The 5 P’s to get Success – 5 P’s सफलता पाने के लिए ।
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के लेख को पड़ने के लिए ये लेख आपको सफलता (Success) के बेहद ही समीप ले जायेगा सिर्फ आप इन कुछ टिप्स को अपना ले आपको जिंदगी में सफल होने से कोई रोक नहीं पायेगा।
इस दुनिया में सबके कुछ न कुछ सपने होते है, सबकी कोई न कोई चाहत होती है, वैसे ही आपकी भी होगी जिंदगी में कुछ बड़ा करने की अपनी जिंदगी को खुल के जीने की और ये तभी होगा, जब आपके सपने सच होंगे,
आप जब एक काबिल और सफल व्यक्ति बनोगे, उसके लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, पर अगर आप इन टिप्स को अपनाओगे इन्हे ध्यान में रख कर चलोगे, तो आप सफलता (Success) तक जाने में जरूर सक्षम हो पाओगे।
The 5 P’s to get Success – 5 P’s सफलता पाने के लिए ।
Passion
आपको अपनी जिंदगी में जिस काम को करने में ज्यादा मजा आता है को करने में बिलकुल भी बोर Feel न होता हो वह आपका पैशन Passion होता है..
आप अगर अपने पैशन (Passion) को फॉलो (Follow) के उसमे अपना 100% बेस्ट (Best) देकर उसे अपना व्यवसाय (Profession) बना लेंगे तो आपको उस काम में भी मजा आपयेगा और उसमे आपकी ग्रोथ (Growth) भी निश्चित रहेगी।
आपको सिर्फ जरुरत अपना पैशन (Passion) खोजने की, हर व्यक्ति में कुछ न कुछ खाश रहता है, आपको जरुरत है सिर्फ अपने अंदर झांककर उस काबिलियत को देखने की,
आप खुद में खोजे की आपमें क्या काबिलियत है, क्या खास है आपमें, जो औरों में नहीं है आप जिस दिन उसे पहचान कर उसमे मेहनत करना शुरू कर दोगे, उस दिन से सफलता (Success)आपकी देहलीज पर होगी।
Patience
आपकी जिंदगी आपके भरोसे रहती है की आप कुछ करे ताकि ये बेहतर बने, पर आप किसी काम को कुछ समय तक करते है और हार मान कर उसे छोड़ देते है,
अभी भी लाखो लोग यही कर रहे होंगे, पर ये सही नहीं है इसमें हमे धैर्य (Patience) रखने की जरुरत होती है, आप मेहनत करो उस काम में अपना समय दो पर उसमे धैर्य (Patience) भी रखिये आपकी मेहनत का फल एक न एक दिन मिल ही जायेगा, आपको अपना 100% देने की जरुरत है और लगातार काम करते जाये आपको सफलता (Success) जरूर मिलेंगे।
अगर आप उस हारकर छोड़ दोगे तो आपकी मेहनत भी बर्बाद जाती है और आपको Result मिलने की संभावना भी ख़तम हो जाती है इसलिए सफलता (Success)का मूल मंत्र यही है की आप अपना काम करते जाएँ फल की चिंता मत करें।
Persistence
जिंदगी में Persistence (अडिक) का होना भी अधिक महत्वपूर्ण है, आपको एक लक्ष्य के प्रति अडिक होना बहुत जरुरी है एक यही है जो आपको एक जिद्दी व्यक्ति बना देता है,
ये Persistence आपमें होगी तो आप हर उस काम को एक चैलेंज (Challenge) के रूप में लोगे तो वो काम जरूर पूरा होगा, Persistence आपकी जिंदगी में सफलता (Success) पाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है,
आपको अगर सफल व्यक्ति बनना है तो आपको इस टिप को जरूर अपनाना चाहिए ताकि काम के प्रति आप Serious रहे..
Purpose
आपकी जिंदगी का एक उद्देश्य (Purpose) होना चाहिए और अगर आपकी जिंदगी का कोई उद्देश्य (Purpose) नहीं है तो आप एक साधारण व्यक्ति ही कहलाओगे, आपको क्युकी पता होना चाहिए की आपके जीवन का उद्देश्य क्या है??
हर एक सफल व्यक्ति को पता होता है की उसे अपनी जिंदगी में सफलता (Success) क्यों चाहिए ??
जब तक आपको पता नहीं होगा की आपको ये सफलता (Success) क्यों चाहिए तो उसके मिलने पर आप उस सफलता (Success) क्या करोगे,
कुछ लोग अपनी family के लिए, कुछ लोग अपने प्यार के लिए, कुछ लोग समाज की बजह से सफल बनना उनकी मज़बूरी बन जाती है वैसे ही आपका भी कोई एक अडिक उद्देश्य (Purpose) होना चाहिए।।
Perception
जिंदगी में सफलता (Success) ऐसे ही नहीं मिलती इसके लिए आपको काफी सारे कामों को अनुभव (Perception) भी आपको होना चाहिए अगर आपके पास किसी भी काम का अनुभव नहीं होगा,
आप अपनी सफलता में बहुत सारी परेशानियों का सामना करेंगे जो की आपको Failure का मैडल (Medal) भी पहना सकती है,
इसलिए इन सब से बच के रहना और ये तभी होगा, जब आप इस अनुभव (Perception) को अपना कर, अपनी जिंदगी के हर एक काम से अनुभव ले और आगे बढ़ते जाएँ।।
कैसे कह दूँ की तक गया हूँ मैं, न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं…
Related Post:
- Jaguar Car Story जानिए –
- Starbucks Success Story in Hindi जानिए –
- 10 Tips to get Success in Hindi जानिए –
- Zomato Food Chain Success Story in Hindi जानिए –
- Subway Story in Hindi जानिए –
- Naukri.com Success Story in Hindi जानिए –
- Yash Gowda Story in Hindi जानिए –
- Ratan Tata Success Story in Hindi जानिए –
- MDH Masala Owner Story in Hindi जानिए –
- ऐसी ही Tips के बारे में और पढ़ें।।
Note: आपको ये 5 P’s to get Success के आर्टिकल को पढ़कर कैसा लगा ये हमे Comment Section में जरूर बताएं।।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..