Civil Engineering Course Kya Hai.
हेलो दोस्तों एक बार फिर स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में आज के लेख में हम आपको बताएंगे सिविल इंजीनियर कोर्स करना चाहिए या नहीं और सिविल इंजीनियर क्या होता है वैसे कई लोगों का सपना होता है कि वह सिविल इंजीनियर बने सिविल इंजीनियर बिल्डिंग डिजाइनिंग, हाउस डिजाइनिंग, बिल्डिंग बनने के काम को Maintain करना, Engineering Course क्या हैं, इसको कैसे कर सकतें हैं?
Civil Engineering Course के बारे में Full Detailed Information in Hindi. मजदूरो को काम सौंपना और उन्हें अच्छे से गाइड करना ए काम सिविल इंजीनियर ही करता है और इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे साथ आखिर तक जुड़े रहे,
हम आपको बताएंगे कि सिविल इंजीनियर क्या है? इसको कैसे करते हैं? सिविल इंजीनियर कैसे बन सकते हैं? सिविल इंजीनियर के लिए क्या योग्यताएं होनी जरूरी है? इसके एडमिशन का प्रोसेस क्या होगा? इसका हमारा फ्यूचर कैसा होगा? इसको करने में हमारा कितना खर्चा आएगा? और इस कोर्स को करके हम कितना कमा सकते हैं? और साथ ही हम आपको टॉप कॉलेजेस भी बताएंगे जो आपको जानकर बहुत पसंद बहुत अच्छा लगेगा इसलिए आखिर तक जुड़े रहे हैं चलिए शुरू करते हैं…
Civil Engineer Course व Degree Kya Hoti Hai…
Civil Engineer क्या है और कैसे बने ?
Civil Engineering Degree एक प्रोफेशनल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स है Civil Engineer रोड डिजाइन, बिल्डिंग डिजाइन, हाउस कंस्ट्रक्शन, डैम इत्यादि घर के डिजाइन को देखना, डिज़ाइन कैसी लगेगी, Building में क्या Materials उपयोग किए जा रहे हैं, Labour बराबर काम कर रहे हैं, या नहीं, Workers को काम देना इत्यादि, और भी कई काम ये Civil Engineers ही संभालते हैं, Civil Engineer का दिमाग Creative होता है,
अलग-अलग प्रकार के Design देख कर काम करते हैं, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती है कितना दिमाग लगाना पड़ता है,
लेकिन एक बात आपको बता दें की आप कोई भी Career Option चुने उसे Seriously होकर पढ़ाई करें, Civil Engineering Course भी उसी के जैसा है अगर आप अच्छी तरह से पढ़ोगे, कड़ी मेहनत करेंगे तभी आप Civil Engineering के क्षेत्र में जा पाओगे बरना Civil Engineering की छोटी सी एक नौकरी के लिए तरस जाओगे, इसलिए इस कोर्स को मजाक में बिल्कुल मत करिएगा।
Civil Engineer Course Duration कोर्स समय काल ?
अब बात करें कि एक Civil Engineer कैसे बने, आप Civil Engineer 10th के बाद 3 साल के कोर्स को करके आप जूनियर लेवल पर Civil Engineer बन सकते हैं, या फिर आप 12th के बाद करीब 4 साल का कोर्स करके आप Senior Level पर Civil Engineer बन सकते हैं, इसके बाद अगर आप चाहें तो Post Graduation भी कर सकते हैं,
Civil Engineering Course (Eligiblities) योग्यताएं क्या हैं ?
- आपको Civil Engineer के लिए 12th में Maths, Physic, Chemistry से 60% मार्क्स से पास होना जरूरी है।
- Civil Engineering के Course के लिए आप कोई Entrance Exam क्लियर करते हैं, जैसे IIT, JEE, AIEEE इत्यादि तो आपको इन Entrance Exam में 60% से पास होना जरूरी है।
- Junior Civil Engineer Course के लिए आपको केवल 10th पास होना जरूरी है।
- Civil Engineering के Course को करने के लिए आपके पास Patience, Hard Work, Creative Mindset, Sincerity and Seriousness होना जरूरी है और सबसे जरूरी अपने काम के प्रति लगन होनी ही चाहिए तभी आप एक Civil Engineer के रूप में काम कर पाओगे।
Civil Engineering College में Admission Process क्या है ?
सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) का Admission Process एक दम आसान है, आप 12th पास करने के बाद Entrance Exam को Crack करके Civil Engineer के College में Admission लेके अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
Junior Civil Engineer के लिए आप 10th pass करने के बाद सीधे College में Admission ले कर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
Civil Engineer का Future क्या होगा ?
कभी सपने छोटे बड़े नहीं होते हैं, लोगों की सोच छोटी बड़ी होती है, अगर किसी काम को दिल से और पूरी लगन से किया जाए, तो आप उस में महारत हासिल कर सकते हैं, ऐसा ही Civil Engineering Course में हैं इसमें आप का Future Secure रहेगा।
इसमें आप ₹4 लाख /प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं, और फिर आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप अपने काम में कितने अच्छे हैं, और आपके काम से ही आपका Future निर्भर करेगा इसलिए अपने काम में मजबूती बनाना Future अपने आप Secure हो होगा, कई लोगो का सवाल होता है, क्या Civil Engineer का Future Secure है कि नहीं, जी हां Civil Engineer का Future Secure है पर वह Secure तभी रहेगा, जब आप अपने काम के प्रति आपकी सच्ची लगन रहेगी।
Civil Engineer बनने में कितना खर्चा आएगा ?
काफी लोगों का सवाल रहता है, कि Civil Engineering कोर्स करने में कितना खर्चा होगा, इसी सवाल के जवाब को हम आपके लिए लाए हैं, वैसे तो Civil Engineering Course का खर्चा इस बात पर निर्भर करता है, कि आप Private College में Admission ले रहे हो, या Government College में Admission ले रहे हो, आप किस College में Admission ले रहे हो, आपके किस शहर के College में Admission ले रहे हो,
आपको Civil Engineering में कम से कम ₹1 लाख सालाना खर्चा हो सकता है, इससे भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि इसका कोई Fix नहीं रहता है, यह आप पर निर्भर करता है, और आप ये College Fees, Admission Fees इत्यादि जानने के लिए आप जिस College में Admission ले रहे हैं, वहां से Enquiry के रूप में जान सकते हैं।
Civil Engineering के Top Colleges in India…
- Manipal Institute of Technology, Manipal
- College of Engineering, Pune
- SRM Institute of Science and Technology, Chennai
- Vellore Institute of Technology, Vellore
- RV College of Engineering, Bangalore
- Read More
Read More Post:
- MBBS Degree क्या है जानिए…
- JEE Exam क्या होते हैं जानिए…
- CA कैसे बनें जानिए…
- NEET Exam क्या होते है जानिए…
- MBA Course क्या होता है…
- MC Donald Fast Food Success Story जानिए –
- Apple Company Success Story जानिए –
- MDH Masala Success Story in Hindi जानिए –
- AB de Villers Success Story in Hindi जानिए –
- Civil Engineering Course के बारे में अधिक जानकारी पाएं…
- Read More
Note: आपको हमारी Civil Engineering Course व Degree के बारे में जानकारी कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..