90% से ज्यादा Effort अपने सही कामों को दे पाएंगे।
Read More :-
आज के युवायों की ये जरूरत भी है इसलिए आप अपनी एक पूरी List बनाये कि आज मुझे ये काम करने हैं और उस list के हिसाब से आप अपना काम जारी करें वह आपके लिए सबसे ज्यादा काम दायक होगा वही जरूरी भी है इसलिए अपनी “DAILY TO DO LIST” जरूर बनाएं
रोजाना किताबें पढ़ने की सलाह हर कोई देता है, और लोग पढ़ते भी हैं, और लोगों के पढ़ने से उन्हें ज्ञान भी अटूट मिलता है वह ज्ञान की आपको भी जरूरत है, पर आप किताब पढ़ते नहीं है आपको आदत नहीं है अगर आप आज से ही शुरु कर रहे हैं तो आप वह नहीं कर पाएंगे क्योंकि किताबों को पढ़ना और समझना और उनको समझ कर अपनी जिंदगी में उतारना इतना आसान नहीं है,
आप अगर अपनी किताबों को अच्छे से पढ़ते हैं तो आप और भी किताबें पढ़ सकते हैं और बहुत ही आसानी से इसलिए आप हर महीने कम से कम एक किताब तो जरूर पढ़ें जो आपको एक अच्छा Reader बनाएं और एक ऐसा ज्ञान दें कि जो आपके जीवन में भी काम आए Books पढ़ना बहुत जरूरी होता है इसलिए आप अगर नहीं भी पढ़ते हो तो आप अभी से पढ़ना शुरू कर दें क्युकी ये आपके रोजाना की जिंदगी में बहुत काम आएँगी और आपकी जो Thinking Ability है उसको भी बहुत ही अच्छे से Improve करेंगी।
हमें क्या रहता है कि हम अपने काम के प्रति ही Loyal नहीं रह पाते हैं, क्योंकि हम अपने काम को इतनी Importance देना भूल जाते हैं हमें लगता है कि बाकी की जिंदगी को जीना, खेलना-कूदना, मौज-मस्ती करना वह भी जरूरी है, पर वह इतनी जरूरी नहीं है क्योंकि आप अपनी मंजिल पर अभी तक पहुंचे नहीं है आगे आपने कुछ हासिल नहीं किया है आप अगर अभी मौज-मस्ती कर लोगे, समय बर्बाद करोगे।
अभी अपने काम को Importance नहीं दोगे तो कल आपको इसका हर्जाना भुगतना ही पड़ेगा जो आपकी जिंदगी से रोज-रोज कटेगा, अभी और तब आप कुछ कर भी नहीं पाओगे अभी आपके पास मौका है, तो आप क्यों इसका फायदा नहीं उठा रहे हो,
आपको जरूर उठाना चाहिए अगर हम आज फायदा उठाएंगे समय का और अपने काम को पूरी लगन से पूरी ईमानदारी से करेंगे तो यह हमें 100% Result भी देंगे और हमारे आने वाली फ्यूचर लाइफ को भी बहुत ही अच्छे ढंग से सुधार देंगी इसलिए आप अपने काम के प्रति ईमानदार रहो
कि आपको बाकी की जिंदगी से मतलब नहीं है। दुनिया से कोई मतलब नहीं सब त्याग दो बस एक समय Fix कर लो इस समय तक मुझे ये करना है बस Lifeआपकी से ज्यादा बही सफल हो जाएगी आदि आप खुद कर ही लोगे.. Am i Right??
हम पता ऐसे लोग हैं, जिन्हें अपने Comfort Zone की इतनी आदत पड़ जाती है कि उन्हें फालतू का Struggle फालतू का ही लगता है, Struggle पता कभी फालतू नहीं होता है, उस आपके Struggle से आपकी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा इतना सफल हो जाएगा, जिसकी आपने अपेक्षा भी नहीं की होगी, हमारा Comfort Zone हमें धीरे-धीरे खाता है,
हमें घूमने-फिरने आदि जैसी आदतों का आदि बना देता है, रात देर तक बात करने की पर लोग अपनी Mental Abiity को समझते नहीं है और आप अपनी इसी Mental Ability से भटक जाते हैं, अपने Comfort Zone को अपना ही आदी बना लेते हैं जो कि सही नहीं है जो कि मैं भी सही नहीं मानता और मैं अपने Comfort Zone से जितना हो सके उतना दूर रहने की कोशिश करता हूं, ताकि मेरी लाइफ और भी बेहतर बन सके और आपको भी अपने Comfort Zone से बाहर निकलकर इस जिंदगी को एक बेहतर ढंग से बदलने की शुरुआत करनी चाहिए।।
हम पता है ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के कामों में पढ़-पढ़ कर अपना समय बर्बाद करते हैं और उनको कॉपी करके अपना काम करते हैं और अपने काम को अपनी लिए Loyal नहीं रख पाते, और उसमें हम Fail हो जाते हैं पर Fail होने का सबसे बड़ा कारण पता क्या है? कि हम खुद को ही नहीं समझ पाते, कि मुझे करना क्या है? मैं कर क्या रहा हूं? क्या मेरा फ्यूचर है? क्या मेरा पैशन है? क्या मेरे परिवार वाले चाहते हैं? हम कुछ नहीं समझ पाते है।
Read More :-
हमें तो सिर्फ किसी ने बता दिया कि ये कर लो, किसी ने कोई सलाह दे दी बस कर लिया और उसमें फेल हुआ लोगों ने ताने दिए, रिश्तेदारों ने सुनाया, आपने बुरा Feel किया पर कोई फायदा नहीं क्योंकि हम खुद को नहीं समझ रहे हैं तो हम अपने Future को, Career को कैसे सही कर पाएंगे इसलिए दोस्तों आप पहले खुद को समझो फिर अपने Career और Future पर बेहतर तरीके से ध्यान देना पूरी जिंदगी पड़ी है, इसलिए आप लोगों की बातों में मत सुनो, खुद को एक ऐसी जगह बंद कर लो जंहा कोई तुम्हारे पास ना हो और खुद को समझो खुद को क्या करना है, वह जानो खुद को इतना काबिल बनाओ कि लोग देखते रह जाएं,
मैं यह नहीं कह रहा कि आप किसी से बात मत करो बस इतनी बात करो जितनी जरूरत है उससे ज्यादा नहीं आपको पता होना चाहिए कि मेरी लाइफ में क्या जरूरी है क्या नहीं बस…
जिंदगी के रोज-रोज के उतार-चढ़ाव से लोग परेशान होते हैं, पर अपनी जिंदगी में कुछ कर नहीं पाते यह हमारे New Generation की नई समस्या है, पर इसका बहुत ही कम लोग उदाहरण निकाल पाते हैं, और कई लोग तो इतने बिगड़ जाते हैं कि अपनी लाइफ को ही खराब कर लेते हैं किसी लड़की के चक्कर में ही अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लिया या किसी और वजह से पर ये सब सही नहीं है यह मैं भी जानता हूं आप भी जानते हैं पर फिर भी लोग करते हैं क्यों क्योंकि उनका Mind पर Control नहीं रहता है पर आप अगर यह बातें अपनाते हैं, तो आप खुद पर भी Control कर पाएंगे और अपनी लाइफ को भी एक बेहतर नजरिए से जी पाएंगे मेरे कुछ बतायें हुए चीजें आपको change कर देंगी।
मैं गारंटी लेता हूँ क्योंकि अगर आप अपनी लाइफ में कुछ अपनाते हैं कुछ चीज लाते हैं तो आपको एक बेहतर जीवन की तरफ चलते है, इसलिए आप इन्हे जरूर अपनाएं और खुद में एक बेहतर सुधार करें।
Read More Posts :-
Note:- आपको हमारा ये “6 Things which can change your life 95%” कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..